Hyundai

फोटो: Ecomento

2028 तक छह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी Hyundai

Hyundai ने देश में 2028 तक छह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का फैसला लिया है। इसके लिए कंपनी ने एक विशेष G-EMP मॉड्यूलर तैयार किया है। कंपनी की सभी गाड़ियां अलग-अलग डिजाइन की होंगी। इन गाड़ियों में लगने वाले अधिकतर हिस्से स्वदेशी होंगे। इसी के साथ कंपनी देश में अपने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी विकसित करेगी। पर्यावरण समाबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहनों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 

गुरु, 09 दिसम्बर 2021 - 05:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Hyundai Motors India, Electric Vehicles, Automobile

Courtesy: Aaj Tak News

Hyundai Alcazar

फोटो: India Car News

बेहतरीन अपडेट्स के साथ भारत में लांच हुई हुंडई अल्काजार

हुंडई अल्काजार को 16.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है। एसयूवी क्रेटा से प्रेरित इस कार को कई बेहतरीन अपडेट्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक और 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं। 

शुक्र, 18 जून 2021 - 02:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Hyundai Alcazar, Hyundai Motors India, new launch, Automobile

Courtesy: Drivespark

Hyundai Creta

फोटो: Yahoo India

जल्द पेश हो सकता है Hyundai Creta का अपडेटेड वर्जन

भारत में जल्द ही Hyundai Creta का नया वेरियंट SX Executive लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस नई कार को दो 1.5 पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश करेगी। पेट्रोल वेरियंट की कीमत 13.15 लाख रुपये है और डीजल वेरियंट की कीमत 14.15 लाख रुपये तय की गई है। दोनों ही वेरियंट 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इस वेरिएंट में  ब्लूटूथ माइक और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स ही मिलेंगे। 

शनि, 12 जून 2021 - 06:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Hyundai Motors India, Hyundai Creta, Hyundai, new car

Courtesy: Live Hindustan

Hyundai Mobile Chikitsa Van

फोटो: Financial Express

हर दिन सैकड़ों लोगों का इलाज कर रही हुंडई की 'मोबाइल चिकित्सा वैन'

हुंडई मोटर्स इंडिया अपनी सामाजिक पहल ‘मोबाइल चिकित्सा वैन’ के जरिए भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क प्रारंभिक चिकित्सा उपलब्ध करा रही है। इस अभियान को ‘स्पर्श संजीवनी’ का नाम दिया गया है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन सौ लोगों का इलाज किया जाता है तथा गंभीर बीमारी वाले लोगों को नजदीकी अस्पताल भी रेफर करती है। इससे पहले हुंडई मोटर्स इंडिया ने तमिलनाडु सरकार को दस करोड़ रुपये के साथ कई अन्य चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध करवाएं थे। 

शनि, 29 मई 2021 - 03:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Hyundai, Hyundai Motors India, Automobile, Health

Courtesy: Drive Spark