फोटो: Republic World
पत्रकारों के सम्मान में मई 03 को मनाया जा रहा है विश्व प्रेस आजादी दिवस
प्रेस की स्वतंत्रता बनाये रखने, पत्रकारों पर हमले न हों और उनकी आवाज को न दबाया जाए इसलिए हर साल मई 3 को विश्व प्रेस आजादी दिवस मनाया जाता है। साल 1991 में अफ्रीका के पत्रकारों द्वारा प्रेस फ्रीडम मुहिम छेड़ी गई थी, जिसके बाद साल 1993 में पहली बार इस दिवस को मनाया गया था। हाल ही में जारी हुए वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2021 में 180 देशों की सूचि में इस साल भी भारत 142वें पायदान पर है।
Tags: World Press Freedom Ranking, world press freedom day, press freedom history, india rank
Courtesy: Abp Live