ICICI Bank

फोटोः Navbharat Times

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की संपर्क रहित भुगतान सेवा

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने बैंकिंग ऐप आईमोबाइल पे के जरिए एक संपर्क रहित भुगतान सेवा शुरू की है। अब इस बैंक के ग्राहक अपने स्मार्टफोन के माध्यम से POS मशीन पर मोबाइल टैप कर पेमेंट करने की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। संपर्क रहित भुगतान सेवा शुरू होने के बाद ग्राहकों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड कैरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस सेवा के जरिए बैंक के 1.5 करोड़ डेबिट और क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों को लाभ होगा। 

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 05:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: ICICI Bank, imobile pay, india news, launches contactless payment

Courtesy: News Nation TV