फोटो: India TV News
राज्य में वर्तमान सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे सचिन पायलट
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर "वसुंधरा घोटाले" के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। सचिन पायलट ने घोषणा करते हुए कहा कि वह अप्रैल 11 को पिछली भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार पर राज्य में वर्तमान सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे। सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि वह चाहते हैं कि जनता को यह न लगे कि मौजूदा सरकार अपने वादे पूरे… read-more
Tags: Rajasthan, Sachin Pilot, gehlots, Hunger Strike
Courtesy: Latestly News
फोटो: Twitter
कविता के साथ आज भूख हड़ताल में भाग लेंगे 18 राजनीतिक दल: दिल्ली
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने गुरुवार (9 मार्च) को कहा कि आज राष्ट्रीय राजधानी में भूख हड़ताल की जाएगी और 18 राजनीतिक दलों ने कहा है कि वे विरोध में भाग लेंगे। संसद के चालू सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने के लिए शुरू किया गया। बीआरएस नेता ने यह भी कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सामना करेंगी क्योंकि उन्होंने… read-more
Tags: womens reservation bill, brs leader, K Kavitha, Hunger Strike
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: The Indian Express
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अन्ना हजारे ने टाला अनशन
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अपने अनशन को स्थगित कर दिया है। अन्ना हजारे फरवरी 14 से सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ प्रस्तावित भूख हड़ताल को सरकार से जवाब मिलने के बाद टाल दिया है। अन्ना सरकार द्वारा दुकानों और सुपरस्टोर में शराब बेचने के फैसले के खिलाफ अनशन करने का फैसला किया था। सरकार ने आश्वासन दिया का नीति लागू करने से पहले लोगों का भी मत लिया जाएगा।
Tags: Anna Hazare, Hunger Strike, Maharashtra Government
Courtesy: India TV
फोटो: The Wire
सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर्स पर शराब की बिक्री के खिलाफ फरवरी 14 से अनिश्चितकालीन अनशन पर जायेंगे अन्ना हज़ारे
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने फरवरी 9 को घोषणा करते हुए कहा कि, वह सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर्स पर शराब की बिक्री की अनुमति देने वाली अपनी नीति को लेकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाएंगे। हजारे ने फरवरी पांच को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र भेजकर सरकार की आबकारी नीति को वापस लेने का आग्रह किया था।
Tags: Anna Hazare, Hunger Strike, wine at supermarkets policy
Courtesy: Enavabharat
फ़ोटो: Getty Images
स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए आमरण अनशन करेंगे अन्ना हज़ारे
प्रख्यात आंदोलनकारी अन्ना हज़ारे ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने के लिए जनवरी 30 से आमरण अनशन करने का फैसला किया है। अन्ना का यह आमरण अनशन उन्हीं के पैतृक गांव रालेगण सिद्धि के यादव बाबा मंदिर में होगा और केंद्र की मोदी सरकार उनका आमरण अनशन रोकने की कवायद में भी लग गई है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अन्ना हजारे को मनाने जनवरी 29 को रालेगण सिद्धि पहुंचेंगे। वहीं, इससे पहले भी भाजपा के कई नेता उन्हें मनाने… read-more
Tags: Anna Hazare, Hunger Strike, Modi Government, Kailash chaudhary
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Getty images
धरना स्थलों पर एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे किसान, केंद्र को देंगे चेतावनी
कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है व एक के बाद एक घटनाक्रम बढ़ते ही जा रहे है। पहले किसान संगठन अनशन, भारत बंद, विरोध प्रदर्शन व अन्य पैंतरे आज़मा चुके है और अब उन्होंने एक दिवसीय भूख हड़ताल करने का भी फैसला लिया है। किसान संगठनों ने एलान किया है कि वे धरना स्थल पर दिसम्बर 21 के दिन एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे व केंद्र को समाधान के लिए चेतावनी भी देंगे।
Tags: Farmer's Bill, Farmers' Protest, Hunger Strike
Courtesy: Aajtak news
फोटोः Business Standard
आज से और तेज़ होगा किसान आंदोलन, होगी भूख हड़ताल और रास्ते जाम
नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानो ने अब आंदोलन को और तेज़ करने का फैसला ले लिया है। इसी मुहीम के तहत यह निर्णय लिया गया है कि दिसंबर 12 को जयपुर-दिल्ली हाइवे को रोकने के बाद किसान यूनियनों के नेता दिसंबर 14 को भूख हड़ताल पर बैठेंगे और कई जगह धरने दिए जायेंगे। जो किसान इन धरनो का हिस्सा नहीं बनेंगे वे दिल्ली को कूच करेंगे। किसानो के लिए दिसंबर 12 को देश के कई हिस्सों में टोल प्लाजा भी फ्री कर दिए गए थे।
Tags: Punjab Farmers, Hunger Strike, Farmers' Protest
Courtesy: LIVEHINDUSTAN