Suicide

फोटोः Oneindia Hindi

भारत में वर्ष 2020 में दर्ज हुए आत्महत्या के 1,53,052 मामले

केंद्र सरकार द्वारा भारत में वर्ष 2020 में आत्महत्या के कुल 1,53,052 मामले दर्ज किए गए हैं। इन कुल मामलों में से कृषि क्षेत्र से जुड़े 10,677 मामले हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में आत्महत्या के मामले बढ़े हैं। भारत में वर्ष 2019 में आत्महत्या के 1,39,123 मामले दर्ज किए गए थे। कृषि क्षेत्र से जुड़े 10,677 मामलों में से 5,579 किसान एवं 5,098 कृषि मजदूर हैं। 

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 04:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: suicide cases, india news, Agriculture sector, farmer suicide

Courtesy: ndtv

Dengue Cases

फोटोः Amar Ujala

दिल्ली में डेंगू के कारण गंभीर हुई बच्चों की हालत, आ रही बेड और आईसीयू में कमी

भारत की राजधानी दिल्ली में पिछले 15 दिनों से लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इस कारण दिल्ली के लगभग सारे अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड और आईसीयू की कमी हो रही है। डेंगू का सबसे ज्यादा असर 8 से 14 साल के बच्चों में हो रहा है एवं बच्चों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के लिए एडवांस मशीनों की आवश्यकता पड़ रही है। 

बुध, 20 अक्टूबर 2021 - 01:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: dengue cases, Delhi Hospitals, Patients, children, india news

Courtesy: navbharat times

CNG Cars

फोटोः India News

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियां लॉन्च करेगी कारों की सीएनजी मॉडल

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट, डिजायर के सीएनजी मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स द्वारा टिगोर, टाटा अल्ट्रोज और टाटा नेक्सॉन के सीएनजी मॉडल की टेस्टिंग जारी है। इन कारों को पेट्रोल वाले कारों के मुकाबले 50 हजार ज्यादा दामों में बेचा जाएगा। इसके साथ ही हौंडा अपनी Amaze और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के सीएनजी मॉडल को लॉन्च करने वाली है। 

मंगल, 19 अक्टूबर 2021 - 10:00 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Maruti Suzuki, TATA Motors, Toyota, Honda, india news, CNG

Courtesy: abp news

pm shram yogi maandhan pension scheme

फोटोः Prabhat Khabar

पीएम श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत हर महीने मिलेगी 3000 रुपये की पेंशन

भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत आप हर दिन केवल 2 रुपये की बचत करके हर महीने 3000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए निकाली गई है। भारत सरकार इस योजना के अंतर्गत निवेशकों के 60 वर्ष पुरे होने के बाद पेंशन देने का कार्यक्रम शुरू करेगी। इस पेंशन की राशि निवेशक को जीवन भर दी जाएगी। 

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 08:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: pm shram yogi maandhan pension scheme, pension, saving, india news

Courtesy: newsnationtv

ANTIM THE FINAL TRUTH

फोटोः YouTube

सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फायनल ट्रुथ' को मिला आईएमडीबी में पहला स्थान

सलमान खान और आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म 'अंतिम: द फायनल ट्रुथ' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच इस फिल्म ने सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म की सूची में एक मुकाम हासिल किया है। यह फिल्म आईएमडीबी में सबसे पहले स्थान पर आ गई है। आईएमडीबी के रीयल-टाइम पॉपुलैरिटी मीटर ने दर्शकों द्वारा पेज पर लगभग 15% स्कोर ट्रैक किया है। इस फिल्म को नवंबर 26, 2021 को पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

शनि, 16 अक्टूबर 2021 - 08:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Salman khan films, Antim, IMDb, india news

Courtesy: ndtv

Army

फोटोः India TV News

पुलवामा के पाम्पोर में सुरक्षाबलों ने लश्‍कर कमांडर को घेरा

पुलवामा के पाम्पोर में अक्टूबर 16 को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जंग जारी है। इस बात की जानकारी कश्‍मीर के आईजी विजय कुमार ने दी है। इस जंग में लश्‍कर के टॉप कमांडर उमर मुश्‍ताक को घेर लिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस ने लश्कर के कमांडर को घेरा। सेना ने लश्‍कर कमांडर को आत्मसमर्पण करने की सलाह भी दी मगर उसने खुद घिरा देख फायरिंग शुरु कर दी।

शनि, 16 अक्टूबर 2021 - 06:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Pulwama, lashkar commander, Army, india news

Courtesy: News Nation TV

Train Derailed

फोटोः Dainik Jagran

दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर पटरी से उतरी मालगाड़ी

नई-दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर अक्टूबर 15 की सुबह 4 बजे एक मालगाड़ी के 14 डिब्बे अचानक से उतर गए, जिसके कारण अप और डाउन की सभी ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया है। इसके साथ ही 71 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। कानपुर में हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी समेत सात ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच का आदेश दिया है।

शुक्र, 15 अक्टूबर 2021 - 05:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: train derailed, delhi howrah route, india news

delhi police

फोटोः India Today

धार्मिक जुलूस के दौरान पुलिस से भिड़ा लोगों का समूह: साउथ दिल्ली

साउथ दिल्ली की बीके दत्त कॉलोनी में अक्टूबर 14 को एक धार्मिक जुलूस जोर बाग के कर्बला इलाके की ओर जा रहा था। इसी बीच जुलूस में मौजूद लोग दिल्ली पुलिस से भिड़ गए। जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त बेनिता मैरी जयकर ने बताया कि मामले को नियंत्रित करने के लिए कर्बला इलाके के कई प्रवेश दरवाजों को बंद कर दिया गया। बीजेपी नेता सुनील यादव ने लोगों पर महानवमी के अवसर पर हंगामा करने का आरोप भी लगाया है।

शुक्र, 15 अक्टूबर 2021 - 04:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: clashes with police, religious procession, south delhi, india news

Courtesy: abplive

Arvind Kejriwal

फोटोः Navbharat Times

छठ पूजा की अनुमति के लिए केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को लिखा पत्र: दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर 14 को छठ पूजा मनाने की अनुमति लेने के लिए एलजी अनिल बैजल को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेहतर है। DDMA के साथ जल्द से जल्द बैठक कर कोरोना नियमों के पालन के साथ दिल्ली में छठ पूजा की अनुमति प्रदान करनी चाहिए। हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई पड़ोसी राज्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छठ पूजा मनाने की अनुमति दे चुके है।

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 07:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Arvind Kejriwal, Covid-19 Protocols, permission, Chhath Puja, india news

Courtesy: News Nation TV

Kerala Government

फोटोः Amar Ujala

कोरोना के कारण मरने वाले बीपीएल परिवारों को हर माह मिलेगी आर्थिक मदद: केरल

केरल सरकार ने अक्टूबर 13 को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों के आश्रित परिवारों को हर माह 5000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके तहत केवल बीपीएल परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए आश्रित परिवारों को एक पेज पर साधारण आवेदन पत्र देना होगा और आवंटन पर निर्णय के लिए उनको कार्यालय नहीं बुलाया जाएगा। इस आर्थिक सहायता के साथ लोगों को पुरानी राहत का भी लाभ मिलेगा।

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 01:05 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Kerala Government, families, Covid-19, economic help, india news

Courtesy: NDTV NEWS