Supertech Emerald Court

फ़ोटो: APN News Hindi

सुप्रीम कोर्ट का फैसला: दो हफ्ते में सुपरटेक के दोनों अवैध40 मंजिला टावरों को गिराने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने फरवरी 7 को नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट मामले में सख्ती दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अवैध रूप से बनाए गए दो 40 मंजिला टावरों को दो सप्ताह के भीतर गिराया जाए। इसके साथ ही सुपरटेक को इस परियोजना में घर खरीदने वाले सभी खरीदारों को बुकिंग के समय से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ रकम लौटाने का निर्देश भी दिया है।

मंगल, 08 फ़रवरी 2022 - 11:30 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Supreme Court of India, Illegal, Supertech, decision, Demolish

Courtesy: Zee News

Gold Smuggling

फोटो: Sabrang India

कंबल में सोना छिपाकर ले जा रहा था शख्स, किया गया गिरफ्तार: कर्नाटक

कर्नाटक के मंगलुरु एयरपोर्ट पर एक शख्स कंबल के अंदर सोना छिपाकर ले जाता हुआ पकड़ा गया। मंगलुरु कस्टम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक व्यक्ति के पास से 13 लाख 88 हजार 823 रुपये कीमत का सोना बरामद किया गया है। इसका वजन 293.620 ग्राम बताया गया है। बता दें कि आरोपी मुख्य रूप से केरल का रहने वाला है जो दुबई से आते वक्त मंगलुरु एयरपोर्ट पर अवैध तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बुध, 22 सितंबर 2021 - 08:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Customs Officials, Illegal, International Airport, Gold Smuggling

Courtesy: Navbharat Times

Radhe piracy

फोटो: Indian Express

फिल्म 'राधे' की पायरेसी से सलमान खान हुए नाराज

सलमान खान ने 'राधे' फिल्म की पाइरेसी को लेकर नाराजगी जाहिर की है। फिल्म 'राधे' रिलीज के साथ ही 4.2 मिलियन व्यूज हासिल करके इतिहास रच चुकी है। पायरेटेड साइट्स पर अपनी फिल्म के स्ट्रीम होने से सलमान बहुत नाराज हैं। सलमान ने ट्व‍ीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा 'हमने आपको फिल्म 'राधे' पर व्यू 249 रुपये की बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध कराई है। साइबर सेल इन पाइरेटेड साइट्स के ख‍िलाफ कार्यवाई कर रही है'।

रवि, 16 मई 2021 - 06:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Radhe, Salman Khan, Piracy, Illegal

Courtesy: Aajtak News