IDBI SHARE RISES WITH SHARE MARKET

फोटो: BALTANA

निजीकरण के बाद आईडीबीई के शेयर में 12 फ़ीसदी की उछाल

आईडीबीआई बैंक के शेयर में मई 06 को करीब 12% तक का उछाल देखा गया है। उनके निवेशकों को 6000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। शेयर में थोड़ी उतार-चढ़ाव होने के बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स 272.21 अंकों की तेजी के साथ 48,949.76 पर आकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 108 अंकी की उछाल के साथ 14,725.05 पर पहुंचा था। बता दें, मई 07 को हुए बैठक में IDBI Bank के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी। 

शुक्र, 07 मई 2021 - 09:34 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: SHARE MARKET, IDBI, BSE, Nifty

Courtesy: Aaj Tak

IDBI Bank

फोटो: The Financial Express

मंत्रिमंडल ने दी IDBI Bank के निजीकरण को मंज़ूरी

केंद्रीय मंत्रालय ने मई 5 को IDBI Bank के प्राइवेटाइज़ेशन को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। इस समय IDBI Bank में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 49.24% और भारत सरकार की 45.48%  हिस्सेदारी है। बैंक के पुनगर्ठन के दौरान कौन अपनी कितनी हिस्सेदारी बेचेगा, इस बात का निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक के साथ सलाह करके लिया जाएगा।

गुरु, 06 मई 2021 - 05:20 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Indian Banks, IDBI, RBI, Privatisation

Courtesy: Aajtak news