Badminton

फोटो: NDTV Sports

इंडिया ओपन टूर्नामेंट से पहले सात खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित, टूर्नामेंट से हुए बाहर

इंडिया ओपन टूर्नामेंट पर भी कोरोना महामारी का साया पड़ गया है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सात भारतीय खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए है। सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। बीडब्ल्यूएफ ने जनवरी 13 को इसकी जानकारी दी है। किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठकर, टेरेसा जॉली, सिमरन अमन सिंह, खुशी गुप्ता, मिथुन मंजूनाथ कोरोना संक्रमित पाए गए है। सभी खिलाड़ियों को अगले राउंड के लिए वॉकओवर मिलेगा।

गुरु, 13 जनवरी 2022 - 01:20 PM / by रितिका

Tags: india open badminton tournament, Badminton Tournament, sports

Courtesy: Navbharat Times

PV Sidhu

फोटो: The Indian Express

बायो बबल में खेला जाएगा इंडियन ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट

भारत में मई 11 से 16 तक होने वाले इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट कोरोना महामारी के चलते बंद स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका मतलब यह है कि दर्शकों और मीडिया कर्मियों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसमें चीन समेत 33 राष्ट्रीय संघों के 228 खिलाड़ी भाग लेंगे। भारत की और से खेल रहे 48 खिलाड़ियों में से पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, बी साइ प्रणीत, पी वी सिंधु, एच एस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप शामिल होंगे।

मंगल, 13 अप्रैल 2021 - 05:32 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: india open badminton tournament, PV Sindhu, Badminton Tournament

Courtesy: India Tv