Kerela Police seized two cars of identical numbers

फोटो: Cartoq

टैक्स से बचने के लिए किया स्कैम: दो कारों पर एक नंबर प्लेट का इस्तेमाल

केरल में टैक्स देने से बचने के लिए दो कारों पर एक ही नंबर प्लेट इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। कई ग्राहक पैसे बचाने और टैक्स देने से बचने के लिए ऐसा ही करते हैं। ऐसी ही एक घटना केरल की है। केची-धनुषकोडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित जांच के दौरान इंस्पेक्टर मुजीब के नेतृत्व में टीम ने समान पंजीकरण संख्या वाली कारों को मौके पर ही जब्त कर लिया।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 09:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Vehicle, Cars, Kerala Police, Vehicle Registration, Hyundai

Courtesy: Jagran

Hyundai Creta

फोटो: Yahoo India

जल्द पेश हो सकता है Hyundai Creta का अपडेटेड वर्जन

भारत में जल्द ही Hyundai Creta का नया वेरियंट SX Executive लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस नई कार को दो 1.5 पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश करेगी। पेट्रोल वेरियंट की कीमत 13.15 लाख रुपये है और डीजल वेरियंट की कीमत 14.15 लाख रुपये तय की गई है। दोनों ही वेरियंट 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इस वेरिएंट में  ब्लूटूथ माइक और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स ही मिलेंगे। 

शनि, 12 जून 2021 - 06:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Hyundai Motors India, Hyundai Creta, Hyundai, new car

Courtesy: Live Hindustan

Alcazar

फोटो: Autocar India

Hyundai की दमदार Hyundai Alcazar से जून 18 को उठेगा पर्दा

Hyundai की नई एसयूवी कार Alcazar जल्द लॉन्च होने वाली है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक जून 18 को कार लॉन्च कर दी जाएगी। इस 7-सीटर एसयूवी कार को 25,000 रुपये का अमाउंट जमा करके बुक किया जा सकेगा। कार 2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन वेरियंट के साथ आएगी। नई एसयूवी कार में फ्रंट रो स्लाइडिंग सनवाइजर, रियर विंडो सनशेड, हुंडई ब्लू लिंक और बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

गुरु, 10 जून 2021 - 07:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Hyundai Motors, Hyundai, new car, Alcazar

Courtesy: Live Hindustan

Hyundai Mobile Chikitsa Van

फोटो: Financial Express

हर दिन सैकड़ों लोगों का इलाज कर रही हुंडई की 'मोबाइल चिकित्सा वैन'

हुंडई मोटर्स इंडिया अपनी सामाजिक पहल ‘मोबाइल चिकित्सा वैन’ के जरिए भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क प्रारंभिक चिकित्सा उपलब्ध करा रही है। इस अभियान को ‘स्पर्श संजीवनी’ का नाम दिया गया है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन सौ लोगों का इलाज किया जाता है तथा गंभीर बीमारी वाले लोगों को नजदीकी अस्पताल भी रेफर करती है। इससे पहले हुंडई मोटर्स इंडिया ने तमिलनाडु सरकार को दस करोड़ रुपये के साथ कई अन्य चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध करवाएं थे। 

शनि, 29 मई 2021 - 03:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Hyundai, Hyundai Motors India, Automobile, Health

Courtesy: Drive Spark

best selling cars of April 2021

फोटो: ZigWheels

अप्रैल महीने की मोस्ट सेलिंग कार बनी वैगनआर, क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

अप्रैल महीने में सेलिंग 0.5% कम रहने के बाद भी मारुति की ऑल न्यू वैगनआर महीने की मोस्ट सेलिंग कार बनी। हुंडई की क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी। टॉप-10 में कार बेचने के मामले में मारुति और हुंडई का दबदबा बना हुआ है। टॉप-10 में  मारुति के 7 मॉडल और हुंडई के 3 मॉडल हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल महीने में गाड़ियों की बिक्री में 10.64% की गिरावट हुई और 34,097 कारें कम बिकी।

गुरु, 06 मई 2021 - 09:45 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Hyundai, Creta, Maruti, SUV, Cars

Courtesy: Dainik Bhaskar

Hyundai I 20

फ़ोटो: Carwale

ह्युंडई ने अपनी हैचबैक कार आई20 कि बढ़ाई कीमत

कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे चर्चित हैचबैक कार आई20 थर्ड जनरेशन के दामों में बढ़ोतरी की है। 2020 में लॉन्च हुई थर्ड जेनेरेशन आई20 कि पहले कीमत 6.80 लाख रुपये से 11.18 लाख रुपये थी, जिसे अब इजाफे के बाद बेस मॉडल 6.85 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 11.19 लाख रुपये हो गई है। वहीं, बता दें कि कम्पनी ने अन्य मॉडल के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है।

रवि, 02 मई 2021 - 01:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Hyundai, i20 third generation, Price Hike, Automobile

Courtesy: Live hindustan

Hyundai Beyon

फ़ोटो: Autocar India

हुंडई ने इलेक्ट्रिक एसयूवी Bayon का टीजर किया जारी

दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई ने Bayon SUV का टीजर जारी कर दिया है। Bayon को हुंडई की सबसे छोटी और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक एसयूवी माना जा रहा है। इसका नाम दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में बसे बेयोन शहर के नाम पर रखा गया है। SUV में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LEDs एंबियंट लाइटिंग के साथ 15-इंच स्टील व्हील दिए जा सकते हैं। कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के सपोर्ट के साथ… read-more

गुरु, 04 मार्च 2021 - 09:57 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Hyundai Motors, Hyundai, SUV, Bayon SUV

Courtesy: ABP Live

Creta Diesel E Variant

फोटो: CarWale

Hyundai कंपनी ने वेबसाइट से हटाया Creta Diesel E मॉडल

Hyundai कंपनी ने नई Creta यानी एसयूवी के डीजल E वेरिएंट (बेस मॉडल) को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। कंपनी ने इस मॉडल को वर्ष 2020 में मार्च महीने में ही Creta के EX, S, SX और SX (O) वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। बी=कंपनी की तरफ से जानकारी प्राप्त हुई थी कि, क्रेटा डीजल मॉडल की बेहद डिमांड है जिस वजह से इसके वेटिंग पीरियड को लगभग 10 महीनो के लिए बढ़ा दिया गया था। हालांकि, इस मॉडल का पेट्रोल वैरिएंट अभी भी कंपनी की वेबसाइट पर अवेलेबल है। 

शनि, 06 फ़रवरी 2021 - 01:58 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Creta, Hyundai, Creta Diesel E Variant, Hyundai Motors

Courtesy: Jagran News