फोटो: Cartoq
Hyundai कंपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार i10 कर सकती है लॉन्च
Hyundai कंपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार लाने पर काम शुरू कर चुकी है जो ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आ सके। ये इलेक्ट्रिक कार i10 हो सकती है। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 16 लाख रुपये हो सकती है। वर्तमान में टाटा मोटर्स की यहां छोटे ईवी बाजार पर मजबूत पकड़ है। इसके साथ ही एमजी की योजना 2023 में यहां एक अधिक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की है।
Tags: Hyundai, i10, TATA Motors, EV
Courtesy: News18
फोटो: Hyundai
हुंडई ने अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड i10 निओस एस्टा CNG का टॉप वैरिएंट किया लॉन्च
हुंडई ने अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड i10 निओस एस्टा CNG का टॉप वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.45 लाख रखी गई है। CNG के सभी वैरिएंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं। ये कार CNG के साथ 28km/kg का माइलेज देती है। इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल, रियर क्रोम गार्निश और रियर वॉशर और वाइपर जैसे फीचर मिलते हैं।
Tags: Hyundai, i10, NIOS, CNG, Projector
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: NewsBytes
Hyundai जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक Sedan कार Ioniq 6 करेगी लान्च
Hyundai जल्द ही अपनी धमाकेदार इलेक्ट्रिक Sedan कार Ioniq 6 लान्च करने वाली है। Ioniq Hyundai की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। Ionic इलेक्ट्रिक Sedan कार दमदार 77.4 kWh लीथियम ऑयन बैटरी पैक के साथ आ सकती है। रेंज की बात करें तो कंपनी करीब 600 से 700 किमी की रेंज के दावा करेगी। कार की कीमत 40 लाख रुपये के आसपास होगी।
Tags: Hyundai, electric, sedan, Ioniq, EV
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Indian Auto Blog
जर्मन अधिकारियों ने हुंडई और किआ कंपनियों पर की छापेमारी, डिफीट डिवाइस लगाने का आरोप
जर्मन अधिकारियों ने हुंडई और किआ कंपनियों पर छापेमारी की है। उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 2.10 लाख से ज्यादा डीजल गाड़ियों में डिफिट उपकरणों का इस्तेमाल किया है, जिससे इनके कारों द्वारा निकले गए हानिकारक गैसों के स्तरों को छुपाया जा सकता है। डीफीट डिवाइस ऐसे सिस्टम होते हैं जो वाहन के उत्सर्जन स्तर को बदल सकते हैं। छापेमारी के बाद ह्यूंदै मोटर के शेयरों में 5 प्रतिशत और किआ के शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है।
Tags: Germany, auto, Hyundai, Kia, Motor
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Cartoys
हुंडई वैश्विक बाजार में जल्द लॉन्च करेगी Creta N-Line
हुंडई ने लोकप्रिय 'एन लाइन' क्रेटा का एक टीज़र जारी किया है। क्रेटा एन लाइन एसयूवी को शुरू में अन्य देशों में रोल आउट करने से पहले दक्षिण अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। एन लाइन' लोगो कार के विभिन्न बॉडी पार्ट्स जैसे सीट, गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील पर देखा जाएगा। ह्युंडई बेहतर स्टीयरिंग फीडबैक के लिए सस्पेंशन सेट-अप में बदलाव कर सकती है। क्रेटा के भारत में लॉन्च की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
Tags: Hyundai, Creta, SUV, Launch
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Carwale
Hindi की इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को भारत में किया जाएगा एसेम्बल
Hyundai Motor कुछ महीनों के भीतर ही अपनी-अपनी फ्लैगशिप EVs लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। Hyundai Motor भारत में Hyundai Ioniq 5 को एसेंबल करने की योजना बना रही है। CBU और CKD किट के बीच बड़े सीमा शुल्क Hyundai Ioniq 5 और आयातित इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बीच एक बड़ा मूल्य अंतर पैदा कर देगी। जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।
Tags: Hyundai, Ioniq, CBU, CKD, EV
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Youtube
हादसे में अगर एयरबैग काम नहीं करेगा,तो कंपनी को देना होगा हर्जाना : सुप्रीम कोर्ट
भारत के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने वाहनों में दुर्घटना से बचने हेतु लगने वाले एयरबैग की लेकर बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है की अगर किसी हादसे में एयरबैग नहीं खुलता है तो कंपनी को पीड़ित को हर्जाना चुकाना होगा। इस फैसला कोर्ट ने हुंडई कार मेकर को एक मामले में हर्जाना देने का आदेश देते हुए दिया है जिसमें शैलेंद्र भटनागर नमक पीड़ित की कार का एयरबैग हादसे के वक्त नहीं खुला था।
Tags: Supreme Court, airbag, Hyundai
Courtesy: Tv9hindi
फोटो: The Financial Express
Tata Moters ने जनवरी में कार बिक्री मामले में सबको किया टाटा
Tata Moters ने जनवरी में बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। Tata ने Hyundai को पीछे छोड़ते हुए 40,777 कार बेची हैं। Tata ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कुल 2,892 यूनिट बेची हैं। Tata की साल दर साल वाहन बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं Tata ने जनवरी 2022 में अपनी दो सीएनजी कार Tiago और Tigor लॉन्च की थी। उनकी भी 3,000 यूनिट Tata ने बेच दी हैं।
Tags: TATA MOTORS INDIA, Hyundai, Car sales, India
Courtesy: Zee News
फोटो: Navbharat Times
2021 में इंडिया में सबसे ज्यादा Google की गई Hyundai की कार
ऑस्ट्रेलिया की "कंपेयर द मार्केट" ने एक रिपोर्ट में दुनिया की सर्वाधिक सर्च की जाने वाली कारों की लिस्ट निकाली है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों ने वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा Maruti या TATA नहीं बल्कि Hyundai की कारों को पसंद किया है। Hyundai Creta और Hyundai Venue जैसे मॉडल कई महीनों की वेटिंग के बावजूद पसंद और सर्च किए जा रहे है। वहीं दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली ऑटो कंपनी Toyota ने अपनी जगह बनाई है।
Tags: Google, Google search, Cars, Hyundai
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Jansatta
महज़ 1.8 लाख रुपये में मिल सकती है Hyundai Eon!
पुरानी कार बेचने वाली कंपनी CARS 24 अपनी वेबसाइट पर सेकेंड-हैंड 2012 मॅाडल Hyundai Eon कार 1.8 लाख रुपये की कीमत में बेच रही है। असल में यह कार ₹3.32 लाख की शुरुआती कीमत से टॉप मॉडल में ₹4.86 लाख तक की आती है। अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस पर नज़र कर सकते हैं, पसंद न आने पर 7 दिन में मनी बैक गारंटी भी है।
Tags: Hyundai, Cars, vehicle sale
Courtesy: Jansatta News