Mobile cremation system

फोटो: The Statesman

पंजाब: आईआईटी रोपड़ ने विकसित की धुआंरहित मोबाइल शवदाह प्रणाली

पंजाब के रोपड़ में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने पर्यावरण के अनुकूल धुआंरहित मोबाइल शवदाह प्रणाली का एक टेक-ट्रेडिशनल मॉडल विकसित किया है। यह एक गतिशील विद्युत शवदाह भट्ठी है, जिसे संबंधिक प्राधिकारियों की अनुमति से इच्छानुसार कहीं भी ले जाया जा सकता है। इस मॉडल को बनाने वाले हरजिंदर सिंह चीमा ने मौजूदा समय में श्मशान में जगह की कमी से बचने के लिए बनाया है।

शुक्र, 14 मई 2021 - 11:36 AM / by Shruti

Tags: mobile cremation system, IIT ropad, Punjab, investion, eco-friendly

Courtesy: falanadikhana news