India pakistan border

फ़ोटो: Indiamart

भारत ने बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी, पाकिस्तान के ओर से आने वाले ड्रोन को भांपेगा श्वान

पड़ोसी देश पाकिस्तान के द्वारा की जा रही ड्रोन घुसपैठ को रोकने के लिए अब भारत ने बॉर्डर पर ट्रेंड श्वान को तैनात किया है। जर्मन शेफर्ड प्रजाति की मादा इस विशेष ट्रेंड श्वान "फ्रूटी" की ट्रेनिंग ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ के राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केंद्र में हुई है। बता दें कि इजरायल और अमेरिका के बाद भारत ऐसा तीसरा देश है जिसने ट्रेंड श्वान की तैनाती की है।

सोम, 30 मई 2022 - 12:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: India-Pakistan Border, Drone, trained dog

Courtesy: Amar ujala

lac

फोटो: News18

भारतीय सेना ने पाक सीमा से पूर्वोत्तर में भेजी सेना की टुकड़ियां

भारतीय सेना ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूर्वोत्तर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अधिक चौकसी बढ़ाते हुए छह डिवीजन को तैनात किया है। सैनिकों को अन्य मोर्चों जैसे लद्दाख और पाकिस्तान सीमा से बुलाया गया है। इसी के साथ पाकिस्तान सीमा और पूर्वोत्तर में आतंकरोधी अभियान में बदलाव हुआ है। सेना ने लद्दाख सेक्टर के लिए वन स्ट्राइक कोर पर दो डिवीजन तैनात किए है। सेना चीन सीमा पर अधिक फोकस करने पर जोर दे रही है।

सोम, 16 मई 2022 - 02:40 PM / by रितिका

Tags: China, India-Pakistan Border, LOC, LAC

Courtesy: AajTak News

Border

फोटो: Times Now

सर्दी के बीच पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ बढ़ी, धारा 144 लागू

सर्दियों के बढ़ने के बीच राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में घुसपैठ की आशंकाएं बढ़ने लगी है। राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों जैसे जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर जिलों में सुरक्षा कड़ी की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से बॉर्डर के आसपास के इलाकों में धारा 144 भी लागू की गई है। भारत पाक सीमा के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में ये आदेश लागू हुए है, जो आगामी फरवरी 6 तक के लिए लागू रहेगी। 

शुक्र, 17 दिसम्बर 2021 - 05:50 PM / by रितिका

Tags: border clash, India-Pakistan Border, Border Dispute

Courtesy: TV 9 Hindi

Travel Advisory

फोटो: Navbharat Times

अमेरिका ने नागरिकों को जम्मू कश्मीर न जाने की दी हिदायत

कोरोना संक्रमण कम होने पर अमेरिका ने भारत में यात्रा करने वालों के लिए अगस्त 16 को नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। अमेरिका ने यात्रा करने का लेवल तीन से घटाकर अब दो कर दिया है। लेवल दो को मध्यम स्तर का माना जाता है। आतंकवाद को कारण बताते हुए विदेश मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की कि वो जम्मू कश्मीर न जाएं। साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा करने से भी नागरिको को रोका है।

मंगल, 17 अगस्त 2021 - 03:18 PM / by रितिका

Tags: United States Of America, Jammu and Kashmir, International Travel, India-Pakistan Border

Courtesy: Amar Ujala News

Heroin Drugs

फोटो: A Forever Recovery

जब्त की गयी पाकिस्तान से तस्करी करके भारत लाई जा रही 300 करोड़ की हेरोइन

पाकिस्तान से भारत भेजी जा रही करीब 300 करोड़ रुपये की हेरोइन सीमा सुरक्षा बल द्वारा जब्त कर ली गई है। बताया जा रहा है कि बीकानेर जिले के पास भारत-पाकिस्तान सीमा से एक पाइप के जरिये हेरोइन तस्करी की जा रही थी। पाइप में हेरोइन डालकर तारबंदी के उस पार भारतीय सीमा में डाली जा रही थी। मौके पर पहुंची BSF की फायरिंग करने के बाद दोनों तरफ के तस्कर भागने में कामयाब हो गए।

शुक्र, 04 जून 2021 - 07:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Rajasthan, India-Pakistan Border, Heroin, drug peddlers

