Soyabeen Oil

फोटो: Latestly

सरकार ने कम किया सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के आयात पर सीमा शुल्क

सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन तेल और रिफाइंड सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा की है, इसे 17.5 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है। वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग ने 14 जून को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के आयात पर सीमा शुल्क कम किया जाएगा। संशोधित सीमा शुल्क दरें 15 जून, 2023 से प्रभावी होंगी।

गुरु, 15 जून 2023 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Customs Duty, soyabean oil, Sunflower oil, Imports

Courtesy: ZEE News

Diamond

फोटो: The Print

पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों में होगा 10 से 12 फीसदी इजाफा

रफ डायमंड की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों में 10 से 12% तक इजाफा किया जाएगा। दुनिया भर में बिकने वाले हीरों की पॉलिश सूरत में होती है। यहां रफ डायमंड बड़े-बड़े देशों से इंपोर्ट किया जाता है। सूरत डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष नानू वेकरिया के मुताबिक रफ डायमंड के दामों में आई तेजी की वजह से पॉलिश्ड डायमंड के मुनाफे का मार्जिन प्रभावित हुआ है। ऐसे में पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों को भी बढ़ाया जाएगा। 

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Surat, Diamond, Imports, diamonds

Courtesy: Dainik Bhaskar

Black Fungus Injection

फोटो: India Tv

दिल्ली HC ने ब्लैक फंगस की दवाइयों पर लग रहे टैक्स को लेकर केन्द्र सरकार से किया सवाल

दिल्ली HC ने केंद्र सरकार से ब्लैक फंगस की दवाइयों पर लग रहे टैक्स को लेकर सवाल किया है। ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले Amphotericin इंजेक्शन को बाहर से इम्पोर्ट किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि, ब्लैक फंगस से जुड़ी दवाइयों की मांग करने वाले को सिर्फ बॉन्ड देने की जरूरत होगी। इसपर केंद्र ने कहा कि, इस बात को CBDT और वित्त-मंत्रालय तक पहुंचाया जाएगा।

गुरु, 27 मई 2021 - 07:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: BLACK FUNGUS, medicine, Imports, tax

Courtesy: Live Hindustan

vaccination in india

फोटो: Quartz

भारत अक्टूबर तक नहीं करेगा कोरोना वैक्सीन का निर्यात

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए भारत अक्टूबर तक वैक्सीन का निर्यात नहीं करेगा। विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि देश में कमी होने के बावजूद वैक्सीन को बाहर क्यों भेजा गया। ऐसे में सूत्रों के अनुसार वैक्सीनों की कोई भी बड़ी खेप बाहर नहीं भेजी जाएगी । भारत अभी तक वैक्सीन की 6.6 करोड़ खुराकें निर्यात कर चुका है। भारत अब अपने देश में टीकाकरण को प्राथमिकता देगा।

मंगल, 18 मई 2021 - 05:10 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Imports, Coronavirus Vaccines, India, World's biggest vaccination drive

Courtesy: Live Hindustan

Ministry of commerce & industry

फोटो: LinkedIn

सोने के आयात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, रिकवरी के लिए अच्छे संकेत: वाणिज्य सचिव

वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोने के आयात में पिछले वर्ष अप्रैल के मुकाबले बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस वर्ष अप्रैल में 6.23 अरब $ मूल्य के सोने का आयात किया गया है। वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने बताया कि अर्थव्यवस्था की रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं। निर्यात के लगभग सभी सेक्टर रिकवर कर रहे हैं। वहीं जेम्स व ज्वैलरी के निर्यात में पिछले वर्ष अप्रैल के मुकाबले 160.24 फीसद का इजाफा हुआ है।

शनि, 15 मई 2021 - 04:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: gold, Imports, Exports, organized by the Ministry of Commerce and Industry.

