Hudroge fuel bus

फोटो: Clean Technica

Sentient Labs ने भारत मे पेश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस

भारत मे इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग जोरों पर है। इन्ही मांगों के बीच Sentient Labs ने भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस को पेश किया है। यह बस 30 किलोग्राम हाइड्रोजन का उपयोग कर 450 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। ईंधन सेल हाइड्रोजन और हवा का इस्तेमाल करती है, जिससे बिजली पैदा होती है और इससे बस चलती है। यह बस पर्यावरण का सबसे अनुकूल वाहन है।

 

शुक्र, 17 दिसम्बर 2021 - 03:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Sentient labs, India, Hydrogen fuel cell, Bus

Courtesy: Amar Ujala

Hydrogen Car

फोटो: Lens News

वर्ष 2030 से सड़कों पर चलेंगी हाइड्रोजन ईंधन वाली गाड़ियां

वर्ष 2030 से देश और दुनिया के सड़कों पर पेट्रोल-डीजल के अलावा हाइड्रोजन ईंधन वाले बस, ट्रक एवं गाड़ियां चलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। दुनिया में हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली गाड़ियों का सफल परीक्षण हो गया है। इसके साथ ही कई कंपनियां ऐसी गाड़ियां बनाने की कोशिश कर रही है जो हाइड्रोजन ईंधन से चलेगी। हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मिश्रण से पैदा होने वाली बिजली से चलने वाला इंजन 1841 में ही शुरू हुआ था। 

गुरु, 21 अक्टूबर 2021 - 08:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: science news, Hydrogen fuel cell, Cars, Automobile

Courtesy: News 18 hindi