Courtesy: News18

प्रशांत

फोटो: Humsamvet.com

अवैध रूप से सीमा पार करने वाले भारतीय को पाकिस्तान ने सज़ा पूरी होने के बाद किया रिहा

पाकिस्तान ने अवैध रूप से सीमा पार करने वाले भारतीय को सज़ा पूरी होने के बाद रिहा कर दिया है। पुलिस के अनुसार युवक हैदराबाद का रहने वाला है, जो अप्रैल 11, 2017 को लापता हो गया था। बाद में परिवार को मैसेज मिला कि प्रशांत को पाकिस्तान में डिटेन कर लिया गया है। प्रशांत को मई 31, 2021 को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया था। परिवार के सदस्यों ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय धन्यवाद कहा है।

बुध, 02 जून 2021 - 12:25 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Pakistan, India, India-Pakistan Border, arrested

Courtesy: Live Hindustan

Ak 47 And Pistol

फोटो: The Kashmir Monitor

जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन ने फेंके हथियार और गोला बारूद

बीएसएफ के मुताबिक जम्मू के सांबा सेक्टर में एक प्लास्टिक के थैले में पैक करके एक पाकिस्तानी ड्रोन के द्वारा भारतीय सीमा पर हथियार और गोला बारूद फेंके गए हैं। इन हथियारों में 1 एके 47 , 9mm की 1 पिस्तौल और 15 पिस्तौल राउंड्स शामिल हैं। दो महीने पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम उल्लंघन शर्तो का सम्मान करने पर बात हुई थी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार ऐसी हरकतें जारी है।

शुक्र, 14 मई 2021 - 06:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: jammu, India-Pakistan Border, LOC, BSF

Courtesy: Abp Live

India Pakistani Troops

फ़ोटो: Newsweek

LOC: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौता, शांति की ओर क़दम

2003 से लागू युद्धविराम समझौते को एक बार फिर से दोनों देश सख्ती से लागू करने के लिए तैयार हो गए हैं। भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह संघा और पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल नुमान जकारिया ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है कि भारत और पाकिस्तान LOC पर गोलीबारी नहीं होगी। 2003 के समझौते के बाद भी पाकिस्तान की ओर से  सीजफायर उल्लंघन होता रहा है। पाकिस्तान ने  2018 में 1629 और 2019 में 3168 संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं को अंजाम दिया है… read-more

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 02:12 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: LOC, Indian Army Chief, Pakistan, India-Pakistan Border

Courtesy: Abp Live

BSF

फोटोः India Today

फ़िरोज़पुर सीमा से घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने किया गिरफ्तार, जांच जारी

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानो ने भारत में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया है। 50 वर्षीय मंज़ूर अहमद जनवरी 9 को फ़िरोज़पुर के गुरु हरसहाय से सटी सरहद से भारतीय सीमा में 90 मीटर अंदर घुसने में कामयाब ही हुआ था, जिसके बाद बीएसएफ ने उसे धर दबोचा। गिरफ़्तारी के बाद मंज़ूर अहमद को वरिष्ठ अफसरों के सामने पेश किया गया। अब मंज़ूर अहमद से बीएसएफ और ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ जारी है।

रवि, 10 जनवरी 2021 - 11:56 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Infiltration, India-Pakistan Border, BSF

Courtesy: AMARUJALA NEWS

BSF

फोटोः The Hindu

BSF के जवानो ने दो घुसपैठियों को किया ढेर, अटारी बॉर्डर से घुसने का कर रहे थे प्रयास

पाकिस्तान की ओर से पंजाब के अटारी बॉर्डर से दिसंबर 17 को भारत में घुसने की कोशिश कर रहे दो घुसपैठियों को बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) ने मार गिराया है। इनके पास से BSF के जवानो को अच्छी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए है, जिनमे AK 56 राइफल, दो मैगज़ीन, 61 कारतूज़, मैग्नम राइफल, 3 मैग, 29 करतूज़, एक पिस्टल और पाकिस्तानी करेंसी भी शामिल है। BSF द्वारा अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।  

गुरु, 17 दिसम्बर 2020 - 12:40 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: India-Pakistan Border, Punjab, Terrorists

Courtesy: DAINIKBHASKAR