ICG

फोटो: The Economic Times

इंडियन कोस्ट गार्ड ने 50 पदों पर निकाली नियुक्तियां

इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के पास शानदार मौका है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) के 50 पदों पर नियुक्ति मंगाई है। इन पदों पर दिसंबर छह से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख दिसंबर 17 है। इन पदों के आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा। उम्मीदवार आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता… read-more

सोम, 06 दिसम्बर 2021 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Indian Coast Guard, ICG, Job Vacancy

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Greatership caught In Fire

फोटो: Patrika

मुंबई तट के समीप आग की चपेट में आया ग्रेटशिप रोहिणी, 3 फंसे क्रू मेंबर पाए गए मृत

अरब सागर में मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर ग्रेटशिप रोहिणी नामक जहाज में आग लगने से तीन क्रू मेंबर फंसे हुए थे, सर्च ऑपरेशन के दौरान ट्वीन-डेक क्षेत्र से दो नाविकों को मृत पाया गया और जले हुए चोटों के साथ तीसरा शव इंजन नियंत्रण कक्ष से पाया गया। भारतीय तटरक्षक के प्रवक्ता के अनुसार, उस समय विस्फोट हुआ जब वह ओएनजीसी के बॉम्बे हाई एनक्यू प्लेटफॉर्म के करीब पहुंचा था। सूचना मिलने पर तुरंत आईसीजी ने एक अपतटीय गश्ती पोत 'समर्थ और डोर्नियर विमान'… read-more

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 06:55 PM / by Shruti

Tags: Indian Ship, Mumbai Coast, Greatership Rohini, Mumbai High Oilfield, ICG

Coast Guard-Fishermen-Fire-Blast

फोटोः ANI(Twitter)

भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) ने बचाई 11 मछुआरों की जान

कर्नाटक के मंगलुरु के तटीय क्षेत्र में जनवरी 10 को एक मछुआरों की नाव में सिलेंडर विस्फोट के कारण आग लग गयी। विस्फोट के दौरान नौका में 11 मछुआरे मौजूद थे जिन्हे समय रहते भारतीय तटरक्षकों ने बचा लिया। मछुआरो ने यह धमाका होते ही तटरक्षक से संपर्क किया जिसके बाद इनकी मदद के लिए मौके पर कोस्ट गार्ड के दो गश्ती पोत पहुंच गए। घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है परन्तु कई मछुआरें आग से गंभीर तरीके से घायल हो गए है। 

सोम, 11 जनवरी 2021 - 03:32 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: ICG, Indian Coast Guard, Fishermen

Courtesy: AMARUJALA NEWS