फोटो: Autocar India
Hyundai की दमदार Hyundai Alcazar से जून 18 को उठेगा पर्दा
Hyundai की नई एसयूवी कार Alcazar जल्द लॉन्च होने वाली है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक जून 18 को कार लॉन्च कर दी जाएगी। इस 7-सीटर एसयूवी कार को 25,000 रुपये का अमाउंट जमा करके बुक किया जा सकेगा। कार 2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन वेरियंट के साथ आएगी। नई एसयूवी कार में फ्रंट रो स्लाइडिंग सनवाइजर, रियर विंडो सनशेड, हुंडई ब्लू लिंक और बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
Tags: Hyundai Motors, Hyundai, new car, Alcazar
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: CARBUZZ
भारत में जल्द लॉंच होगा Hyundai का आई 20 एन लाइन मॉडल: रिपोर्ट
दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai जल्द ही एन लाइन परफार्मेंस ब्रांड को लॉंच करने वाली है। कम्पनी सब-ब्रांड को इस साल भारत में ला सकती है, जिसके तहत आई 20 एन लाइन मॉडल को लॉंच किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इसकी टेस्टिंग भी भारत मे शुरु हो गई है। एन लाइन में विशेष रूप से कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट शामिल हैं। वहीं एन रेंज में एयरो किट, अपग्रेडेड चेसिस, सस्पेंशन, ब्रेक और अन्य कंपोनेंट के साथ एक पावरफुल इंजन मिलता है।
Tags: Hyundai Motors, i20 third generation, Launching, New feature
Courtesy: Amarujala News
फोटो: GaadiWaadi.com
नई हुंडई क्रेटा की बॉडी रैप मॉडल की तस्वीरें हो रही सोशल मीडिया पर वायरल
नई हुंडई क्रेटा की हाल ही में मॉडिफाइड मॉडल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें कार के बाहरी पैनल में ग्रीन मॉन्स्टर बॉडी रैप करके उसका लुक पूरी तरह बदल दिया है। बॉडी रैप किसी भी वाहन को अलग लुक देने के लिए किया जाता है वहीं इसके ख़राब होने पर इसे आसानी से बदला भी जा सकता है। बॉडी रैप की कीमत इसकी क्वालिटी के अनुसार 30,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक हो सकती है।
Tags: Hyundai Creta, Hyundai Motors, Modifiing look, Body rap, Viral video
Courtesy: Drivespark News
फ़ोटो: Autocar India
हुंडई ने इलेक्ट्रिक एसयूवी Bayon का टीजर किया जारी
दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई ने Bayon SUV का टीजर जारी कर दिया है। Bayon को हुंडई की सबसे छोटी और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक एसयूवी माना जा रहा है। इसका नाम दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में बसे बेयोन शहर के नाम पर रखा गया है। SUV में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LEDs एंबियंट लाइटिंग के साथ 15-इंच स्टील व्हील दिए जा सकते हैं। कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के सपोर्ट के साथ… read-more
Tags: Hyundai Motors, Hyundai, SUV, Bayon SUV
Courtesy: ABP Live
फोटो: New Indian Express
पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में ऑटो सेक्टर की हो रही है ग्रोथ - 2021फरवरी सेल्स रिपोर्ट
लॉकडाउन के बाद लोगों द्वारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाए खुद के वाहन को प्राथमिकता देने की वजह से ऑटो इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गयी है। पैसेंजर वाहनों की बिक्री में सालाना 23% की ग्रोथ देखी गयी है, जिसमें लगभग 3.08 लाख पैसेंजर कार और एसयूवी फैक्ट्री से शोरूम आई है। पिछले महीने के रिकॉर्ड के मुताबिक मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1,64,469 कारें बेच कर 11.8% की बढ़त की और साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर्स ने कुल 61,800 कारें बेच 26.4% की… read-more
Tags: Growth Report, Passenger Vehicle, Maruti Suzuki, Hyundai Motors
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: CarWale
Hyundai कंपनी ने वेबसाइट से हटाया Creta Diesel E मॉडल
Hyundai कंपनी ने नई Creta यानी एसयूवी के डीजल E वेरिएंट (बेस मॉडल) को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। कंपनी ने इस मॉडल को वर्ष 2020 में मार्च महीने में ही Creta के EX, S, SX और SX (O) वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। बी=कंपनी की तरफ से जानकारी प्राप्त हुई थी कि, क्रेटा डीजल मॉडल की बेहद डिमांड है जिस वजह से इसके वेटिंग पीरियड को लगभग 10 महीनो के लिए बढ़ा दिया गया था। हालांकि, इस मॉडल का पेट्रोल वैरिएंट अभी भी कंपनी की वेबसाइट पर अवेलेबल है।
Tags: Creta, Hyundai, Creta Diesel E Variant, Hyundai Motors
Courtesy: Jagran News