XIaomi HyperCharge

फोटो: Naxon Tech

महज 8 मिनट में स्मार्टफोन फुल चार्ज करेगा Xiaomi का HyperCharge

टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi एक नई फास्ट चार्जिंग तकनीक HyperCharge लेकर आई है। यह HyperCharge 200W वायर्ड चार्जिंग तकनीक महज 8 मिनट में एक स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देता है। कंपनी ने 120W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी पेश किया है। इस तकनीक से स्मार्टफोन 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। बता दें, 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पिछले साल आयी 80W वायरलेस चार्जिंग का सक्सेसर है। जो Xiaomi Mi 11 Pro में दिया गया था।

सोम, 31 मई 2021 - 02:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Xiaomi, hypercharge, fast charging, Technology

Courtesy: Live Hindustan

Ola Electric Scooter

Drive Spark

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी जल्द लॉन्च होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के बाद जल्द ही उसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी उतारने वाली है। इसके लिए उसने तमिलनाडु में प्लांट लगाना भी शुरू कर दिया है। अनुमान है कि कंपनी अपना पहला स्कूटर जुलाई 2021 में उतार सकती है, जिसके लिए इसी वित्तीय वर्ष में काम शुरू किया जाएगा। कंपनी का पहला लक्ष्य भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने का होगा। ओला ने हाल ही में हाइपरचार्ज नेटवर्क की भी घोषणा की है।

बुध, 05 मई 2021 - 05:55 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Electric Vehicles, Electric Scooter, Ola, hypercharge

Courtesy: Drive Spark