फोटो: Hindustan Times
लोंगेवाला युद्ध के नायक कर्नल धर्मवीर का निधन, पाकिस्तान युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका
पाकिस्तान के साथ वर्ष 1971 में हुए लोंगेवाला युद्ध के मुख्य नायक रहे कर्नल धर्मवीर का मई 16 को निधन हो गया। वर्ष 1992-94 तक वो कमांडेड रहे। कर्नल धर्मवीर ने लोंगेवाला युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने रातभर हमला करने आई पाकिस्तानी सेना को बॉर्डर पर उलझाए रखा। इस दौरान कुल 12 पाकिस्तानी टैंक हवाई हमले में तबाह किए गए थे।
Tags: Pakistan war, India Pakistan War, Colonel Dharmvir
Courtesy: AajTak News