Income Tax

फ़ोटो: Toi

आयकर विभाग के अधिकारी अब छोटे करदाताओं को शो कॉज नोटिस नहीं जारी करेंगे

आयकर विभाग के अधिकारी अब छोटे करदाताओं को शो कॉज नोटिस नहीं जारी करेंगे। विभाग ने फील्‍ड ऑफिसेज से कहा है कि वह 2012-13 से लेकर 2014-15 तक के कारोबारी साल के लिए एसेसमेंट नोटिस न जारी करें।हालांकि, टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट को फिर से खोलने के लिए कई नोटिस भेजे, जो 3 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। इन नोटिसों को तब कई हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।

गुरु, 12 मई 2022 - 07:19 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Income Tax, Supreme Court, High Court

Courtesy: Jagran

Income tax

फोटोः Business Line

अपने कैश का रखे ध्यान, वरना मिल सकता है इनकम टैक्स का नोटिस

नकद लेनदेन को लेकर आयकर विभाग काफी सतर्क है। ऐसे कुछ नकद लेनदेन करते समय आपको सावधान रहना चाहिए। बचत खाते में नकद जमा की सीमा एक लाख रुपये तय की गई है। इसलिए, यदि कोई बचत खाताधारक बचत खाते में सीमा से अधिक जमा करता है तो उसे इनकम टैक्स से नोटिस मिल सकता है। क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करते समय 1 लाख रुपये की सीमा से अधिक न करें। 

शुक्र, 11 मार्च 2022 - 03:15 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Income Tax, Investment, Banking, cash payments

Courtesy: ET Now

Income Tax

फोटो: Mint

CBDT: करदाताओं को करीब 2.09 करोड़ रूपये का जारी किया गया रिफंड

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने अप्रैल 1, 2021 से फरवरी 28, 2022 तक देश के करीब 2.09 करोड़ करदाताओं को आयकर विभाग की ओर से 1,83,579 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आयकर विभाग ने बताया कि 2.07 करोड़ व्यक्तिगत करदाताओं को 65,938 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड और 2.30 लाख इकाइयों को 1.… read-more

बुध, 02 मार्च 2022 - 08:15 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Income Tax, CBDT, refund, taxpayers

Courtesy: ABP News

Income Tax

फोटो: Mint

टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स विभाग ने जारी किया रिफंड

इनकम टैक्स विभाग ने अप्रैल 2021 से जनवरी 10, 2022 तक 1.59 करोड़ टैक्सपेयर्स को टैक्स रिफंड दे दिया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इनकम टैक्स विभाग उन लोगों को रिफंड जारी कर रहा है जिन्होंने दिसंबर 31, 2021 तक इनकम टैक्स रिटर्न भरा है। अगर इनकम टैक्स भरने वालों का रिफंड बनता है तो उन्हें विभाग रिटर्न जारी कर रहा है।

गुरु, 13 जनवरी 2022 - 04:15 PM / by रितिका

Tags: Income Tax, Taxpayer, Income Tax Department

Courtesy: ABP Live

ITR Filing

फ़ोटो: The Financial Express

आयकर विभाग ने ITR फाइल करने की डेडलाइन मार्च 15 तक बढ़ाई

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने ट्वीट करते हुए जनवरी 11 को एक सर्कुलर जारी कर कहा, एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख अब मार्च 15, 2022 होगी। टैक्स एंड इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन ने बताया कि, ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख भी बढ़ाकर फरवरी 15 की है। CBDT ने बताया, कोरोना संक्रमण के कारण टैक्‍सपेयर्स को हो रही परेशानियों को देखते हुए … read-more

बुध, 12 जनवरी 2022 - 09:25 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Income Tax, CBDT, Tax filing, deadline, extends

