BBC

फोटो: Navbharat Times

भारत में बीबीसी कार्यालयों में चल रहा है आई-टी सर्वेक्षण: जब्त किए गए कर्मचारियों के मोबाइल फोन

आयकर विभाग ने देश में कई जगहों पर बीबीसी के दफ्तरों पर छापेमारी की है। दिल्ली और मुंबई मीडिया संस्थान BBC (बीबीसी) के दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे मारे गए हैं। आयकर अधिकारियों ने लेखा विभाग में कंप्यूटर से डेटा भी खंगाला। सभी कर्मचारियों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, एक सर्वेक्षण के सत्यापन के लिए अधिकारियों ने बीबीसी कार्यालय का दौरा किया है। 

मंगल, 14 फ़रवरी 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: income tax raid, Delhi, bbc office

Courtesy: ABP Live

Income tax raid

फोटो: Ghamasan News

यूपी में आयकर विभाग ने 22 जगहों पर की छापेमारी, भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कसने के लिए उठाया कदम

यूपी में भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए आयकर विभाग ने अगस्त 31 को 22 जगहों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीमें दि्ल्ली, लखनऊ और कानपुर में छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की टीम पर मुख्यरूप से भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार है। संभावना है कि इस कार्रवाई से डेढ़ दर्जन कर्माचारियों और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। बता दें कि आयकर विभाग ने अगस्त महीने में कई जगहों पर छापेमारी की है।

बुध, 31 अगस्त 2022 - 07:38 PM / by रितिका

Tags: Income Tax, Raid, income tax raid, Uttar Pradesh

Courtesy: Zee News

Income Tax Raid

फ़ोटो: Patrika

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पड़ी इनकम टैक्स की रेड: कानपुर

आयकर विभाग ने दिसंबर 23 को उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर समेत मुंबई, कन्नौज, गुजरात और कानपुर के ठिकानों पर छापा मारा था। खबर है कि इन छापों में आयकर विभाग की टीम को 150 करोड़ की रकम कैश में बरामद हुई है। पीयूष जैन कानपुर के नामी परफ्यूम व्यवसायी हैं और समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। बता दें कि पीयूष ने समाजवादी परफ्यूम को लॉन्च किया था।

शनि, 25 दिसम्बर 2021 - 10:01 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Samajwadi Party, Samjawadi Perfume, income tax raid, Connection

Courtesy: ABP News

Income Tax

फोटो: Money Control

सपा नेताओं पर आईटी रेड में 800 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर समेत कुल 30 जगहों पर रेड डाली है जिसमें 800 करोड़ से अधिक राशि का घोटाला होने की जानकारी सामने आई है। रेड के जरिए विभाग को करोड़ो रुपये की अघोषित संपत्ति की जानकारी मिली है। इस रेड में सपा के जैनेंद्र यादव, राजीव राय, राहुल भसीन और जगत सिंह नामक नेताओं का नाम सामने आया है।

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: Samajwadi Party, Uttar Pradesh, Income Tax, income tax raid

Courtesy: ABP News

SP Leader Rajiv Rai Income Tax Raid

फोटो: Newstrack

आयकर विभाग ने सपा नेताओं के घरों पर की छापेमारी

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के बीच दिसंबर 18 को अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के घरों पर छापेमारी की गई। आयकर विभाग ने एसपी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर पर 15 घंटे तक तलाशी ली, लेकिन टीम को सिर्फ उनके घर से 17,000 रूपये मिले। अखिलेश यादव ने छापेमारी को चुनाव के तहत की गई कार्रवाई बताते हुए कहा, ''चुनाव से ठीक पहले जानबूझकर कार्रवाई की गई है. हालांकि अब ईडी और सीबीआई भी… read-more

रवि, 19 दिसम्बर 2021 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Akhilesh Yadav, sp leader rajiv rai, income tax raid

