फोटो: NDTV News
भारत में कोरोना के 2,927 मामले आए सामने, 32 की हुई मौत
देश में अप्रैल 27 को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,927 मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान कुल 32 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की है। वहीं बढ़ते मामलों की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी करेंगे। देश में कोरोना के अधिक मामले मुंबई और दिल्ली में दिख रहे हैं। दिल्ली में 24 घंटों में 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं।
Tags: covid 19, Coronavirus, India Coronavirus
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Indian Express
कोविड- 19 संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बनाए सात नए अस्पताल
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दिल्ली सरकार ने नए अस्पतालों का निर्माण कार्य तेज कर दिया है। दिल्ली सरकार सात नए अस्पतालों का निर्माण कर रही है। इन अस्पतालों के जरिए कुल 6.836 अधिक बेडों की व्यवस्था होगी। माना जा रहा है कि पांच अस्पतालों का निर्माण आगामी जुलाई 31 तक पूरा होगा। अन्य दो अस्पताल अक्बूटर 31 तक निर्मित हो सकेंगे। चौथी लहर की आहट के बीच इन अस्पतालों से इलाज में काफी राहत मिलेगी।
Tags: Delhi Hospitals, Corona virus, India Coronavirus
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Zee News
भारत में सामने आए 1088 नए कोरोना संक्रमण के मामले
भारत में कोविड 19 संक्रमण के अप्रैल 13 को 1,088 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी कर बताया कि बीते 24 घंटों में 26 मौते हुई हैं जबकि अप्रैल 12 को 19 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई थी। नए मामलों की संख्या 36.6 प्रतिशत अधिक है। देश में डेली पॉजिटिविटी दर 0.25% जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.24% है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब 10,870 हो गई है।
Tags: Coronavirus, covid 19, India Coronavirus, covid 19 update
Courtesy: NDTV
फोटो: Oneindia
भारत में कोविड 19 से हुई सबसे कम मौतें, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्य सभा में विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिका, ब्राजील, रूस और मैक्सिको जैसे देशों की तुलना में भारत में कोविड से सबसे कम मौतें हुई है। भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोविड 19 संक्रमण से 374 लोगों की जान गई है। वहीं अमेरिका में हर 10 लाख पर 2920, ब्राजील में 3029 लोगों की मौत हुई है।
Tags: covid 19, Corona virus, India Coronavirus, MoHFW
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Mint
कोविशील्ड की दूसरी डोज अधिकतम 16 हफ्तों में लगाने की हुई सिफारिश
कोविड 19 वैक्सीन कोविशील्ड का टीका लेने वालों को अब चार महीनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। डोज के बीच के गैप को कम करने की सिफारिश NTAGI द्वारा की गई है। NTAGI ने सरकार को राय दी है कि दूसरी डोज न्यूनतम आठ सप्ताह में लगाई जानी शुरु करनी चाहिए। वर्तमान में कोविशील्ड की दूसरी डोज 12 से 16 हफ्तों में दी जा रही है। दूसरी डोज कम करने के पीछे ओमिक्रॉन को कारण माना गया है।
Tags: Covid-19, covid 19 vaccination, Coronavirus, India Coronavirus
Courtesy: NDTV News
फोटो: Epicentre-MSF
तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, सामने आए 2.82 लाख से अधिक नए मामले, 441 की हुई मौत
कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों में 2.82 लाख नए मामले सामने आए है, जबकि 441 लोगों की मौत हुई है। नए मामलों का आंकड़ा जनवरी 18 की अपेक्षा 18.9% अधिक है। एक दिन में 94,372 एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में 1,88,157 मरीज स्वस्थ हुए है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3.79 करोड़ से अधिक हो गई है। इस दौरान कर्नाटक में सबसे अधिक 41,457 मामले सामने आए है।
Tags: Coronavirus, covid 19, India Coronavirus
Courtesy: AajTak News
फोटो: NBC News
कोरोना वायरस की धीमी गति से हो रही जांच पर केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र
ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के बीच केंद्र सरकार ने नौ राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना वायरस की जांच की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिए है। केंद्र ने इस संबंध में तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम, मेघालय, जम्मू कश्मीर और बिहार सरकार को पत्र लिखा है। केंद्र ने कहा कि ओमिक्रॉन को विश्व स्वास्थ्य संगठन वेरिएंट ऑफ कंसर्न बता चुका है, जिससे बचने के लिए ऐहतियात बरतने की जरुरत है।
Tags: Covid-19, Coronavirus, India Coronavirus, covid-19 testing centres
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: News 18 Hindi
भारत में सामने आए कोरोना के 16 हजार से अधिक नए मामले
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,764 मरीज सामने आए है। जनवरी एक को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 7,585 मरीज ठीक हुए जबकि कुल 220 की मौत हुई। वहीं देश में ओमिक्रॉन के मामले भी 1200 के पार पहुंच चुके है। देश भर में एक्टिव मामलों की संख्या 91,361 है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए 1,44,54,16,714 का वैक्सीनेश किया जा चुका है।
Tags: covid 19, India Coronavirus, Coronavirus
Courtesy: Aajtak news
फोटो: CNBC
कुल 10,126 नए मामले आए सामने, 266 दिनों में सबसे कम रहा स्तर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में नवंबर नौ को कोरोना वायरस के कुल 10,126 नए मामले सामने आए है। कोरोना का ये आंकड़ा बीते 266 दिनों में सबसे कम है। कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.93% दर्ज हुई है। कोरोना के लिए रिकवरी दर भी मार्च 2020 के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 98.25% हो गई है। बीते 24 घंटे में कुल 11,982 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। कुल ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,37,75,086 हो गया है।
Tags: Covid-19, MoHFW, Health Ministry, India Coronavirus
Courtesy: ABP News
फोटो: News 18
केरल में सामने आए कोविड के 10,944 नए मामले,120 मरीजों की हुई मौत
केरल में अक्टूबर 8 को कोविड-19 के 10,944 नए मामले सामने आने के साथ 120 मरीजों की मौत दर्ज की गई। राज्य में नए मामलों से संक्रमितो की संख्या बढ़कर 47,74,666 हो गई, वहीं मृतकों की संख्या 26,072 दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 12,922 मरीज से कोरोनामुक्त हुए हैं। जिससे ठीक होने वालों की संख्या 46,31,330 हो गई है। केरल में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
Tags: Covid-19, Kerala, India Coronavirus, Corona Crisis
Courtesy: India TV