फोटो: ETV Bharat
मजबूत खपत का हवाला देते हुए आईएमएफ ने 2023-24 के लिए बढ़ाकर 6.3% किया भारत का विकास अनुमान
आईएमएफ ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भारत के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि अनुमान को संशोधित कर 6.3% कर दिया है, जो अप्रैल के बाद से दूसरा ऊपर की ओर संशोधन है। अपनी नवीनतम विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट में, आईएमएफ ने वृद्धि के पीछे प्रेरक शक्ति के रूप में अप्रैल-जून की अवधि के दौरान उम्मीद से अधिक मजबूत खपत का हवाला दिया। यह अनुमान आईएमएफ के पिछले अनुमान से 20 आधार अंक अधिक… read-more
Tags: IMF, raises, india gdp growth forecast
Courtesy: Zee Biz
फोटो: India TV News
आईएमएफ ने दिवालिया श्रीलंका के लिए दी 3 अरब डॉलर के महत्वपूर्ण बेलआउट को मंजूरी
श्रीलंका में जबरदस्त आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों के बीच, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने देश की दिवालिया अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद करने के लिए चार वर्षों में देश के लिए लगभग 3 बिलियन डॉलर के बेलआउट कार्यक्रम को मंजूरी दी। आईएमएफ ने मार्च 20 को घोषणा करते हुए कहा कि कार्यकारी बोर्ड ने बेलआउट कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। आईएमएफ के अनुसार लगभग 333 मिलियन डॉलर तुरंत वितरित किए जाएंगे।
Tags: IMF, approves, crucial bailout program, Bankrupt, Sri Lanka
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: bbc
आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ को बताया 7 प्रतिशत से नीचे
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत के जीडीपी ग्रोथ को लेकर किए जा रहे अनुमान में भारी कटौती करते हुए बाजार की चिंता बढ़ाई है। दरअसल जुलाई में जीडीपी विकास दर का अनुमान 7.4% लगाया गया था लेकिन अब आईएमएफ ने इसे 6.8% पर लाकर 0.6% की कटौती दर्शाई है। गौरतलब है कि बीते हफ्ते विश्व बैंक ने जीडीपी के विकास दर अनुमान को घटाकर 6.5% कर दिया था, जबकि एशियाई विकास बैंक और रिजर्व बैंक ने 7% कर दिया था।
Tags: GDP growth, IMF, Growth Rate, India
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Foreign Policy
श्रीलंका को आर्थिक संकट से उबारने के लिए 2.9 अरब डॉलर का राहत पैकेज देने को तैयार है IMF
बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका को इस संकट से उबारने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2.9 अरब डॉलर के राहत पैकेज को लेकर सहमति बना ली है। आईएमएफ के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीलंका को संकट से उबारने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है और हमारा प्रतिनिधिमंडल श्रीलंका के साथ वित्तीय सुधारों पर चर्चा भी करेगा। बता दें कि श्रीलंका ने मई में ही आईएमएफ से राहत पैकेज की बात शुरू की थी।
Tags: Srilanka, IMF, Economical Crisis, GOLD BACKED EXCHANGE-TRADED FUNDS
Courtesy: Live hindustan
फोटो: India.com
आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक (भारत) के रूप में नियुक्त हुए पूर्व सीईए कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को 1 नवंबर, 2022 से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में अगले कार्यकारी निदेशक (भारत) के रूप में नियुक्त किया गया है। सुब्रमण्यम इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) में वित्त के प्रोफेसर भी हैं। आईएमएफ के वर्तमान ईडी (भारत) सुरजीत एस भल्ला का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल अक्टूबर 31 तक घटा दिया गया है। सुब्रमण्यम का कार्यकाल नवंबर से शुरू होकर तीन… read-more
Tags: Ex cea Krishnamurthy Subramanian, appointed, executive director for india, IMF
Courtesy: Khabari Club
फोटो: CNN
आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत को लेकर इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान किया कम
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत को लेकर अपने इकोनॉमिक ग्रोथ फोरकास्ट में कटौती की है। अपनी नई वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में IMF ने चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 8.2% रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले आईएमएफ ने जब जनवरी में अपनी रिपोर्ट जारी की थी, तब उसने चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 9% रहने का अनुमान जताया था।
Tags: IMF, India, GDP, FORECAST, Growth
Courtesy: Hindustan
फोटो: NDTV
शाहबाज सरकार ने पाक सेना का बजट घटाया, IMF के दबाव में लिया फैसला
पाकिस्तान शासन ने ये घोषणा की है कि वो अपनी सेना के बजट में 20 फीसदी तक की कटौती करेगा। बजट में सेना पर 363 अरब रुपये खर्च करने का ऐलान किया गया था, लेकिन अब यह रकम घटाकर 291 अरब रुपये ही कर दी गई है।दरअसल, IMF की ओर से उसे दिए गए कर्ज के तहत एक शर्त यह भी रखी गई थी कि वह नए वित्त वर्ष में बजट सरप्लस की स्थिति बनाये रखे। इसलिए पाकिस्तान को यह फैसला लेना पड़ा।
Tags: IMF, Pak, Government, Budget
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Quora
आईएमएफ की महानिदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने कहा अगले साल आ सकती है मंदी
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष आईएमएफ की महानिदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने दुनिया के मंदी की तरफ बढ़ने को लेकर जताई जा रही आशंकाओं पर को कहा कि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है लेकिन यह पूरी तरह परिदृश्य से बाहर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले साल संभावित वैश्विक मंदी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि दुनिया की सभी अर्थव्यवस्थाओं के लिए मंदी का जोखिम अप्रैल के बाद से "काफी गहरा" हो गया है।
Tags: IMF, Global, Market Recession, Next Year
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: TOI
आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.2% रहने का बताया अनुमान
आईएमएफ ने साल 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। इस अनुमान के साथ भारत तीव्र वृद्धि वाली बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा। हालांकि आईएमएफ का यह अनुमान पिछले साल जतायी गयी वृद्धि संभावना से 0.8 प्रतिशत कम है। आर्थिक वृद्धि दर अनुमान में कमी का एक प्रमुख कारण यूक्रेन युद्ध है। अमेरिका और ब्रिटेन की विकास दर भी कम रहने का अनुमान है।
Tags: IMF, Growth Rate, GDP, Economy
Courtesy: Jagran
फोटो: IBEF
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है
आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 को लेकर भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.2% तक रहने का अनुमान लगाया है। इससे पूर्व जनवरी में 9% रहने का अनुमान जताया था। वहीं, आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2023-24 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.1% रहने का अनुमान जताया और इसे 0.2% कम कर 6.9% कर दिया है। बता दें कि दुनिया भर में आर्थिक गिरावट रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते आई है।
Tags: IMF, India, GDP, Economical Crisis
Courtesy: Aajtak