Courtesy: Aajtak News

Diamond

फोटो: News 18

आयकर विभाग ने गुजरात के हीरा कारोबारी के ठिकानों पर मारा छापा

आयकर विभाग द्वारा गुजरात के हीरा निर्माता एवं निर्यातक के यहां छापेमारी की गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, (सीबीडीटी) ने छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपयों की कर चोरी करने का खुलासा भी किया है। जिसमें करोड़ों रुपयों की नकदी और गहनों के साथ हीरो का भंडार भी बरामद किया गया है। बोर्ड ने छापेमारी के दौरान बरामद की गई करोड़ों रुपयों की वस्तुओं का कोई लेखा-जोखा ना मिलने की जानकारी दी है।

रवि, 26 सितंबर 2021 - 07:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: income tax raid, CBDT, Crime, Gujarat

Courtesy: Amar Ujala News

Sonu Sood

फोटो: Hindustan Times

सोनू सूद पर बीस करोड़ रुपये से ज्यादा कर चोरी का मामला: आयकर विभाग

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सितंबर 18 को बीस करोड़ रुपये की कर चोरी करने का खुलासा किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जारी बयान के अनुसार अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान कर चोरी से संबंधित कई सुबूत मिले हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीते दो दिनों में अभिनेता के विभिन्न परिसरों पर तलाशी और जब्त अभियान के दौरान मुंबई लखनऊ दिल्ली सहित 28 परिसर की तलाशी की है।

शनि, 18 सितंबर 2021 - 07:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Income Tax Department, Sonu Sood, income tax raid, CBDT

Courtesy: Hindustan

Income Tax Raid

फोटो: Financial Express

गुजरात में 6 कारोबारी घरानों पर आयकर के छापे

आईटी अधिकारियों ने सितंबर 8 को सुबह चार बजे अहमदाबाद के दीपक ठक्कर, योगेश पुजारा और के मेहता समूह सहित विभिन्न व्यावसायिक समूहों के परिसरों में छापेमारी की। 24 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर आईटी अधिकारियों को इन कारोबारी घरानों से अघोषित आय का पता चला है। छह समूहों के करीब 24 परिसरों और रियल एस्टेट कारोबारी घरानों पर छापेमारी की गई। इसमें कहा गया है कि छापे इन फर्मों द्वारा किए गए कुछ भूमि सौदों के संबंध में थे। 

बुध, 08 सितंबर 2021 - 04:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: income tax raid, Gujrat, bussinessmen

Courtesy: Jagran News

Dainik Bhaskar

फोटो: twitter

दैनिक भास्कर के ऑफिस पर इन्कम टैक्स का छापा, सुबह 5 बजे से चल रही कार्रवाई

देश के नामी मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर ग्रुप के दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है। सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी टैक्स चोरी के मामले की जांच के लिए की जा रही है। इसके तहत आईटी विभाग की टीम ने दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में स्थित दैनिक भास्कर समूह के ठिकानों पर छापेमारी की है। साथ ही कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन भी जब्त कर लिए गए हैं।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 01:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Dainik Bhaskar, Income Tax Department, Hindi Newspaper, income tax raid

Courtesy: Navbharat Times

Income tax raid

फोटो: The News Minute

आयकर छापा: तापसी पन्नू के घर से बरामद हुई 5 करोड़ रुपये कैश पेमेंट की रशीद

इनकम टैक्स चोरी मामले में निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग की छापेमारी में  प्रोडक्शन हाउस के आय और शेयर में बड़े पैमाने पर हेराफेरी के सबूत मिले हैं। आयकर विभाग के बयान के अनुसार तापसी पन्नू के घर से 5 करोड़ रुपये कैश पेमेंट लेने की रसीदें भी बरामद हुई है। वहीं 350 करोड़ रुपये के टैक्स की अनियमितता के मामले में कंपनियों के अधिकारीयों का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। फिलहाल बरामद हुई कैश रिस्पिट की जांच की जा रही… read-more

गुरु, 04 मार्च 2021 - 08:21 PM / by Shruti

Tags: Income Tax Department, income tax raid, Tapsee Pannu, Anurag Kashyap

Courtesy: Amarujala News