Courtesy: Jagran News

Corona Pandemic

फोटो: Tv9 Bharatvarsh

कोरोना महामारी के कारण भारत ने बदल दी अपनी सालों पुरानी नीति

भारत में कोरोना महामारी के कारण अस्पतालों में सभी प्रकार के चिकित्सा उपकरणों की कमी होने के साथ ही भारत ने 16 साल बाद अपनी नीति में बड़ा बदलाव किया है। भारत ने विदेशों से मिलने वाले उपहार, दान एवं सहायता को स्वीकार करने के साथ ही चीन से भी चिकित्सा उपकरण खरीदने का फैसला किया है। भारत ने आत्मनिर्भर छवि बनाने के लिए 16 साल पहले विदेशी सहायता को बंद कर दिया था।

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 03:10 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Coronavirus Pandemic, India, Foreign Funding, New Policy, Imports

Courtesy: Amarujala News

Oxygen tanker

फ़ोटो: Business Standards

ऑक्सिजन आपूर्ति के लिए सिंगापुर से भारत आए 4 क्रायोजेनिक टैंकर

देश में कोरोना महामारी के बीच पड़ रही ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने हेतु सिंगापुर से 4 क्रायोजेनिक टैंकर भारत आए है। इन टैंकर को भारतीय वायुसेना ने लिफ्ट किया था और इन्हें पश्चिम बंगाल के पनागर एयरबेस पर उतारा गया है। गृह मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए बताया,"विमान सिंगापुर से तरल O2 के भंडारण के लिए 4 क्रायोजेनिक कंटेनरों के साथ पश्चिम बंगाल के पनगढ़ हवाई अड्डे पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचा।"

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 01:25 PM / by आकाश तिवारी

Tags: SINGAPORE, Oxygen Supply, Imports

Courtesy: Outlook Hindi News

Oxygen cylinder

फ़ोटो: Aajtak

कोरोना से लड़ने के लिए आयात किया जाएगा 50 हज़ार मेट्रिक टन ऑक्सिजन

देश में कोरोना की भयावह स्थिति के बीच अस्पतालों में पड़ती ऑक्सिजन की कमी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों से 50 हज़ार मेट्रिक टन ऑक्सिजन आयात करने का फैसला लिया है। ऑक्सिजन की जरूरत वाले राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, यूपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल है। वहीं,ऑक्सिजन का आयात टेंडर के आधार पर किया जाएगा।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 02:46 PM / by आकाश तिवारी

Tags: oxygen cylinders, Imports, Health Ministry

Courtesy: Live Hindustan

Pakistan cabinet

फ़ोटो: Indiatv.in

भारत से चीनी और कपास के आयात को मंजूरी देने के बाद पाकिस्तान ने पलटा फैसला

पाकिस्तान की सत्ताधारी इमरान खान सरकार ने भारत से चीनी और कपास के आयात को मंजूरी देने वाले फैसले को पलट दिया है। सूत्रों के मुताबिक यह फैसला पाकिस्तान में भारत को लेकर चल रहे आंतरिक विरोध के चलते लिया गया है। इस फैसले पर मुहर तो पाकिस्तान की इकॉनमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने लगाई थी लेकिन अब इमरान खान के नेतृत्व वाली कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला बदल दिया गया है। बता दें कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से सीमा पर तनाव चल रहा है।

शुक्र, 02 अप्रैल 2021 - 03:16 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Imran Khan, Pakistan, Imports

Courtesy: Live Hindustan

export-import

फोटो: TheIndianExpress

अक्टूबर माह में व्यापार में कम हुआ नुकसान, सरकार ने जारी किये आंकड़े

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अक्टूबर में वस्तुओं का निर्यात 5.12% से कम होकर 24.89 अरब $ और आयात 11.53 % से कम होकर 33.6 अरब $ दर्ज़ किया गया हैं। पेट्रोलियम उत्पादों पर 52, काजू पर 21.57, रत्न एवं आभूषण का 21.27, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के निर्यात में 9.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके अलावा चमड़ा और इंजीनियरिंग सामान के निर्यात में भी गिरावट हुयी हैं। अक्टूबर महीने में कच्चे तेल का आयात घटकर 38.52 प्रतिशत से 5.98 अरब $ रह गया… read-more

रवि, 15 नवंबर 2020 - 10:13 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Export, Imports, bussiness

Courtesy: Aajtak news