फोटो: India TV News
सरकार ने 7 अक्टूबर तक बढ़ाई टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समय सीमा
आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की नियत तारीख सितंबर 30 से 7 दिन बढ़ा दी है। अब अक्टूबर 7 तक रिपोर्ट दाखिल कर सकते हैं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक "निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए ऑडिट की विभिन्न रिपोर्ट दाखिल करने में करदाताओं और अन्य हितधारकों के सामने आने वाली कठिनाइयों पर विचार करते हुए, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने ऑडिट की रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
Tags: Income Tax, Audit Report, Government, extends, deadline
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Ndtv.com
आय से अधिक संपत्ति मामले में तहसीलदार, आय से 253% अधिक संपत्ति आई सामने
सतर्कता निदेशालय ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के तरंगापल्ली के एडिशनल तहसीलदार कुलमणि पटेल को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी है की पटेल के पास अपनी आय से 253% अधिक संपत्ति है जिसमें कई फ्लैट, जेवरात व करीब 21 प्लॉट शामिल है। गौरतलब है की इस मामले में सतर्कता निदेशालय ने सुंदरगढ़ में एडिशनल तहसीलदार के करीबियों के लगभग 8 ठिकानों पर छापेमारी की है।
Tags: sdm, orrisa, Income Tax, Raid
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: the hans india
राजनीतिक फंडिंग को लेकर आयकर विभाग की कार्रवाई, 50 जगहों पर चल रही छापेमारी
राजनीतिक फंडिंग को लेकर चुनाव आयोग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मद्देनजर आयकर विभाग की देश में 50 जगहों पर छापेमारी कार्रवाई चल रही है। छापेमारी में राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा, यूपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में करीब 50 ठिकाने शामिल है। जानकारी यह है कि यह सभी छापेमारी एंट्री ऑपरेटर और कारोबारियों पर की जा रही है। ये छोटी राजनीतिक पार्टियों को एंट्री ऑपरेटर के जरिए डोनेशन देते है और डोनेशन के बदले कैश वापिस लेते है।
Tags: Income Tax, IT raid, political funding, Election Commission
Courtesy: Zeenews
फोटो: Ghamasan News
यूपी में आयकर विभाग ने 22 जगहों पर की छापेमारी, भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कसने के लिए उठाया कदम
यूपी में भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए आयकर विभाग ने अगस्त 31 को 22 जगहों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीमें दि्ल्ली, लखनऊ और कानपुर में छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की टीम पर मुख्यरूप से भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार है। संभावना है कि इस कार्रवाई से डेढ़ दर्जन कर्माचारियों और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। बता दें कि आयकर विभाग ने अगस्त महीने में कई जगहों पर छापेमारी की है।
Tags: Income Tax, Raid, income tax raid, Uttar Pradesh
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Jagran
बिहार: सरकारी इंजीनियर के घर छापेमारी में मिला 3.5 करोड़ कैश
बिहार की राजधानी पटना में विजिलेंस विभाग ने सरकारी इंजीनियर संजय कुमार राय के घर छापेमारी की है। इस दौरान टीम को राय के घर से 3.5 करोड़ रुपए कैश और कई गहने और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि राय के कई और ठिकानों पर भी अभी छापेमारी चल रही है जिसमें और कैश और जेवरात मिलने की संभावना है।
Tags: Income Tax, Bihar, government engineer, Illegal Cash
Courtesy: Zeenews
फ़ोटो: Mid day
स्विस बैंक में अनिल अंबानी ने जमा कर रखा है टैक्स चोरी का पैसा, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस
रिलायंस ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी को आयकर विभाग ने एक नोटिस भेजा है। आयकर विभाग का आरोप है की अंबानी ने स्विट्जरलैंड के दो बैंक खातों में टैक्स चोरी के 814 करोड़ रुपये से जमा कर रखे है। वहीं,जारी किए नोटिस में अंबानी से आरोपों को लेकर अगस्त 31 तक जवाब मांगा गया है। दूसरी ओर विभाग ने आरोप लगाया है कि अंबानी इन विदेशी संपत्तियों के बारे में आयकर रिटर्न में जानकारी नहीं दी है।
Tags: ANIL AMBANI, swiss bank, Income Tax, Legal Notice
Courtesy: Live hindustan
फोटो: ABP
आयकर विभाग ने की तमिल फिल्म प्रोड्यूसर के यहां रेड
आयकर विभाग ने तमिल फिल्म निर्माता जी एन अंबू चेझियां के आवासीय परिसर पर अगस्त सात को रेड की है। इस रेड में विभाग की टीम को 200 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ मिली है। टीम को 26 करोड़ रुपये की अघोषित नगदी भी मिली है। आयकर विभाग ने सभी चीजें जब्त कर ली है। आयकर विभाग की टीम ने तीन करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों को भी जब्त कर लिया है।
Tags: Income Tax, Income Tax Department, Tax Raid, Raid
Courtesy: Zee News
फोटो: Punjab Kesari
आयकर विभाग ने अक्षय कुमार को सबसे अधिक टैक्स देने पर किया सम्मानित
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को आयकर विभाग ने सबसे अधिक टैक्स देने के लिए सम्मानित किया है। अक्षय कुमार ने इस वर्ष भी सबसे अधिक टैक्स का भुगतान किया है। ये पहला मौका नहीं है जब अक्षय को सम्मानित किया गया है। बीते पांच वर्षों से अक्षय लगातार सबसे अधिक टैक्स भुगतान करने वाले अभिनेता बने है। बता दें कि इन दिनों अक्षय टीनू देसाई की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।
Tags: Income Tax, Bollywood celebrities, Akshay Kumar
Courtesy: ndtv
फोटो: Outlook India
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तिथि बढ़ाने की नहीं कोई योजना
वित्त वर्ष 2021-22 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2022 है और आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख तेजी से नजदीक आ रही है। केंद्र सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि हमें उम्मीद हैं कि आने वाली 31 तारीख तक अधिकांश करदाता अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर देंगे इसलिए फिलहाल रिटर्न की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।
Tags: Income Tax, ITR, Centre, tax
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Toi
आयकर विभाग के अधिकारी अब छोटे करदाताओं को शो कॉज नोटिस नहीं जारी करेंगे
आयकर विभाग के अधिकारी अब छोटे करदाताओं को शो कॉज नोटिस नहीं जारी करेंगे। विभाग ने फील्ड ऑफिसेज से कहा है कि वह 2012-13 से लेकर 2014-15 तक के कारोबारी साल के लिए एसेसमेंट नोटिस न जारी करें।हालांकि, टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट को फिर से खोलने के लिए कई नोटिस भेजे, जो 3 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। इन नोटिसों को तब कई हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।
Tags: Income Tax, Supreme Court, High Court
Courtesy: Jagran