Azam Khan

फोटो: Bansal News

आयकर विभाग ने अल जौहर ट्रस्ट से जुड़े उत्तर प्रदेश में सपा नेता आजम खान के परिसरों पर की छापेमारी

आयकर (आईटी) विभाग ने आज उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट मामले को लेकर की गई है। यह छापेमारी प्रदेश के रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद और सहारनपुर समेत कई अन्य जिलों में की जा रही है। मानहानि मामले में पेश होने के लिए बांद्रा कोर्ट पहुंचे खान ने मीडिया से कहा कि वह… read-more

बुध, 13 सितंबर 2023 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, Azam Khan, premises, raided, Income Tax Department

Courtesy: Lokmat News

BBC

फोटो: India TV News

आईटी ने बीबीसी सर्वेक्षण के दौरान कर भुगतान अनियमितताओं का पता लगाया

दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में चार दिनों तक बड़े पैमाने पर खोज के बाद, आयकर (आईटी) विभाग के अधिकारियों ने कहा, उन्हें कर अनियमितताएं मिलीं। फरवरी 17 को, आईटी अधिकारियों ने पाया, "कुछ कर भुगतानों पर अनियमितताएं।" सर्वे के दौरान अधिकारियों ने दफ्तरों से टैक्स चोरी के कई साक्ष्य जुटाए और दस्तावेज जब्त किए। उन्होंने उन कर्मचारियों से भी पूछताछ की, जो कार्यालयों में रहे और आईटी विभाग के साथ सहयोग किया।

शुक्र, 17 फ़रवरी 2023 - 07:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Income Tax Department, BBC Survey, Irregularities, tax payments

Courtesy: NDTV Hindi

Income Tax Raid

फोटो: Web Duniya

I-T विभाग ने कोलकाता के 2 रियल्टी समूहों पर छापे के बाद लगाया 250 करोड़ रुपये की 'अघोषित' आय का पता

सीबीडीटी ने अगस्त 31 को जानकारी देते हुए बताया कि, आयकर विभाग ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित दो "प्रमुख" रियल एस्टेट समूहों पर छापे के बाद 250 करोड़ रुपये से अधिक की "अघोषित" आय पाई है। यह तलाशी 18 अगस्त को शुरू की गई थी। विभाग ने "आउट-ऑफ-बुक नकद लेनदेन और ऑन-मनी रसीदों के साक्ष्य और कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा एकत्र किए, जो शेल कंपनियों के माध्यम से बेहिसाब धन के रूटिंग का संकेत देते हैं"।

गुरु, 01 सितंबर 2022 - 12:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Income Tax Department, undisclosed income, Raids, realty groups of Kolkata

Courtesy: NDTV Hindi

 Income Tax Department

फोटो: ABP

आयकर विभाग ने की तमिल फिल्म प्रोड्यूसर के यहां रेड

आयकर विभाग ने तमिल फिल्म निर्माता जी एन अंबू चेझियां के आवासीय परिसर पर अगस्त सात को रेड की है। इस रेड में विभाग की टीम को 200 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ मिली है। टीम को 26 करोड़ रुपये की अघोषित नगदी भी मिली है। आयकर विभाग ने सभी चीजें जब्त कर ली है। आयकर विभाग की टीम ने तीन करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों को भी जब्त कर लिया है।

रवि, 07 अगस्त 2022 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: Income Tax, Income Tax Department, Tax Raid, Raid

Courtesy: Zee News

Kevin Petersen

फोटो: India.com

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने पैन कार्ड खोने पर PM नरेंद्र मोदी से मांगी मदद

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का पैन कार्ड कहीं खो गया है, जिसके बाद उन्होंने भारत से मदद मांगी है। पीटरसन ने फरवरी 15 को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। पीटरसन के इस ट्वीट पर भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर पैन कार्ड वापस पाने मदद करने के लिए पेशकश भी की है।

बुध, 16 फ़रवरी 2022 - 01:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: kevin pietersen, pan card, Help, PM Modi, Income Tax Department

