फोटो: Maharashtra Pradesh
चीनी पीएलसी ने अरुणाचल प्रदेश से किया किशोर का अपहरण
अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने जनवरी 20 को जीन की पीपुल्स लिबरेशन ऑर्मी द्वारा राज्य के अपर सियागं जिले से 17 वर्षीय लड़के के अपहरण पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि किशोर का नाम मिराम टैरोन है। ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरेआम एक किशोर का अपहरण होने से साफ है कि चीनी सैनिक देश में लगाता घुसपैठ की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
Tags: Arunachal Pradesh, India-China face off, People's Liberation Army
Courtesy: ANI Hindi News
फोटो: Business Standard
गोगरा पोस्ट से पीछे हटी भारत और चीन की सेना
भारत और चीन के बीच जुलाई 31 को कमांडर स्तर की वार्ता के बाद अगस्त चार और पांच को गोगरा पोस्ट से दोनों देशों के सैनिक पीछे हट चुके हैं। दोनों देशों के सैनिकों ने गोगरा क्षेत्र में अपने अस्थायी ढांचे को नष्ट कर स्थायी ठिकानों में वापसी की। भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की है। जिसके बाद दोनों देशों के बीच पुरानी जमीनी प्राकृतिक स्थिति बहाल होने के साथ-साथ सीमा पर जारी गतिरोध भी खत्म हो गया।
Tags: India, China, India-China face off, National
Courtesy: India TV News
फोटो: National Herald
भारत-चीन सीमा विवाद के बीच आज होगी 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता
भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए जुलाई 31 को दोनों देशों के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता होगी। यह वार्ता एलएसी के चीनी हिस्से के मोल्डो में सुबह करीब साढ़े दस बजे शुरू होगी। इस बैठक में डोगरा और हॉट स्प्रिंग से दोनों देशों के सैनिकों को हटाए जाने को लेकर चर्चा संभव है। दोनों देशों के बीच पिछले वर्ष मई में शुरू सीमा विवाद अभी तक जारी है।
Tags: India-China face off, Border Dispute, National, China
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Getty images
अरुणाचल प्रदेश के चीनी गांव को लेकर "सामना" के लेख में खड़े किये सवाल
अरुणाचल प्रदेश में बसे चीनी गांव को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लेख लिखकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। मुखपत्र सामना के संपादकीय में चीनी गांव की खबरों को देश के लिए धक्कादायक कहा गया है और लिखा-"अरुणाचल में हो रहे घटनाक्रम सिर्फ चिंता बढ़ाने वाले नहीं, बल्कि चिढ़ बढ़ाने वाले हैं। चीन ने अरुणाचल में एक पूरा गांव बसा लिया है।" वहीं,सामना ने यह भी लिखा है कि भारत का विदेश मंत्रालय जल्द से जल्द इस स्थिति पर सफाई पेश करे व… read-more
Tags: Arunachal Pradesh, India-China face off, INDIA CHINA BORDER ISSUE, Shivsena
Courtesy: Aajtak news
फ़ोटो: Getty images
ईस्ट एशिया समिट को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया संबोधित, चीन पर साधा निशाना
भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 15वें ईस्ट एशिया समिट में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए शामिल हुए जहां उन्होंने बिना नाम लिए चीन पर निशाना भी साधा। वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में डॉ जयशंकर ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर प्रतिबद्धता हो तो विभिन्न दृष्टिकोण का समायोजन करना कभी चुनौतीपूर्ण नहीं होगा।
Tags: Dr S Jaishankar, Asia, India-China face off
Courtesy: Aajtak news
फ़ोटो: Getty images
चीन ने अमेरिका पर लगाया अपना प्रभुत्व थोपने का आरोप
पिछले काफी समय से भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर तनातनी बनी हुई है। अब चीन ने सीमा विवाद को एक द्विपक्षीय मुद्दा बताया है और अमेरिका पर यह आरोप लगाया है कि वह क्षेत्र में अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाहता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा-"अमेरिका को अपनी हिंद-प्रशांत रणनीति को रोकना चाहिए, क्योंकि चीन और भारत के बीच सीमा संबंधी मुद्दा दो देशों के बीच का मामला है व दोनों देश वार्ता व चर्चा से इस मामले का समाधान निकाल रहे… read-more
Tags: India-China face off, US-China, China
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटो: Google
नवंबर महीने में तीन बार होगी मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आने वाले नवंबर महीने में तीन बार तीन अलग वर्चुअल फोरम पर मुलाकात होने वाली है। एससीओ की नवंबर 10 को होने वाली बैठक, ब्रिक्स की 21 और जी-20 की नवंबर 22 को होने वाली बैठकों में दोंनो की मुलाकात होगी। सीमा विवाद शुरु होने के बाद पहली बार मोदी और जिनपिंग एक दूसरे से मुलाकात करेंगे।
Tags: India, India-China face off, India-China Standoff
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Getty images
सरकार देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध- गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लदाख में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच बनी स्थिति का देशवासियों को ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार देश की एक-एक इंच जमीन बचाने के लिए पूरी तरह सजग है और कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। गृहमंत्री ने कहा-"सरकार चीन में लद्दाख के साथ गतिरोध को सुलझाने के लिए हरसंभव सैन्य और कूटनीतिक कदम उठा रही है।" बता दें मोदी सरकार पर लगातार यह सवाल उठ रहे है कि वह सीमा की यथास्थिति जनता की नहीं बता रहे है।
Tags: Amit Shah, India-China face off, BJP Leader
Courtesy: Aajtak news
फ़ोटो: bloomberg.quint
भारत सरकार ने चीन से एयरकंडीशनर के आयात पर लगाई रोक
भारत सरकार अब आर्थिक तरीके से भी चीन को सबक सिखाने में लगी हुई है। जुलाई में सरकार द्वारा चीन से टीवी के आयात पर रोक लगाई गई थी। अब सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए चीन से एयरकंडीशनर के आयात पर भी रोक लगा दी है। भारत सरकार ने यह कदम होम मैन्युफक्चरिंग में बढ़ोत्तरी लाने और भारत में गैर-जरूरी चीजों के आयात को कम करने के लिए उठाया है। बता दें कि भारत में एयरकंडीशनर मार्केट 40 हज़ार करोड़ रुपए का है।
Tags: India-China face off, Ban China, Modi govt
Courtesy: Aajtak news
फोटो: सोशल मीडिया
भारत-चीन शांतिपूर्ण तरीके से विवादों को करें हल: इजराइल
इजरायल के विदेश मंत्रालय में एशिया पैसेफिक मामलों के उप महानिदेशक गिलाड कोहेन का मानना है कि भारत-चीन को अपने सीमा विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लेना चाहिए, जिससे इजराइल दोनोें देशों के साथ व्यापार कर सकेगा। इजरायल-भारत आपस में 270-280 उत्पादों पर तरजीही व्यापार समझौता (पीटीआई) करने की बात कर रहे है। कोहेन ने कहा, "भारत के साथ हम कुछ खास उत्पादों को लेकर व्यापारिक समझौते पर चर्चा कर रहे हैं तो चीन के साथ हमारी बातचीत का मुद्दा आपसी… read-more
Tags: Israel, India-China face off, bussiness
Courtesy: Amar Ujala