फोटोः Oneindia Hindi
भूख और कुपोषण की समस्या में अपने पड़ोसी देशों से पिछड़ा भारत
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 के रिपोर्ट के अनुसार भूख और कुपोषण की समस्या में 116 देशों की सूची में भारत अभी 101वें स्थान पर आ गया है। इसी इंडेक्स की 2020 की रिपोर्ट के अनुसार भारत 94वें स्थान पर था। वहीं 2021 की रिपोर्ट में पाकिस्तान 92वें स्थान पर और नेपाल और बांग्लादेश 76वें स्थान पर आ गया है, जो भारत से काफी आगे है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स संस्था खाने का माध्यम और मात्रा को दर्शाती है।
Tags: Hunger, malnutrition, National, World
Courtesy: News Nation TV