RBI

फोटो: Latestly

आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक पर लगाया मौद्रिक जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अक्टूबर 17 को कहा कि उसने कुछ नियामक मानदंडों का पालन न करने पर आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक पर 12.19 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक पर 3.95 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। दोनों मामलों में, आरबीआई ने कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों… read-more

बुध, 18 अक्टूबर 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: RBI, imposes penalties, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank

Courtesy: Lokmat News

reserve bank of india

फोटो: Economic Times

आईसीआईसीआई सेमत चार बैंकों से लोन लेना हुआ महंगा

रिजर्व बैंक द्वारा रैपो रेट बढ़ाए जाने के बाद अब ICICI समेत कई बैंकों ने लोन दरों में बढ़ोतरी की है। रिजर्व बैंक ने अप्रैल चार को 0.40 प्रतिशत तक रेपो रेट में इजाफा किया था। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक ने रेपो आधारित ब्याज दर को 0.40 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक नई दरें मई चार से प्रभावी होंगी जिससे लोन महंगा हो गया है। अब ग्राहकों की जेब पर भार बढ़ेगा।

शुक्र, 06 मई 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: ICICI Bank, Bank, repo rate

Courtesy: NDTV News

ICICI Bank

फोटोः Navbharat Times

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की संपर्क रहित भुगतान सेवा

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने बैंकिंग ऐप आईमोबाइल पे के जरिए एक संपर्क रहित भुगतान सेवा शुरू की है। अब इस बैंक के ग्राहक अपने स्मार्टफोन के माध्यम से POS मशीन पर मोबाइल टैप कर पेमेंट करने की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। संपर्क रहित भुगतान सेवा शुरू होने के बाद ग्राहकों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड कैरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस सेवा के जरिए बैंक के 1.5 करोड़ डेबिट और क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों को लाभ होगा। 

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 05:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: ICICI Bank, imobile pay, india news, launches contactless payment

Courtesy: News Nation TV

https://www.thestatesman.com/business/missed-credit-debit-card-delivery-icici-bank-launches-unique-otp-based-self-service-delivery-facility-details-1502850810.html

फोटो: The Statesman

आईसीआईसीआई बैंक के नियमों में होगा फेरबदल

आने वाली अगस्त एक से आईसीआईसीआई बैंक के नियमों में फेरबदल होने वाला है। इससे बचत खाते के लेनदेन, एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज, चेकबुक संबंधित कामों पर फर्क पड़ेगा। बैंक हर महीने चार नकद लेन देन की छूट दे रहा है। होम ब्रांच में 1 लाख तक का नकद लेन देन हो सकेगा। मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद जैसे मेट्रो शहरों में तीन फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन मुफ्त होगी। अन्य शहरों में इसकी संख्या पांच है।

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 02:01 PM / by रितिका

Tags: ICICI Bank, business, Bank, Bank Rules

Courtesy: NBT News

Icici bank

फ़ोटो: Jagran.com

आईसीआईसीआई बैंक ने घटाई होम लोन की ब्याज दर, 10 साल के सबसे निचले स्तर पर

आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन लेने वालों को सुनहरा अवसर दिया है। अब बैंक में होम लोन की ब्याज दर बीते 10 सालों में सबसे सस्ती कर दी गई है। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 5 के दिन ब्याज दर को घटाकर 6.70% कर दिया गया है वहीं, 75 लाख के ज्यादा के लोन वालों को 6.75% से भुगतान करना होगा। बता दें कि एसबीआई व अन्य बैंक पहले ही ब्याज दर में कटौती कर चुके है। हालांकि बैंक द्वारा दी जा रही यह सुविधा सिर्फ मार्च 31 तक ही लागू है।

शनि, 06 मार्च 2021 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Home Loan, loans and interests, ICICI Bank

Courtesy: Aajtak