फोटो: TV9 Bharatvarsh
महीने के अंत में तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
इस महीने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों ने जून 27 को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। कर्मचारी संगठन ने सप्ताह में पांच वर्किंग डे, पेंशन आदि की मांग को लेकर हड़ताल करने का ऐलान किया है। बैंक कर्मचारियों के ऐलान के बाद तीन दिन बैंक की छुट्टी हो सकती है। दरअसल जून 25 को शनिवार, जून 26 को रविवार और जून 27 को हड़ताल के कारण बैंक बंद रह सकता है।
Tags: Indian Banks, Bank, bank strike, bank association
Courtesy: Zee News
फोटो: RKalert
आज और कल हड़ताल पर रहेंगे लाखों बैंक कर्मचारी
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में दिसंबर 16 और 17 को बैंक कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल करेंगे। इस हड़ताल में देश भर के तमाम बैंकों के चार हजार से भी अधिक शाखाओं के कर्मचारी शामिल होंगे। हड़ताल की वजह से चेक समाशोधन और कोष हस्तांतरण जैसी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को बैंक से जुड़े कामकाज निपटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Tags: strike, Indian Banks, Bank Privatisation
Courtesy: Panjab Kesari
फोटो: Mint
नवंबर में कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देखें यहां
नवंबर के महीने में बैंक कुल 17 दिनों तक बंद रहने वाले है। नवंबर में कई त्योहार पड़ रहे हैं जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे। इस महीने एक, तीन, चार, पांच, छह, 10, 11, 12, 19, 22, 23 नवंबर के दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा दूसरे-चौथे शनिवार और सात, 14, 21, 28 तारीख को पड़ रहे रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अपने काम पहले से ही निपटा लें ताकि बैंक बंद होने से कोई परेशानी न हो।
Tags: Indian Banks, Bank Holidays, Reserve bank of India
Courtesy: ABP News
फोटो: Twitter
बैंक कर्मचारी के परिवार के लिए खुशखबरी, अब 35 हजार तक मिलेगी पेंशन
बैंक कर्मचारियों को अब 35 हजार रुपये तक पेंशन मिल सकेगी। इसकी घोषणा अगस्त 26 को मुंबई में वित्त मंत्री द्वारा संबोधित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव ने की है। सरकार ने इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन के फैमिली पेंशन को अंतिम मूल वेतन पर 30% तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके तहत अगर किसी बैंकिंग कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को फैमिली पेंशन के रूप में लास्ट सैलरी की 30% मिलेगी।
Tags: finance minister nirmala sitharaman, FINANCE MINISTRY, Indian Banks, Finance secretary
Courtesy: Asianet News
फोटो: Mint
52.25 करोड़ रुपये में बिका विजय माल्या का किंगफिशर हाउस
देश की संपत्ति लेकर भागने वाले विजय माल्या के किंगफिशर हाउस को 52.25 करोड़ रुपये में हैदराबाद के सैटर्न रियल्टर्स ने खरीद लिया है। इससे जो पैसा मिला है उसे लोन देने वाले बैंकों को दिया जाएगा। इसकी वास्तविक कीमत 150 करोड़ रुपये थी। इससे पहले भी आठ बार इसकी बोली लग चुकी थी, लेकिन इसे कोई खरीदने को तैयार नही था। यही कारण रहा कि नौवें प्रयास के बाद भी इसे इतनी कम कीमत में बेचा गया।
Tags: Vijay Mallya, Kingfisher House, Mumbai, Indian Banks
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Live Mint
लगातार सातवीं बार रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई कमी नहीं की है। ये पहले की तरह न्यूनतम स्तर पर बरकरार रहेगी। ये सातवीं बार है जब रेपो रेट में दिग्गज बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले 22 मई 2020 को इसमें बदलाव हुआ था। इस समय रेपो रेट चार फीसदी है। वहीं मॉर्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट 4.25% बना हुआ है। वहीं रिवर्स रेपो रेट 3.35% और बैंक रेट 4.25% पर, यानी अपने पुराने स्तर पर बरकरार है।
Tags: Reserve bank of India, Indian Banks, Bank, repo rate
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: DNA India
एसबीआई ने छात्रों के लिए एक्टिव की रिफंड विंडो
भारतीय स्टेट बैंक ने अपरेंटिस भर्ती 2020 के 8500 पदों पर आवेदकों के लिए रिफंड का लिंक एक्टिव कर दिया है। बैंक की वेबसाइट पर जाकर इस आवेदक लिंक के जरिए अपनी जमा की हुई राशि वापस मंगा सकते है। ये लिंक वेबसाइट पर अगस्त 31 की रात 11.59.59 सेकेंड तक उपलब्ध रहेगी। बता दें बैंक ने ये भर्तियां दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लिए… read-more
Tags: SBI, STATE BANK OF INDIA, Indian Banks, recruitment
Courtesy: NBT News
फोटो: Reuters
आरबीआई ने 14 बैंकों पर लगाया 50 लाख से 2 करोड़ रुपये का जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के तहत नियामक अनुपालन में कमियों को देखते हुए, 6 जुलाई को 14 बैंकों पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है। हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा पर सबसे अधिक 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जबकि सबसे कम जुर्माना लगाया गया था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर 50 लाख रुपये की नजर आई। इसके अलावा, अन्य 12 बैंकों को आरबीआई को 1 करोड़ रुपये का भुगतान करना है।
Tags: RBI, penalitis, Indian Banks
Courtesy: Financial Express
फोटो: The Indian Express
ATM से महीने में 5 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर कटेंगे 21 रुपए: RBI
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) एटीएम ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव किया गया है। इस नियम के अनुसार जनवरी 1, 2022 से एक महीने में 5 बार से ज्यादा ATM से पैसे निकालने पर 21 रुपए लगेंगे। अभी बैंक 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज वसूल करती हैं। एटीएम के ट्रांजेक्शन चार्ज में करीब 7 साल बाद बढ़ोत्तरी की गई है। ग्राहकों को दूसरे बैंक के एटीएम पर भी 5 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती रहेगी।
Tags: RBI, Reserve bank of India, Indian Banks, Bank
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: The Financial Express
मंत्रिमंडल ने दी IDBI Bank के निजीकरण को मंज़ूरी
केंद्रीय मंत्रालय ने मई 5 को IDBI Bank के प्राइवेटाइज़ेशन को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। इस समय IDBI Bank में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 49.24% और भारत सरकार की 45.48% हिस्सेदारी है। बैंक के पुनगर्ठन के दौरान कौन अपनी कितनी हिस्सेदारी बेचेगा, इस बात का निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक के साथ सलाह करके लिया जाएगा।
Tags: Indian Banks, IDBI, RBI, Privatisation
Courtesy: Aajtak news