फोटो: Cricket Addictor
इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने से चूकी भारतीय टीम, 2-1 से जीती सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 42) की बदौलत टीम ने 215 रन बनाए। भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव (117) के शतक के बाद भी टीम 198 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार के टी20 करियर का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक है। भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
Tags: Suryakumar Yadav, India, india cricket, England
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Free Press Journal
डेब्यू कप्तान के तौर पर बुमराह ने बनाए सबसे अधिक रन, तोड़ा 46 वर्षों का रिकॉर्ड
एजबेस्टन टेस्ट में डेब्यू करने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले 1976 में बिशन बेदी ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाए थे। इसी मैच में इंग्लैंड के सीनियर गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में 35 रन दिए है। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए है।
Tags: Jasprit Bumrah, England, india cricket
Courtesy: ABP Live
फोटो: Zee News
स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को हुआ कोरोना, अभ्यास मैच में नहीं लेंगे हिस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए हैं। फिलहाल अश्विन क्वारंटीन में है। माना जा रहा है कि अश्विन टीम के साथ प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि भारतीय टीम जन 16 को यूके के लिए रवाना हो चुकी है जिसमें अश्विन नहीं गए हैं। अश्विन जरुरी प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद जुलाई एक से पहले टीम का हिस्सा बनेंगे।
Tags: Ravichandran Ashwin, covid 19, india cricket, One day series match
Courtesy: AajTak News
फोटो: myKhel
भुवनेश्वर कुमार का कमाल, टी20 में हासिल किया खास मुकाम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड हासिल किया। ये लगातार दूसरा मौका है जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भुवनेश्वर ने मैन ऑफ द सीरीज का खिलात हासिल किया है। ऐसा करने वाले भुवनेश्वर पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले वर्ष 2018 में खेली गई सीरीज में भी भुवनेश्वर मैन ऑफ द सीरीज बने थे।
Tags: bhuvneshwar kumar, South Africa, india cricket, t20 series
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज हुई ड्रॉ, बारिश ने निर्णायक मैच किया रद्द
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु में जून 19 को खेला गया अंतिम टी20 मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला गया जिससे टी20 सीरीज भी ड्रॉ हो गई। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। मैच में सिर्फ 3.3 ओवर डालने के बाद बारिश शुरू हो गई। टीम इंडिया का स्कोर इस दौरान दो विकेट पर 28 रन रहा। बारिश ना रुकने के कारण मैच को ड्रॉ किया गया।
Tags: india cricket, Cricket South Africa, series draw, t20 series
Courtesy: AajTak News
फोटो: NDTV Sports
दिनेश कार्तिक ने बनाया अर्धशतक, 16 वर्षों का इंतजार हुआ खत्म
दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने राजकोट में खेले गए मुकाबले में 55 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है। इस मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है। बता दें कि दिनेश कार्तिक टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे अधिक उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
Tags: Dinesh Karthik, Cricket South Africa, india cricket, cricket t20
Courtesy: AajTak News
फोटो: Scroll.in
पिंक बॉल से मैच कराने की तैयारी में है बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड फरवरी 25 से श्रीलंका के साथ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में पिंक बॉल से मैच कराने की तैयारी में है। बीसीसीआई ये टेस्ट मैच बेंगलुरु में कराने पर विचार कर रहा है। हालांकि अबतक तय नहीं हुआ है कि पिंक बॉल से मैच कहां खेला जाएगा। बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच की सीरीज खेली जानी है।
Tags: Pink Ball Test, BCCI, india cricket
Courtesy: ABP Live
फोटो: India.com
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने बनाई बड़ी बढ़त
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक भारत ने 146 रनों की बड़ी बढ़त बना ली है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम 327 रनों पर अल आउट हो गई, इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी मेजबान टीम पहली पारी में महज 197 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में भारत ने अब तक एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं।
Tags: india cricket, Cricket South Africa, Mohammad shami, sports
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: The Times of India
चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराया, दर्ज की शानदार जीत
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने 157 रनों से जीत दर्ज की। एक समय इंग्लैंड इस मुकाबले में भारत से आगे थी, लेकिन लगातार विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। 368 रनों के लक्ष्य का प्राप्त करने उतरी इंग्लैंड की पारी मात्र 210 रनों पर सिमट गई। इसी जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की इस शृंखला में भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है।
Tags: india cricket, England Cricket, Cricket, sports
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Business Standard
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से खेल जाएगा टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त 25 से हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दो मैचों के बाद भारत 1-0 से आगे है। भारतीय टीम मुकाबले को जीतकर सीरीज में मजबूत बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा की जगह रविचंद्रन आशिवन को मौका मिलने की उम्मीद है। इस मैच में पिच के धीमी और ड्राई होने की उम्मीद है।
Tags: india cricket, England Cricket, Cricket, sports
Courtesy: Dainik Bhaskar