Manrega

फोटो: India.com

राजस्थान सरकार ने बढ़ाई मनरेगा नियोजित मेटों की मजदूरी दर

राजस्थान सरकार ने मेट के वेतन को 235 से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति दिन कर दिया है। वहीं, जिले में जिला परिषद सीईओ ने भी आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर सीएम को भेजा गया है। गहलोत की मंजूरी से वर्ष 2022-23 के लिए मनरेगा योजना के तहत नियोजित साथियों की मजदूरी दर 235 रुपये प्रति दिन से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति दिन कर दी गई है।

सोम, 05 सितंबर 2022 - 11:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Rajasthan Government, increased wage rate, mnrega employed mates

Courtesy: Patrika News