फ़ोटो: Ndtv.com
जयशंकर का चीन को संदेश - सीमा के हालात तय करेंगे दोनों देशों के संबंधों की स्थिति
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने बयान से चीन को एक खास संदेश दिया है। सीमा पर तनाव की स्थिति पैदा कर रहे चीन को लेकर जयशंकर ने कहा कि सीमा के हालात ही भारत-चीन संबंधों की स्थिति को तय करेंगे। यह बयान उन्होंने एशिया सोसायटी नीति संस्थान के शुभारंभ के अवसर पर संबोधन के दौरान दिया। इस दौरान विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुधार,क्षेत्रीय सहयोग,संपर्क और एशिया के भीतर अंतर्विरोधों के प्रबंधन को लेकर भी विचार साझा किए।
Tags: Dr S Jaishankar, China, India, INDIA CHINA BORDER ISSUE
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Economic Times
मोदी सरकार ने तैयार किया चाइना बॉर्डर के पास बने गावों को बसाने का प्लान
वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास ही वीरान पड़े गावों को मोदी सरकार अब दोबारा बसाएगी। यहां कुल 500 ऐसे गांव है जिन्हें दोबारा बसाया जाएगा। सरकार ने 2500 करोड़ रुपये के बजट के साथ एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। सरकार इन गावों को सेकंड लाइन आफ डिफेंस के तौर पर तैयार करना चाहती है। इन सीमावर्ती गावों से लोगों के पलायन के बाद यहां या तो कई व्यक्ति नहीं रहता या काफी कम संख्या में लोग रहते है।
Tags: China, India, INDIA CHINA BORDER ISSUE
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Ndtv.com
सीमा समझौतों का सम्मान नहीं कर रहा चीन - एस जयशंकर
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पड़ोसी देश चीन के साथ सीमा मामलों को लेकर चिंता जताई है। विदेश मंत्री ने कहा कि गलवान घाटी में दोनों देशों की सेना के बीच हुई झड़प का असर अभी भी रिश्तों में मौजूद है और ऐसे में चीन सीमा समझौतों का सम्मान भी नहीं कर रहा है। बता दें कि एस जयशंकर ने यह बयान ब्राजील के साउ पाउलो में भारतीय समुदाय की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है।
Tags: China, S Jaishankar, INDIA CHINA BORDER ISSUE, Galwan Valley
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Indian express
पेंगोंग झील पर पुल का अवैध निर्माण कर रहा है चीन
भारत और चीन के हमेशा से सीमा को लेकर कई विवाद रहे है और अब सैटेलाइट फोटो से नई खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक चीन भारत के खिलाफ साजिश रचकर लद्दाख के पेंगोंग झील पर एक पुल का अवैध रूप से निर्माण कर रहा है। दरअसल इसी वर्ष जनवरी में इसी झील पर चीन ने 8*315 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया था और अब ठीक इसी के बगल में चीन दूसरा पुल बना रहा है।
Tags: INDIA CHINA BORDER ISSUE, pengong lake, bridge
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Hindustan Times
पूर्वी लद्दाख में तनातनी के बीच वायु सेना चीफ ने कहा शॉर्ट नोटिस पर होगा एक्शन
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ हो रही सैन्य तनातनी के बीच भारतीय वायु सेना के चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने दिसंबर 18 को हैदराबाद में डुंडीगुल की एयरफोर्स अकादमी में आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड़ के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर वहां हालातों में कोई बदलाव होता है तो एयरफोर्स किसी भी शॉर्ट नोटिस पर एक्शन शुरु करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यहां अभी पूर्ण रूप से सैन्य तनातनी कम नहीं हुई है।
Tags: IAF, Indian Air force, INDIA CHINA BORDER ISSUE, INDIA CHINA border(1346)
Courtesy: Zee News
