Domestic Flight

फोटोः Prabhat Khabar

देश में अब 100 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति

देश में उड्डयन मंत्रालय ने अक्टूबर 18 से 100 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति दी है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अक्टूबर 12 को घरेलू उड़ानों से संबंधित यह निर्देश दिए हैं। पिछले माह में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 85 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति प्रदान की थी। जबकि इससे पहले 72.5 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों की अनुमति थी। 

मंगल, 12 अक्टूबर 2021 - 08:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Civil Aviation Ministry, Domestic Flights, capacity, india news

Covaxin

फोटोः The Financial Express

एक्सपर्ट कमेटी ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए दी कोवैक्सीन को मंजूरी

भारत में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी द्वारा 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद अब दवा नियामक इस पर निर्णय लेगी। वैक्सीन के ट्रायल के निष्कर्षों का वैज्ञानिक परीक्षण एक्सपर्ट कमेटी द्वारा किया जाता है। अब एक्सपर्ट कमेटी ने कोवैक्सीन की सिफारिश की है। अगर दवा नियामक इसपर अपनी मंजूरी देती है तो कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद बच्चों में टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। 

मंगल, 12 अक्टूबर 2021 - 06:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: sec, Corona Vaccine, kids, india news

Courtesy: NDTV Hindi

Arwind Kejriwal

फोटोः The Indian Express

केजरीवाल सरकार ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहंती के परिवार को सौंपा एक करोड़ का चेक

दिल्ली की आप पार्टी की विधायक भावना गौड़ ने अक्टूबर 11 को ने भारतीय वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनील मोहंती के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। एक सरकारी बयान के मुताबिक उनके माता पिता को द्वारका स्थित घर जाकर ये राशि दी गई। वर्ष 2019 में विमान रखरखाव मिशन के दौरान उनकी जान गई थी। वहीं केजरीवाल ने कहा कि उनकी जान की कीमत नहीं लगा सकते लेकिन, हमेशा शहीदों के परिवारों का साथ देंगे।

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 07:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Delhi Government, gives rs 1 crore, iaf pilot, sunil mohanty's family, india news

maharashtra bandh

फोटोः Bhaskar Hindi

महा विकास अघाड़ी ने किया महाराष्ट्र बंद का समर्थन

लखीमपुर खीरी में किसानों के मारे जाने के कारण महा विकास अघाड़ी ने अक्टूबर 11 से महाराष्ट्र में बंद बुलाया है। गठबंधन द्वारा कहा गया है कि केवल आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के लोगों से बंद का समर्थन करने का निवेदन किया है। वहीं शिव सेना नेता संजय राउत ने लखीमपुर खीरी में किसानों पर हुए हमले को संविधान की हत्या बताई है। मुंबई पुलिस बंद के दौरान सभी जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात करेगी। 

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 03:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: maharashtra bandh, Mah Vikas Aghadi, Farmers, india news

Courtesy: ndtv news

 terror alert

फोटोः Punjab kesari

दुर्गा पूजा के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट जारी: पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के अवसर पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में पिछले कुछ महीने में एनआईए और कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसके कारण राज्य में आतंकी मॉड्यूल की गतिविधियों का पता लगा है। आतंकी गुर्गे बांग्लादेश की झरझरा सीमा से देश में घुसते हैं। राज्य के गृह विभाग ने भीड़ की आवाजाही, पूजा पंडालों के आसपास सीसीटीवी कैमरे द्वारा नजर रखने के आदेश दिए हैं। 

रवि, 10 अक्टूबर 2021 - 08:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: wb news, terror alert, Durga Puja, india news

Courtesy: News Nationtv

SAGY

फोटोः www.prabhasakshi.com

‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ की एक चौथाई से ज्यादा परियोजनाओं पर काम बाकी

देश में वर्ष 2014 में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ की एक चौथाई से ज्यादा परियोजनाओं पर काम आरंभ नहीं हुआ है। सांसद आदर्श ग्राम योजना की वेबसाइट के अनुसार योजना के तहत अक्टूबर 9, 2021 तक 2314 ग्राम पंचायतों को चुना गया है। इस योजना में कुल 82,918 परियोजनाएं शामिल थी, जिसमें से केवल 53,352 परियोजनाएं पूरी हुई है और 6,416 पर काम चल रहा है। वहीं 23,110 परियोजनाओं पर काम शुरू नहीं हुआ है।

रवि, 10 अक्टूबर 2021 - 07:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Modi Government, sansad adarsh gram yojana, quarter work, india news

Courtesy: abp news

indian railway

फोटोः ZEE Business

रेलवे ने ट्रेन द्वारा पहली बार किया खाद्य पदार्थों का परिवहन

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अक्टूबर 8 को गोवा के वास्को डी गामा से दिल्ली के ओखला के लिए रवाना ट्रेन द्वारा पहली बार चॉकलेट और अन्य खाद्य पदार्थों का परिवहन किया है। इसके द्वारा ट्रेन के 18 वातानुकूलित डिब्बों में 163 टन वजन की चॉकलेट और नूडल्स थे। भारतीय रेलवे की इस सफलता के बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुताबिक भारत में अब एसी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन 2115 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाली है। 

रवि, 10 अक्टूबर 2021 - 03:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Indian Railways, transports chocolates, ac coaches, india news

Courtesy: ndtv news

AP Earthquake

फोटोः Chaukasbharat

अरुणाचल प्रदेश के निकट महसूस हुए भूकंप के झटके

भारत के अरुणाचल प्रदेश के निकट अक्टूबर 9 की सुबह 11:16 में भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पंगीन से 790 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप को सतह से 30 किलोमीटर की गहराई में रिकॉर्ड किया गया है। इस भूकंप के कारण अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। 

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 04:25 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Earthquake, arunachal pradesh earthquake, earthquake news, india news

Courtesy: NDTV Hindi

ICICI Bank

फोटोः Navbharat Times

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की संपर्क रहित भुगतान सेवा

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने बैंकिंग ऐप आईमोबाइल पे के जरिए एक संपर्क रहित भुगतान सेवा शुरू की है। अब इस बैंक के ग्राहक अपने स्मार्टफोन के माध्यम से POS मशीन पर मोबाइल टैप कर पेमेंट करने की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। संपर्क रहित भुगतान सेवा शुरू होने के बाद ग्राहकों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड कैरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस सेवा के जरिए बैंक के 1.5 करोड़ डेबिट और क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों को लाभ होगा। 

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 05:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: ICICI Bank, imobile pay, india news, launches contactless payment

Courtesy: News Nation TV

New SIM

फोटोः News18

अब नया सिम लेने पर होगी डिजिटल फॉर्म की आवश्यकता

दूरसंचार विभाग के नए नियमों के अनुसार अब नया सिम लेने पर लोगों को डिजिटल फॉर्म की आवश्यकता होगी। साथ ही मोबाइल नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने के लिए भी फिजिकल फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। अब 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और मानसिक रूप से बीमार लोगों को सिम कार्ड नहीं बेची जाएगी। केंद्र सरकार ने फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने और कस्टमर्स की सहुलियत के लिए नए नियम लागू किए हैं।

शनि, 02 अक्टूबर 2021 - 06:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: new sim, Technology, new rule, india news

Courtesy: ABP News