फोटो: The Netizen News
आईआईटी मद्रास बना देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान
नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी की गई रैंकिंग के मुताबिक आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। ये लगातार चौथी बार है जब संस्थान ने शीर्ष पद हासिल किया है। भारतीय विज्ञान संस्थान टॉप यूनिवर्सिटी बनी है जबकि जेएनयू ने दूसरा और जामिया मिल्लिया इस्लामिया तीसरे नंबर पर है। मेडिकल श्रेणी में दिल्ली एम्स शीर्ष पर है। एम्स दिल्ली पांचवी बार लगातार इस सूची में शीर्ष पद पर आया है।
Tags: AIIMS, AIIMS Delhi, IIT, ranking
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: Hindustan Times
बिहार का आईआईटी पटना अब सुपर कंप्यूटर पावर से होगा लैस
बिहार का आईआईटी पटना अब सुपर कंप्यूटर पावर से लैस होगा। आईआईटी पटना के एसोसिएट डीन जावर सिंह ने बताया कि इससे न केवल शोध की गुणवत्ता निखरेगी बल्कि राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा। बिहार में शिक्षा, चिकित्सा, मौसम पूर्वानुमान, जलवायु परिवर्तन अध्ययन, बाढ़ का अध्ययन, बायोटेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स इस सुपर कंप्यूटर सकारात्मक उपयोग होगा।
Tags: Patna, IIT, supercomputer, research
Courtesy: Hindustan
फोटो: Moneycontrol Hindi
आईआईटी मद्रास में हुआ 5जी का सफल परीक्षण
आईआईटी मद्रास में भारत में डिजाइन और विकसित किया गया 5जी कॉल का सफल परीक्षण हुआ है। इस सफलता के बाद केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद 5जी वॉयस और वीडियो कॉल का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि भारत में इस वर्ष सितंबर अक्टूबर तक देश में पूर्ण रूप से विकसित 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि ये भारत की स्वदेशी दूरसंचार ढांचा बड़ी आधारभूत प्रौद्योगिकी प्रगति' का दर्शाता है।
Tags: IIT, IIT Madras, 5G, 5G Network, Ashwini Vaishnav
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: ABP Live
PM Modi ने Trai के सिल्वर जुबिली पर लांच की 5G Test Bed
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने TRAI के सिल्वर जुबिली पूरी होने के अवसर पर देश में 5G Test Bed को लॉन्च किया। 5G टेस्ट बेड प्रोजेक्ट को IIT Madras के नेतृत्व में 8 इंस्टीट्यूट ने मिलकर तैयार किया है। 5G टेस्ट बेड टेश की टेलिकॉम इंडस्ट्री और स्टार्टअप्स की काफी मदद करेगा। इसके जरिए इंडस्ट्री और स्टार्टअप 5th और नेक्स्ट जेनरेशन के प्रोडक्ट, प्रोटोटाइप और सलूशन्स को वैलिडेट कर पाएंगे। इस प्रोजेक्ट की लागत 220 करोड़ रुपये है।
Tags: TRAI, PM, 5G, test, Bed, IIT
Courtesy: Abp Live
फोटो: Hindustan Times
नहीं आएगी कोविड 19 की चौथी लहर, आईआईटी के प्रोफेसर ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस की चौथी लहर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि देश में जो मामले सामने आ रहे हैं वो ओमिक्रॉन फैमिली के हैं, जो तीसरी लहर का मुख्य कारण था। उन्होंने कहा कि अमिक्रॉन म्युटेंट में बदलाव होता है तो वो घातक हो सकता है। हालांकि अभी ऐसा नहीं हो रहा है। प्रो. अग्रवाल ने लगातार सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
Tags: Covid-19, covid 19 update, IIT, IIT kanpur
Courtesy: ABP Live
: Hindustan Times
आईआईटी कानपुर ने इस संस्थान के साथ मिलकर बनाया पानी साफ करना का डिवाइस
आईआईटी कानपुर और यूएसए के MIT इंस्टीट्यू्ट्स ने मिलकर डिवाइस तैयार किया है जिससे गंदे पानी को साफ किया जा सकेगा। ये डिवाइस मात्र दो रूपये में एक लीटर पानी साफ करने में सक्षम है। इस डिवाइस को दोनों संस्थानों ने मिलकर पेटेंट करा लिया है। दूषित पानी की समस्या से निजात दिलाने और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में ये डिवाइस कारगर सिद्ध होगी। इसकी खासियत है कि इसे बिना बिजली के इस्तेमाल किया जाता है।
Tags: water crisis, Water pollution, IIT
Courtesy: AajTak News
फोटो: DNA India
लॉकडाउन में कम हुआ दिल्ली और हैदराबाद का तापमान
कोविड 19 संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के तापमान में 5 डिग्री और हैदराबाद के तापमान में दो डिग्री की कमी दर्ज की गई थी। आईआईटी तिरुपति, ऑस्ट्रेलिया और इटली के शोधकर्ताओं द्वारा मिलकर की गई स्टडी में ये जानकारी सामने आई है। शोधकर्ताओं ने सैटेलाइट तस्वीरों का विश्लेषण किया है। इसमें मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के तापमान की स्टडी की गई। इसमें सामने आया कि अप्रैल 2019 की तुलना में अप्रैल 2020 में तापमान कम था।
Tags: environment, Environment news, Temperature, IIT
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Indian Express
आईआईटी मद्रास ने 1200 छात्रों के लिए तैयार किया कई सुविधाओं से लैस हॉस्टल
आईआईटी मद्रास का सभी मॉडर्न और एनर्जी एफिशिएंट सुविधाओं से युक्त 10 मंजिला मंदाकिनी हॉस्टल का उद्घाटन हो गया है। 1200 छात्रों की क्षमता वाले इस हॉस्टल का निर्माण 146.75 करोड़ रुपये में हुआ है, जिसे ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग के तहत 4 स्टार रेटिंग मिली है। हॉस्टर में सौर ऊर्जा पैनल, सौर गर्म पानी तकनीक अपनाई गई है। यहां रेन वॉटर रिचार्ज पिट, वर्षा जन का कंजर्वेशन किया जाएगा। यहां 700 कमरें, और कई खेल सुविधाएं भी है।
Tags: IIT Madras, IIT, hostel
Courtesy: AajTak
फोटो: Deccan Herald
कोविड 19 के कारण आईआईटी खड़पुर ने कैंपस में बैन की लोगों की आवाजाही
आईआईटी खड़गपुर ने कैंपस में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई है। कैंपस में अधिकारियों में जनवरी 18 से आपातकालीन सेवाओं के अलावा कैंपस में लोगों की आवाजाही बंद कर दी है। एनडीटीवी को आईआईटी खड़गपुर के रजिस्ट्रार तमल नाथ ने बताया कि कैंपस में आपातकालीन सेवाओं के अलावा सभी गतिविधियों को जनवरी 23 तक के लिए रोका गया है। कैंपस में हाल ही में 200 मामले सामने आने के बाद ये कदम उठाया गया है।
Tags: IIT, iit kharagpur, West Bengal, covid 19
Courtesy: NDTV
फोटो: Amar Ujala
आईआईटी मुंबई में छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
आईआईटी बॉम्बे के पवई कैंपस स्थित हॉस्टल में 26 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। हादसे के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र अवसाद का इलाज करवा रहा था। छात्र के कमरे की जांच में पता चला कि उसने कमरे के बोर्ड पर लिखा था कि उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Tags: IIT, IIT Bombay, Crime
Courtesy: News 18 Hindi