फोटो: Latestly
आईसीएमआर प्रमुख ने केरल में निपाह वायरस के प्रकोप के बीच दी सावधानियों की रूपरेखा
मौजूदा निपाह वायरस के खतरे के मद्देनजर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से कई एहतियाती उपायों पर जोर दिया है। उनका कहना है कि ये उपाय, बार-बार हाथ धोना और मास्क का उपयोग जैसे कोविड-19 के खिलाफ नियोजित लोगों के समान हैं। हालाँकि, निपाह के मामले में, प्राथमिक ध्यान संक्रमित व्यक्तियों के साथ संपर्क… read-more
Tags: nipah virus, ICMR, dg rajiv bahl, Kerala
Courtesy: ABP Live
फोटो: Onlymyhealth
डायबिटिज को काबू में करने के लिए आईसीएमआर ने बताया नया फॉर्मूला
डायबिटीज के मरीजों को इस बीमारी को काबू में करने के लिए जरूरी है कि वो अपनी डाइट में सबसे पहले बदलाव लेकर आए। एक स्टडी के अनुसार प्री डायबिटिक लोगों को डाइट में चावल और रोटी का सेवन नहीं करना चाहिए। इन्हें डाइट में प्रोटीन इंटेक को बढ़ाना चाहिए। डाइट में कार्ब की मात्रा कम करने और प्रोटीन बढ़ाने से इस समस्या से आसानी से झुटकारा पाया जा सकता है।
Tags: ICMR, ICMR Research, Diabetes, Study
Courtesy: AajTak News
फोटो: Firstpost
देश में नहीं चौथी लहर की संभावना : आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कोविड 19 के बढ़ते मामलों के बीच गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को चेतावनी देते हुए सावधानी बरतने को कहा है। आईसीएमआर के एडीजी समीरन पांडा ने टाइम्स नाऊ को कहा कि नागरिकों को सावधानी बरतते हुए कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। लोगों को मास्क पहनने की सलाह भी दी गई है। बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई व केरल में कोविड 19 के मामले बढ़ रहे हैं।
Tags: ICMR, ICMR Research, Covid 19 wave, Covid wave
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Economic Times
भारत में डायबिटीज से ग्रसित हैं लाखों बच्चे, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में 2.29 लाख से अधिक किशोर डायबिटीज टाइप 1 के मरीज हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक है। देश में किशोरों में डायबिटीज की बीमारी अधिक संख्या में हो रही है। भारत में हर रोज 65 किशोर इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। वर्ष 2021 में भारत में 24 हजार से अधिक डायबिटीज के किशोर मरीज देखने को मिले हैं।
Tags: Diabetes, Type-1 Diabetes, ICMR, ICMR Research
Courtesy: AAJTAK NEWS
फोटो: The Times of India
कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स मैच डोज लेने वालों में बेहतर इम्यूनिटी: आईसीएमआर
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की एक एक खुराक लेने वालों के शरीर में बेहतर इम्युनिटी का निर्माण होता है। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में अनजाने में कुछ लोगों द्वारा कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खुराक लिए जाने के बाद किए गए विश्लेषण में ये सामने आया है। दो अलग खुराक लेने के छह महीने बाद इन लोगों की इम्यूनिटी की जांच में ये सामने आया है।
Tags: ICMR, Covid-19, Covaxin, COVISHIELD
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः ANI
बीते 24 घंटे में कोरोना मामले में भारी गिरावट , 10,273 मामले आए सामने और 243 की हुई मौत
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटे में 10,273 नए मामले सामने आए है। रोजाना संक्रमण दर घटकर केवल 1 फीसदी रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब कुल मामले 4,29,16,117, सक्रिय मामले 1,11,472 है। देश में कुल 5,13,724 लोगों की मौत कोविड 19 से हुई है। राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 1,77,44,08,129 वैक्सीन डोज लगाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में 76 करोड़ ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Tags: Covid-19, ICMR, Medical, Health Ministry
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Time Magazine
कम लक्षण वाले मरीजों को नहीं है टेस्ट की जरुरत: आईसीएमआर
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इतनी बढ़ोतरी को देखते हुए आईसीएमआर ने कहा है कि जिन मरीजों में कम लक्षण दिख रहे है उन्हें कोविड 19 टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है। कोविड टेस्ट सिर्फ वो मरीज ही करवाएं जो हाई रिस्क मरीज के संपर्क में आए है। इसके अलावा वो मरीज भी टेस्ट करवा सकते हैं जिन्हें डायबिटीज, आदि बीमारियां हो। वहीं 60 से अधिक उम्र के लोगों को भी टेस्टिंग करवानी होगी।
Tags: corona testing, ICMR, Covid-19
Courtesy: News Nation TV
फोटो: Business Today
ओमिक्रॉन का पता लगाएगी ये किट, आईसीएमआर ने दी मंजूरी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाने के लिए टाटा मेडिकल द्वारा स्वदेश निर्मित नई किट Omisure को मंजूरी दे दी है। ये किट भी अन्य RT-PCR किट की तरह काम करेगी, जिसकी रिपोर्ट 10 से 15 मिनट में आएगी। वहीं देश में अबतक अमेरिकी कंपनी थर्मो फिशर द्वारा निर्मित मल्टीप्लेक्स किट का इस्तेमाल हो रहा था, जिसकी कीमत 240 रुपये है। ये स्वदेशी किट के मुकाबले ये थोड़ी महंगी भी थी।
Tags: covid 19, ICMR, omicron, Covid-19 tests
Courtesy: Amar Ujala
फोटोः Hindustan
कोरोना संक्रमण की चपेट में थे देश के 60 फीसदी बच्चे, सर्वे में हुआ खुलासा
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के सीरो सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सीरो सर्वे के अनुसार देश में लगभग 60 फीसद बच्चे कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके थे। हालांकि बच्चों में इम्यूनिटी पावर मजबूत होने के कारण उनपर कोरोना महामारी का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा, जिससे बच्चों में मृत्यु दर कम देखने को मिली। बच्चों पर इस संक्रमण का प्रभाव और कम करने के लिए कुछ दिनों में बच्चों की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।
Tags: ICMR, Covid-19, sero survey, Coronavirus
Courtesy: newsnationtv
फोटो: India Today
कोविड के चलते आईसीएमआर ने आठ राज्यों में जारी किया अलर्ट
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हिमाचल प्रदेश समेत आठ राज्यों मे अलर्ट जारी किया है। त्योहारों, चुनावों और टूरिस्ट सीजन को देखते हुए आईसीएमआर द्वारा हरियाणा, एमपी, मिजोरम, गुजरात, झारखंड सहित गोवा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। आईसीएमआर ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार को चेतावनी देते हुए अगले आठ हफ्ते राज्यों के लिए बेहद संवेदनशील बताए हैं।
Tags: ICMR, Covid-19, Third wave, Health Ministry
Courtesy: Dainik Bhaskar