फोटो: CARBUZZ
भारत में जल्द लॉंच होगा Hyundai का आई 20 एन लाइन मॉडल: रिपोर्ट
दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai जल्द ही एन लाइन परफार्मेंस ब्रांड को लॉंच करने वाली है। कम्पनी सब-ब्रांड को इस साल भारत में ला सकती है, जिसके तहत आई 20 एन लाइन मॉडल को लॉंच किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इसकी टेस्टिंग भी भारत मे शुरु हो गई है। एन लाइन में विशेष रूप से कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट शामिल हैं। वहीं एन रेंज में एयरो किट, अपग्रेडेड चेसिस, सस्पेंशन, ब्रेक और अन्य कंपोनेंट के साथ एक पावरफुल इंजन मिलता है।
Tags: Hyundai Motors, i20 third generation, Launching, New feature
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Carwale
ह्युंडई ने अपनी हैचबैक कार आई20 कि बढ़ाई कीमत
कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे चर्चित हैचबैक कार आई20 थर्ड जनरेशन के दामों में बढ़ोतरी की है। 2020 में लॉन्च हुई थर्ड जेनेरेशन आई20 कि पहले कीमत 6.80 लाख रुपये से 11.18 लाख रुपये थी, जिसे अब इजाफे के बाद बेस मॉडल 6.85 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 11.19 लाख रुपये हो गई है। वहीं, बता दें कि कम्पनी ने अन्य मॉडल के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है।
Tags: Hyundai, i20 third generation, Price Hike, Automobile
Courtesy: Live hindustan