Courtesy: Zee News

Income Tax

फोटो: Mint

टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स विभाग ने जारी किया रिफंड

इनकम टैक्स विभाग ने अप्रैल 2021 से जनवरी 10, 2022 तक 1.59 करोड़ टैक्सपेयर्स को टैक्स रिफंड दे दिया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इनकम टैक्स विभाग उन लोगों को रिफंड जारी कर रहा है जिन्होंने दिसंबर 31, 2021 तक इनकम टैक्स रिटर्न भरा है। अगर इनकम टैक्स भरने वालों का रिफंड बनता है तो उन्हें विभाग रिटर्न जारी कर रहा है।

गुरु, 13 जनवरी 2022 - 04:15 PM / by रितिका

Tags: Income Tax, Taxpayer, Income Tax Department

Courtesy: ABP Live

Xiaomi

फोटो: Times Of India

शाओमी इंडिया पर लगा 653 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप

वित्त मंत्रालय ने जनवरी 5 को Xiaomi India के ऊपर 653 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के आरोप में नोटिस जारी किया है। DRI ने कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए कंपनी को तीन कारण बताओ नोटिस दिए है। कस्टम ऐक्ट 1962 के तहत शाओमी को 1.04.2017 से 30.06.2020 तक के लिए 653 करोड़ रुपये का कस्टम ड्यूटी अदा करने को कहा गया है। कंपनी पर आरोप है कि वह अंडरवैल्यूएशन के जरिए कस्टम ड्यूटी बचा रही थी।

गुरु, 06 जनवरी 2022 - 07:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Xiaomi, Customs Duty, Income Tax Department, DRI

Courtesy: tv9 Bharatvarsh

Sonu Sood

फोटो: Hindustan Times

सोनू सूद पर बीस करोड़ रुपये से ज्यादा कर चोरी का मामला: आयकर विभाग

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सितंबर 18 को बीस करोड़ रुपये की कर चोरी करने का खुलासा किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जारी बयान के अनुसार अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान कर चोरी से संबंधित कई सुबूत मिले हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीते दो दिनों में अभिनेता के विभिन्न परिसरों पर तलाशी और जब्त अभियान के दौरान मुंबई लखनऊ दिल्ली सहित 28 परिसर की तलाशी की है।

शनि, 18 सितंबर 2021 - 07:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Income Tax Department, Sonu Sood, income tax raid, CBDT

Courtesy: Hindustan

Sonu Sood

फोटो: NDTV

अभिनेता सोनू सूद से जुड़े कई स्थानों पर आयकर विभाग ने किया सर्वे

आयकर विभाग ने सितंबर 15 को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से संबंधित कई जगहों का सर्वे किया है। इस सर्वे के अनुसार इनकम टैक्स ने यूपी के लखनऊ व महाराष्ट्र के मुंबई के छह स्थानों पर जांच करवाई है। माना जा रहा है कि संपत्ति खरीद के संबंध में वो आयकर विभाग की नजर में है। कोविड महामारी व लॉकडाउन के दौरान सूद ने प्रवासी लोगों की बहुत मदद की थी। 

बुध, 15 सितंबर 2021 - 07:50 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Sonu Sood, Income Tax Department, Covid-19, Lockdown

Courtesy: India.Com

Income tax department logo

फोटो: Daily Excelsior

आयकर विभाग में कई पदों पर निकली भर्तियां: उत्तर प्रदेश

आयकर विभाग ने 28 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जो स्पोर्ट्स पर्सन के लिए है। इसके तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर,टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ की पोस्ट खाली है। जारी की गई पोस्ट के लिए उम्मीदवार सितंबर 30 तक अप्लाई कर सकते हैं। जारी भर्तियां आयकर विभाग द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश रीजन में निकली हैं। बता दें कि नॉर्थ ईस्ट,… read-more

बुध, 25 अगस्त 2021 - 06:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: India, Income Tax Department, Job Vacancy, Government Jobs

Courtesy: Zee News Hindi