फोटो: TTR Weekly
भारत ने चीन समेत कई देशों के लिए खत्म की ई वीजा सुविधा
सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत ने चीन के नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक टूरिस्ट वीजा की सुविधा खत्म कर दी है। बीते एक वर्ष में लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चीन के साथ तनाव की घटनाओं के मद्देनजर ये फैसला हुआ है। वहीं कनाडा, यूनाइडेट किंगडम, ईरान, मलेशिया, इंडोनेशिया और सउदी अरब के नागरिकों को भी ई वीजा नहीं दिया जाएगा। ये सुविधा अब सिर्फ अमेरिका, सिंगापुर समेत 152 देशों के नागरिकों को मिलेगी।
Tags: E Visa, China, INDIA CHINA BORDER ISSUE, INDIA CHINA border(1346)
Courtesy: Zee News
फोटो: Patrika
चीन ने LAC पर तैनात किए 50 हजार से अधिक जवान, भारतीय सेना हुई सतर्क
चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 50 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है। चीन द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल कर भारतीय सेना पर नजर रखने की जानकारी मिली है। पिछले वर्ष गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बावजूद कई स्थानों पर चीन की ओर से निर्माण कार्य चल रहा है। भारतीय सेना चीन की इन हरकतों पर नजर रखे हुए है। चीन की निगरानी के लिए जल्द ही भारतीय सेना इजराइली और भारतीय ड्रोन को भी शामिल करेगी।
Tags: INDIA CHINA BORDER ISSUE, Galwana valley disputes, LAC, Indian Army soldiers
Courtesy: Jagran news
फोटो: Hindustan live
PLA डे के दिन भारत चीन के बीच शुरू हुई एक और हॉटलाइन
उत्तरी सिक्किम में कोंग्रा-ला और तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र के खाम्बा-डिजोंग में भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच हॉटलाइन शुरू की गई है। इससे दोनों सेनाओं के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच भरोसा और सद्भाव बढ़ाने में मदद मिलेगी। अगस्त 1 को पीएलए दिवस पर इस व्यवस्था की शुरूआत की गई। हॉटलाइन के जरिए दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मैत्री और सद्भाव संदेश भी दिए।
Tags: indo china, INDIA CHINA BORDER ISSUE, LAC, Military Talks, India, China
Courtesy: News Nation
फ़ोटो: Outlook india
सीमा विवाद पर तनाव कम करने हेतु भारत व चीन के बीच अप्रैल 9 को हो सकती है 11वे दौर की वार्ता
भारत व चीन की सीमा पर बने तनाव के मद्देनजर अब अप्रैल 9 के दिन दोनों देशों के बीच 11वे दौर की सैन्य वार्ता हो सकती है। लद्दाख के गोगरा, हॉट स्प्रिंग और डेपसांग क्षेत्र से सेनाओं के बीच बने तनाव को कम करने के लिए यह वार्ता कमांडर स्तर की ही होगी। बता दें कि सीमा को लेकर यह तनाव बीते साल भर से चल रहा है व कई विवादित क्षेत्रों को लेकर दोनों देश के बीच हल निकाला भी जा चुका है।
Tags: INDIA CHINA BORDER ISSUE, meeting, border clash
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Zeenews.in
चीन ने फिर अलापा शांति राग, दोनों देशों के संबंधों को बताया दोस्ताना
भारत-चीन सीमा विवाद में चीन ने एक बार फिर से दोस्ती का राग अलापा है साथ ही चीन व भारत के रिश्तों को दोस्ताना कहकर संबोधित किया है। दोनों देशों के बीच शांति की अपील करते हुए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा- "चीन और भारत को सीमा मुद्दे के हल के लिए एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाना और आपस में संदेह करना छोड़ देना चाहिए।" वांग ने यह भी कहा है कि दोनों ही देशों के बीच का सीमा विवाद हमें विरासत में मिला है लेकिन इसे हमें सुलझाना है।
Tags: INDIA CHINA BORDER ISSUE, China, Chinese Foreign Ministry
Courtesy: Outlook hindi