Air Chief Marshal

फोटो: Times Now Digital

किसी भी बाहरी खतरे से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना पूरी तरह से तैयार : एयर चीफ मार्शल

भारतीय वायु सेना प्रमुख मार्शल वीआर चौधरी ने 89वें वायु सेना दिवस के अवसर पर देश के विरोधियों को एक स्पष्ट संकेत भेजा है। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि बाहरी ताकतों को भारत की सीमा का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। वायु सेना प्रमुख ने कहा, "जैसे-जैसे हमारी चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं, वैसे ही हमारी ताकत और वायु शक्ति का सर्वोत्तम संभव उपयोग सुनिश्चित करने का संकल्प है।"

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 03:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: indian airforce, air chief marshal, indian air force day

Courtesy: India TV

Indian Air Force Day

फोटोः EnterHindi

भारत में आज मनाया जा रहा 89वां भारतीय वायुसेना दिवस

भारत में हर बार की तरह इस बार भी अक्टूबर 8 को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। यह भारतीय वायुसेना की स्थापना का 89वां वर्ष है। भारतीय वायुसेना को दुनिया के सबसे पराक्रमी वायुसेना में से एक माना जाता है। भारत के स्वतंत्रता से पहले अक्टूबर 8,1932 को वायुसेना की स्थापना हुई थी। उस वक्त वायुसेना का नाम रॉयल इंडियन एयर फोर्स (आरआईएएफ) रखा गया था, लेकिन आजादी के बाद इसका नाम इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) रख दिया गया। 

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 02:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: indian air force day, History, Indian Air force, National

Courtesy: newsnationtv