Sukhoi

फोटो: Wikimedia

भारत भारतीय वायु सेना के लिए 11,000 करोड़ रुपये में खरीदेगा 12 सुखोई Su-30MKI

रक्षा मंत्रालय ने सितंबर 15 को भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए 12 Su-30MKI की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसका निर्माण भारत में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा किया जाएगा। विमान में आवश्यकता के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री शामिल होगी। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि ये भारतीय वायुसेना के सबसे आधुनिक Su-30 MKI विमान होंगे जो कई भारतीय हथियारों और सेंसर से लैस होंगे।

शनि, 16 सितंबर 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: modi goverment, buy, 12 sukhoi su 30mkis, indian airforce

Courtesy: India TV News

Indian airforce

फ़ोटो: Eastmojo

ऑस्ट्रेलिया: पिच ब्लैक नामक सैन्य अभ्यास में भारत ने भेजे अपने लड़ाकू विमान

भारतीय वायुसेना ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले पिच ब्लैक नामक सैन्य अभ्यास में अपने लड़ाकू विमान भेजे है। रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना इस "एक्सरसाइज पिच ब्लैक 2022" को आयोजित कर रही है, जिसमें इस बार 17 देश अपनी हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमताओं को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। बता दें कि यह सैन्य अभ्यास अगस्त 19 से सितंबर 8 तक आयोजित किया जा रहा है।

शनि, 20 अगस्त 2022 - 01:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: indian airforce, Australia, airforce operation, Woman Fighter Pilot

Courtesy: Live hindustan

Amarnath Yatra 2022

फोटो: Oneindia

अमरनाथ त्रासदी: भारतीय वायुसेना ने बचाव और राहत कार्यों के तहत तैनात किये 8 हेलीकॉप्टर

भारतीय वायु सेना ने जुलाई 9 को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अमरनाथ गुफा मंदिर के पास बादल फटने की घटना के बाद बचाव और राहत कार्यों के तहत आठ हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। तीर्थस्थल के पास भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के कारण अब तक 16 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। वायुसेना ने कहा कि चार एमआई-17वी5 और चार चीतल हेलीकॉप्टर अमरनाथ मंदिर में बचाव और राहत प्रयासों के लिए तैनात किए गए हैं।

रवि, 10 जुलाई 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: amarnath cloudburst, indian airforce, Pilgrims, Helicopter, RESCUE OPERATION

Courtesy: Trending Watch

Pm modi

फोटो: Zee News

15 लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदेगी मोदी सरकार, सेना की बढ़ेगी शक्ति

सुरक्षा बलों की शक्ति बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 हेलीकॉप्टर की खरीद की मंजूरी दे दी है। यह हेलीकॉप्टर लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन के तहत खरीदे जाएंगे जिसमें 3,887 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। साथ ही इन हेलीकाप्टरों के रख-रखाव के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर 377 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। हेलीकॉप्टर का बेड़ा बढ़ने से सेना की शक्ति में बढ़ोतरी भी होगी। 

बुध, 30 मार्च 2022 - 08:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Helicopter, PM Narendra Modi, indian airforce

Courtesy: Amar ujala

Kerala man rescued

फोटो: NDTV.in

दो पहाड़ियों के बीच फंसे युवक को आर्मी-एयरफोर्स ने मिलकर बचाया

केरल में पलक्कड़ के मलमपुझा इलाके में फरवरी 7 से दो पहाड़ियों के बीच फंसे आर बाबू नामक 20 वर्षीय युवक को बचा लिया गया है। युवक को भारतीय सेना और वायुसेना के संयुक्त ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया है। युवक ट्रैकिंग के दौरान पैर फिसलने से पहाड़ियों के बीच फंस गया था। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फरवरी 9 को ट्वीट कर कहा कि सेना का एक बचाव दल… read-more

बुध, 09 फ़रवरी 2022 - 07:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: rescued, RESCUE OPERATION, भारतीय सेना, indian airforce

Courtesy: NDTV India

Helicopter Accident

फोटो: The New Indian Express

पायलट की गलती और खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर: रिपोर्ट

ट्राई सर्विसेज कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने भारतीय वायुसेना को दिसंबर आठ 2021 को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना के संबंध में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य 13 लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार अप्रत्याशित ढंग से मौसम में बदलाव के कारण बादलों में प्रवेश हुआ था, जिस कारण ये हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। बादलों में फंसने के कारण पायलट का स्थान भटक गया था। 

शनि, 15 जनवरी 2022 - 10:20 AM / by रितिका

Tags: IAF, indian airforce, CDS general Bipin rawat, Gen Bipin Rawat

Courtesy: NDTV News

Abhinandan Vardhman

फोटो: Zee News

अभिनंदन वर्धमान का हुआ प्रमोशन, बनाए गए ग्रुप कैप्टन

पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक में आतंकी कैंपों को ध्वस्त करने वाले भारतीय सेना वे विंग कमांडर और शौर्य चक्र विजेता अभिनंदन वर्धमान का प्रमोशन हो गया है। उन्हें वायुसेना में ग्रुप कैप्टन बनाया गया है। नई रैंक उन्हें जल्दी ही सौंपी जाएगी। उनका प्रमोशन सभी मानदंडों के मुताबिक किया गया है। इसी साल वो अपना पद भी ग्रहण करेंगे। वायुसेना का ग्रुप कैप्टन आर्मी के कर्नल के बराबर होता है।

बुध, 03 नवंबर 2021 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: abhinandan varthaman, Airforce, indian airforce, Airstrike

Courtesy: Hindustan

Indian Airforce Plane Crashes In Madhya Pradeshs

फोटो: Shortpedia

मध्य प्रदेश के भिंड में भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

मध्य प्रदेश के भिंड से लगभग 6 किमी दूर मनकाबाद में एक खाली मैदान में अक्टूबर 21 की सुबह भारतीय वायुसेना का विमान मिराज 2000 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। IAF ने ट्विट करके बताया कि पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर उसके चारों ओर घेराबंदी कर दी है। दुर्घटनास्थल के क्लिप्स में मैदान पर बिखरा हुआ मलबा और विमान का पिछला हिस्सा आधा दबा हुआ दिखाई दे रहा है।… read-more

गुरु, 21 अक्टूबर 2021 - 03:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: indian airforce, plane crashes, Madhya Pradesh

Courtesy: Live Hindustan

Air Chief Marshal

फोटो: Times Now Digital

किसी भी बाहरी खतरे से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना पूरी तरह से तैयार : एयर चीफ मार्शल

भारतीय वायु सेना प्रमुख मार्शल वीआर चौधरी ने 89वें वायु सेना दिवस के अवसर पर देश के विरोधियों को एक स्पष्ट संकेत भेजा है। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि बाहरी ताकतों को भारत की सीमा का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। वायु सेना प्रमुख ने कहा, "जैसे-जैसे हमारी चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं, वैसे ही हमारी ताकत और वायु शक्ति का सर्वोत्तम संभव उपयोग सुनिश्चित करने का संकल्प है।"

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 03:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: indian airforce, air chief marshal, indian air force day

Courtesy: India TV

RKS Bhadauria

फोटो: Wikipedia

साइबर सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर दिया जाना चाहिए जोर: वायुसेना प्रमुख

भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने वार्षिक कमाडंर सम्मेलन के अवसर पर सितंबर 16 को प्रयागराज स्थित मध्य वायु कमान मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने वायुसेना को चाक-चौबंद रहने, अभ्यास, विश्लेषण करने तथा वास्तविक और साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि नवाचार, आत्मनिर्भरता और स्वदेशीकरण के जरिए भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता को बद्धए जाने पर जोर दिया जाना चाहिए। … read-more

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 08:25 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: indian airforce, rks bhadauria, cybersecurity, National

Courtesy: PTI