फोटोः Mint
नितिन गडकरी: भारत भविष्य में दूसरे देशों को बेच सकेगी इलेक्ट्रिक बैटरी
भारत में अक्टूबर 8 को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 19वें संस्करण की शुरुआत हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि पॉल्यूशन और अर्थव्यस्था के कारण हमारे देश में परेशानियां आ रही है। किन्तु भारत में पिछले वर्ष के तुलना में वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री 140% बढ़ गई है। इसके साथ ही भारत खुद ही लीथियम आयन बैटरी का निर्माण कर रहा है और भारत भविष्य में दूसरे देशों को भी इलेक्ट्रिक बैटरी बेच सकेगी।
Tags: india today conclave, mission, electric green economy, Nitin Gadkari
Courtesy: Aajtak News