PM Naerndra Modi

फोटो: India TV

त्रासदी में चैंपियन बनकर उभरा हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 6 को चर्चा की। उन्होंने राज्य की 100% आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाने पर कहा कि राज्य 100 साल में आई सबसे बड़ी त्रासदी के खिलाफ भी चैंपियन बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन रात मिलकर काम करते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया है।

सोम, 06 सितंबर 2021 - 04:20 PM / by रितिका

Tags: PM Narendra Modi, PM Modi, Coronavirus, India Coronavirus

Courtesy: News 18 Hindi

Maharashtra Coronavirus

फोटो: Outlook India

राज्य में प्रवेश के लिए ज़रूरी है वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट और आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट: महाराष्ट्र

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकरा ने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नियम कड़े कर दिए है। अब मुंबई में लैंड करने वाले यात्रियों को आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरुरी होगा। इसके बिना यात्रियों को राज्य में एंट्री नहीं दी जाएगी। दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए भी ये नियम बाध्य होगा। सरकार कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए ये कदम उठा रही है।

शनि, 28 अगस्त 2021 - 05:40 PM / by रितिका

Tags: Coronavirus, Maharashtra Government, Mumbai Airport, India Coronavirus

Courtesy: Aajtak News

India Coronavirus

फोटो: Henryford

India Corona: 24 घंटे में मिले इतने नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 30,948 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 403 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गँवा दी। देश में अभी 3,53,398 मरीजों का इलाज चल रहा है। वही नए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 है। इसके अलावा अब तक 4,34, 367 मरीज कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।

रवि, 22 अगस्त 2021 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: India Coronavirus, Death, Health Ministry

Courtesy: News 18

Patalkot In Chhindwara with no coronavirus case

फोटो: Zee News

धरातल से तीन हजार फीट नीचे पातालकोट में नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमण

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का "पातालकोट" जहां एक दर्जन से ज्यादा गांव है। इन गावों में रहने वाले 700 लोगों के सैंपल लेने के बाद भी कोरोना का कोई मामला नहीं मिला। पातालकोट धरातल से तीन हजार फ़ीट नीचे स्थित है। यहाँ 50 फीसदी से ज्यादा लोगों का टीकाकरण भी किया जा चुका है। ये गांव घाटियों के बीच बसे हैं जहां औषधीय पौधों का भंडार है। इन गावों में गोंड सम्प्रदाय के भूरिया जनजाति के लोग रहते है।

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 04:20 PM / by रितिका

Tags: Coronavirus, Covid-19, Coronavirus Pandemic, India Coronavirus

Courtesy: NBT News

Corona Testing

फोटो: Quartz

पिछले 24 घंटों में सामने आए 38 हजार से अधिक कोरोना के मामले

भारत में कोरोना संक्रमण का कहर अभी भी जारी है। अगस्त 14 की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 38,667 नए मामले देखने को मिले। इस दौरान 478 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 35,743 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में एक्टिव मामले चार लाख से नीचे हैं। कुल एक्टिव मामले मात्र 1.21% है। रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। 

शनि, 14 अगस्त 2021 - 11:00 AM / by रितिका

Tags: Coronavirus, Covid-19, Coronavirus Pandemic, India Coronavirus

Courtesy: NDTV News

Vaccination

फोटो: Ealing Times

वित्तीय वर्ष खत्म होने तक भारत की 80 फीसदी आबादी का हो जाएगा वैक्सीनशन: रिपोर्ट

YES Security की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीने के अंत तक भारत की 40 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग जायेगी। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने तक भारत की 80 फीसदी आबादी को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा। भारत सरकार के मुताबिक दिसंबर के अंत तक भारत को 300 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक मिल जाएगी। देश भर में वैक्सीनेशन अभियान जारी है।

सोम, 17 मई 2021 - 07:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Corona Virus Vaccine, Covishield vaccine, Covid-19, India Coronavirus

Courtesy: News18

Crime Against Women

फोटो: The Logical India

बहू हुई कोरोना संक्रमित तो ससुराल वालों ने पीटकर घर से बाहर निकाला

उत्तराखंड के लक्सर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवती को उसके ससुराल वालो ने सिर्फ इसलिए घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि वह कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गयी थी। लक्सर की विकास कॉलोनी के रहने वाली पूनम ने अपने पति सचिन रस्तोगी, जेठानी और ननद पर आरोप लगाते हुए बताया कि ससुराल वालों ने यह धमकी भी दी है कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसके मायके वालों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। पीड़ित पूनम अब न्याय के लिए महिला आयोग के… read-more

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 01:20 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: Crime, crime against women, India Coronavirus, Uttarakhand

Courtesy: Hindi Khabar

Corona Virus In Delhi

फोटो: India TV

दिल्ली में एंट्री के लिए इन पांच राज्य के लोगों को अब दिखानी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र दिल्ली सरकार हरकत में आ गयी है। अब दिल्ली में महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से आने वाले लोगों को अपनी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। देश में बढ़ रहे कुल नए मामलों के लगभग 86 प्रतिशत मामले इन्हीं पांच राज्यों से हैं। दिल्ली सरकार का यह आदेश फ़रवरी 26 से लेकर मार्च 15 दोपहर 12 बजे तक ही मान्य होगा और हवाई जहाज़, रेल और बस से यात्रा करने वाले यात्रियों पर ही लागू… read-more

बुध, 24 फ़रवरी 2021 - 10:54 AM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: Delhi Corona, India Coronavirus, Delhi Government, Coronavirus

Courtesy: Aajtak news

Amit Shah

फोटो: Scroll.in

कोरोना टीकाकरण को लेकर अमित शाह ने जताई अपनी ख़ुशी

केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह कर्नाटक दौरे पर हैं, जहाँ उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि ''भारत ने कोरोना के खिलाफ विजय पा ली है।'' शाह कर्नाटक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के कार्यक्रम में शामिल हुए, और बताया कि प्रशासनिक भवन, निवास केंद्र, अस्पताल, केंद्रीय स्कूल और खेल-कूद के स्टेडियम भी खुलने वाले हैं। उन्होंने टीकाकरण के अभियान शुरू होने पर भी बेहद ख़ुशी जताई है। 

शनि, 16 जनवरी 2021 - 06:44 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Amit Shah, PM Narendra Modi, Corona Vaccine, India Coronavirus

Courtesy: JAGRAN NEWS

PM Modi

फोटो: DNA India

पीएम मोदी ने विदेशी वैक्सीन की तुलना करते हुए बताई देसी वैक्सीन की खासियत

पीएम मोदी ने जनवरी 16 को भारतवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ''विदेश की वैक्सीन के मुकाबले भारत में बनी वैक्सीन बहुत ही सस्ती है और इनका उपयोग भी उतना ही आसान है।'' भारत में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने पर पीएम मोदी ने बताया कि भारत की वैक्सीन हम सभी को कोरोना के खिलाफ जीत दिलवाएगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को टीका दिया जा रहा है, दूसरे चरण में यह 30 करोड़ तक पहुंचेगा। 

शनि, 16 जनवरी 2021 - 02:11 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: PM Modi, India Coronavirus, Coronavirus Vaccine, Desi Vaccine

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR