फोटोः Gitty Image
आरोपी इमाम और खालिद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त सामग्री है :कोर्ट
उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने अदालत में उमर खालिद और शरजील इमाम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप के अनुसार शरजील इमाम की धार्मिक कट्टरता, उसकी शैक्षणिक विरासत और तेज वक्तृत्व कौशल के साथ संयोजित थी, जिसके इस्तेमाल के लिए इमाम का गुरु उमर खालिद मौका तलाश रहा था। अदालत के न्यायधीश अमिताभ रावत ने आरोप पत्र और संलग्न दस्तावेजों पर गौर करने के बाद कहा कि आरोपियों शरजील इमाम, उमर खालिद, के खिलाफ कार्यवाही के लिए… read-more
Tags: Umar Khalid, Delhi riots 2020, Imam
Courtesy: Ndtv hindi