फोटो: MP Coverage
उखरूल जिले में शक्तिशाली आईईडी विस्फोट में 5 घायल: मणिपुर
मणिपुर में सोमवार शाम (3 अप्रैल) को हुए एक बड़े इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, धमाका उखरुल जिले के फुनग्रेतांग और व्यूलैंड इलाके के बीच हुआ। उन्होंने आगे कहा कि सभी पांच घायल राज्य में रहने वाले गैर-मणिपुरी थे और इसमें चार दुकानदार और एक गाड़ी खींचने वाला शामिल था। उन्होंने कहा कि उन्हें इलाज के लिए तुरंत उखरुल जिला अस्पताल… read-more
Tags: Manipur, Ied blast, ukhrul district, injury
Courtesy: Jagran News
फोटो: Lokmat News
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुआ सीएएफ का एक जवान
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का एक जवान शहीद हो गया। सूत्रों के मुताबिक एटेपाल कैम्प से एक किलोमीटर दूर टेकड़ी में आईडी ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट में शहीद जवान का नाम असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय कुमार था। विजय उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का मूल निवासी था। शहीद जवान के घरवालों को उनकी मौत को सूचना दे दी गई है।
Tags: caf jawan, KILLED, Ied blast, naxals, chhattisgarhs, Bijapur
Courtesy: Enavabharat
फोटो: Outlook India
नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीएएफ जवान शहीद: छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की 16वीं बटालियन के एक हेड कांस्टेबल की आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कथित तौर पर नक्सलियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में मौत हो गई। पीड़ित का नाम संजय लाकड़ा है। नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने कहा कि घटना सुबह करीब 7 बजे बटुम गांव के पास हुई, जो ओरछा थाना क्षेत्र में आता है।
Tags: Chhattisgarh, Ied blast, caf head constable, Martyred
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: News 18
रोहिणी कोर्ट आईईडी ब्लास्ट मामले में स्पेशल सेल ने दायर कर चार्जशीट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी कोर्ट परिसर में हुए आईईडी ब्लास्ट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। मामले में डीआरडीओ के सीनियर साइंटिस्ट भरत भूषण कटारिया आरोपी है, जिस पर रिमोट का उपयोग कर आईईडी ब्लास्ट करने का आरोप है। पुलिस ने जांच के बाद मामले में 1040 पेज की चार्जशीट दायर की है। स्पेशल सेल अभी मामले की जांच कर रही है जिसके बाद पूरक आरोप पत्र दाखिल किया… read-more
Tags: Delhi Police, Charge sheet, DRDO, Ied blast
Courtesy: NDTV News
फोटो: Times Now News
बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, घायल हुए सीआरपीएफ के चार जवान: छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में फरवरी 8 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने ने बताया कि यह घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र के मुरकीनार रोड पर दोपहर करीब तीन बजे हुई जब सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन का एक दल इलाके में वर्चस्व अभियान पर निकला था।
Tags: CRPF Jawans, Chhattisgarh, Ied blast, naxals
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Hindu
आतंकी संगठन की चेतावनी, अगली बार तैयारी से होगा धमाका
दिल्ली की गाजिपुर फूल मंडी में जनवरी 14 को आईईडी बम मिला था, जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन मुजाहिद्दीन गजवात हिंद ने ली है। ये संगठन अलकायदा से जुड़ा है। संगठन ने टेलीग्राम पर लेटर भेजकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। लेटर में लिखा गया कि आईईडी हमने प्लांट किया था, जो समय पर नहीं फटा। अगली बार हम अधिक तैयारी के साथ धमाका करेंगे, जिसकी गूंज भारत भर में सुनाई देगी।
Tags: IED, Ied blast, Delhi Crime
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Telegraph
छत्तीसगढ़: नारायणपुर जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 5 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मार्च 23 के दिन सेना की टुकड़ी पर हुए नक्सली हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 8 घायल हैं। दरअसल नारायणपुर में सेना द्वारा लगाए गए नक्सल विरोधी अभियान के बाद डीआरजी फोर्स वापस लौट रही थी इस बीच नक्सलियों ने कड़ेनार के धौड़ाई और पल्लेनार इलाके में एक आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया जिसमें बस के ड्राइवर समेत 5 जवान शहीद हो गए। हमले में घायल सभी जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tags: Ied blast, Naxal, Chattisgarh, Army
Courtesy: Outlook Hindi News