Riya

फ़ोटो: Hindustan times

महिला आईएएस से "पैड" को लेकर सवाल पूछने वाली लड़की को एक कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर

बिहार में आईएएस हरजोत कौर से सैनेटरी पैड के अधिक दाम को लेकर सवाल करने वाली "रिया" को एक कंपनी ने बड़ा ऑफर दिया है। पैन हेल्थकेयर नामक कंपनी ने प्रिया को साल भर मुफ्त सैनेटरी पैड, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च और एक कमर्शियल एड करने का ऑफर दिया है। वहीं, इस ऑफर से रिया बेहद खुश है और उन्होंने कहा है कि पीरियड्स जैसे मामले पर हमें खुलकर बात करनी चाहिए।

सोम, 03 अक्टूबर 2022 - 01:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: IAS, sanitary pads, Riya, Bihar

Courtesy: Aajtak

Avinash Das

फोटो: The Indian Express

फ़िल्म मेकर अविनाश दास को अमित शाह पर विवादित टिप्पणी के मामले में किया गिरफ्तार

झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करना फिल्म मेकर अविनाश दास को भारी पड़ा। उन्हें गुजरात पुलिस ने इस मामले में हिरासत में ले लिया है। अविनाश दास पर अमित शाह पर विवादित ट्वीट करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि अविनाश दास को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह घर से दफ्तर के लिए जा रहे थे।

मंगल, 19 जुलाई 2022 - 04:55 PM / by Pranjal Pandey

Tags: IAS, film maker, Avinash Das, Amit Shah

Courtesy: Hindustan

Anil baijal

फ़ोटो: India Today

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए मई 18, 2022 को इस्तीफ़ा दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है। पूर्व IAS अधिकारी बैजल को 31 दिसंबर 2016 को उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया था। यह अटल बिहारी वाजपेयी मंत्रिमंडल में गृह सचिव के पद पर रह चुके हैं।

बुध, 18 मई 2022 - 07:32 PM / by Pranjal Pandey

Tags: LG, Anil Baijal, IAS, Delhi

Courtesy: Jagran

Pooja Singhal

फ़ोटो: IndiaTv

मनी लांड्रिंग मामले में IAS पूजा सिंघल को ED ने किया गिरफ्तार

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से घिरी IAS पूजा सिंघल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में साल 2000 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का बयान दर्ज किया, साथ ही उनके कारोबारी पति अभिषेक झा का भी बयान दर्ज किया है। गिरफ्तारी से पहले उनसे 17 घण्टे पूछताछ हुई। उनके घर से करोड़ों का कैश बरामद हुआ था। अब उन्हें मई 12 को रांची में विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

बुध, 11 मई 2022 - 08:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: IAS, Pooja Singhal, Jharkhand, MONEY LAUNDERING

Courtesy: Aajtak

Kavitha Ramu

फोटो: News on News

अपने डांस से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती हैं ये आईएएस अधिकारी

आईएएस अधिकारी बनने के बाद भी अपने पैशन को बखूबी फॉलो करना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। मगर ऐसा किया है तमिलनाडु कैडर की आईएएस अधिकारी कविता रामू ने, जो भरतनाट्यम के पैशन को अपनी आईएएस अधिकारी की जिम्मेदारी के साथ निभा रही है। कई पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी कविता ने 600 से अधिक स्टेज शो किए है। अपने टैलेंट की बदौलत वो देश की मशहूर भरतनाट्यम डांसर के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है। 

मंगल, 09 नवंबर 2021 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: IAS, IAS Officer, bharatnatyam, dancer

Courtesy: Zee News Hindi

Dabi Sisters

फोटो: Amar Ujala

UPSC 2015 की टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने UPSC 2020 में हासिल की 15वीं रैंक

टीना डाबी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2015 की टॉपर रही थी, जो इस समय राजस्थान कैडर में अपनी सेवा दे रही हैं। टीना डाबी ने सिविल सर्विसेज 2020 के परिणाम घोषित होते ही अपनी बहन रिया डाबी के यूपीएससी में 15वीं रैंक हासिल करने की जानकारी दी है। रिया डाबी ने भी अपनी बहन टीना डाबी की तरह दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है तथा पेंटिंग बनाने में भी उनकी खास रुचि है। 

शनि, 25 सितंबर 2021 - 01:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: UPSC exam, Tina Dabi, IAS

Courtesy: Hindustan NEWS

Upsc result 2020

फोटो: India TV

UPSC ने CSE मेन 2020 के परिणाम किये घोषित

UPSC ने CSE 2020 मेन परीक्षा का रिजल्ट सितंबर 24 को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा को कुल 761 परीक्षार्थियों ने पास किया है। इसमें भोपाल के शुभम कुमार ने टॉप किया है। शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया है। शुभम के अलावा जागृति अवस्थी दूसरी और अंकिता जैन तीसरी रैंक प्राप्त करने में कामयाब हुई हैं। उम्मीदवार मेरिट सूची को इस वेबसाइट पर upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

शनि, 25 सितंबर 2021 - 09:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: UPSC RESULT, CSE, Topper, IAS

Courtesy: Amar Ujala News

UPSC recruitment

फोटो: Times Now

यूपीएससी में लैटरल एंट्री के 30 पदों को मिले सिर्फ 1200 आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा इस साल फरवरी महीने में निकाली गयी लैटरल एंट्री की 30 रिक्तियों के लिए करीब 1200 लोगों ने ही आवेदन किया है। पिछली बार 2018 में संयुक्त सचिव स्तर के 10 पदों पर रिक्तियों के लिए यूपीएससी को कुल 6,077 आवेदन मिले थे। सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार द्वारा निजी क्षेत्र से विशेषज्ञों को सरकार में शामिल करने की इस पहल को इसका वजह माना जा रहा है।

शुक्र, 07 मई 2021 - 06:30 PM / by Shruti

Tags: Modi Government, UPSC exam, IAS, UPSC Recruitment

Courtesy: The Print News