Courtesy: Aajtak News

Piyush Jain IT raid

फोटो: Janta Se Rishta

कानपुर का इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार

कानपुर और कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को GST इंटेलिजेंस ने दिसंबर 26 की शाम को अरेस्ट कर लिया है। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) की टीम ने आयकर विभाग के साथ मिलकर कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी कर अब तक 200 करोड़ से ज्यादा का कैश और जूलरी बरामद किया है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन को दिसंबर 27 को कानपुर की कोर्ट में पेश किया जाएगा और सेंट्रल जीएसटी कोर्ट से पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी। 

सोम, 27 दिसम्बर 2021 - 09:40 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: GST, Income Tax, Samjawadi Perfume, bussinessmen

Courtesy: India TV news

Income Tax

फोटो: Money Control

सपा नेताओं पर आईटी रेड में 800 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर समेत कुल 30 जगहों पर रेड डाली है जिसमें 800 करोड़ से अधिक राशि का घोटाला होने की जानकारी सामने आई है। रेड के जरिए विभाग को करोड़ो रुपये की अघोषित संपत्ति की जानकारी मिली है। इस रेड में सपा के जैनेंद्र यादव, राजीव राय, राहुल भसीन और जगत सिंह नामक नेताओं का नाम सामने आया है।

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: Samajwadi Party, Uttar Pradesh, Income Tax, income tax raid

Courtesy: ABP News

income tax

फोटोः Janta ka Reporter

आयकर विभाग ने कांग्रेस के लिए काम करने वाली कंपनी Design Boxed पर की छापेमारी

आयकर विभाग ने Design Boxed कंपनी पर छापेमारी की है। यह कंपनी देश की कांग्रेस पार्टी के लिए असम और दूसरे राज्यों के चुनावी प्रबंधन एवं डिजिटल मार्केटिंग करती है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के कुल सात ठिकानों पर छानबीन की है जो चंडीगढ़, सूरत, मोहाली और बेंगलुरु में स्थित हैंं। साथ ही कंपनी के एमडी के होटल के कमरे की भी छानबीन की गई है। आयकर विभाग के मुताबिक छापेमारी में आपत्तिजनक दस्तावेज और बेहिसाब संपत्ति मिली है।

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 07:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Income Tax, Raid, design boxed company, Congress Party

Courtesy: NDTV NEWS

Income Tax Raid

फोटो: Economic Times

आईटी विभाग ने बंगाल में की छापेमारी, लगाया 700 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता

आयकर विभाग द्वारा सितंबर 17, 2021 को स्टील उत्पादों के निर्माण व्यवसाय में लगे एक प्रमुख उद्योग समूह के ठिकानों पर की गयी छापेमारी में 700 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित आय का पता चला है। छापेमारी कोलकाता, दुर्गापुर, आसनसोल और पुरुलिया और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों में फैले आठ घरों, नौ कार्यालयों और समूह के आठ कारखानों सहित 25 परिसरों में की गयी। छापेमारी के दौरान समूह के अलग अलग परिसरों से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सुबूत मिले हैं। 

बुध, 22 सितंबर 2021 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Income Tax, Raid, West Bengal

Courtesy: Navbharat Times

Sonu Sood

फोटो: Indian Express

सोनू सूद के मुंबई आवास की आयकर अधिकारियों ने दूसरे दिन भी ली तलाशी !

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सितंबर 16 को लगातार दूसरे दिन भी आयकर विभाग ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर पर अपना 'सर्वेक्षण' अभियान जारी रखा। कुछ कथित वित्तीय अनियमितताओं का पता लगाने के लिए आईटी अधिकारियों की एक टीम ने सूद के जुहू स्थित घर पर छापा मारा। जानकरी के मुताबिक आईटी विभाग संदिग्ध टैक्स चोरी के लिए रेड के दौरान बैंक स्टेटमेंट, अकाउंट बुक्स, दस्तावेजों और वित्तीय या अन्य व्यावसायिक लेनदेन की डिटेल्स की जांच कर रहा है। 

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 12:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Sonu Sood, Income Tax, Raid

Courtesy: Peeping Moon