Tilak Varma

फ़ोटो: rediff.com

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल सकते है तिलक वर्मा - सुनील गावस्कर

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने वर्ष 2022 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के एक अनकैप्ड प्लेयर को लेकर भविष्य में तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने की संभावना जताई है। 19 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा - "तिलक वर्मा की मानसिकता गजब की है। वो आने वाले समय में तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बन सकते है।"

बुध, 18 मई 2022 - 11:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Sunil Gavaskar, tilak Varma, Indian Cricket Team

Courtesy: Zeenews

harman preet kaur\

फोटो: CricketAddictor

हरमनप्रीत कौर आज मना रही 33वां बर्थडे, पांच सालों से कोई नहीं तोड़ सका वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर मार्च आठ को अपना 33वां जन्मदिन मना रही है। न्यूजीलैंड में जारी विश्वकप में हरमन उपकप्तान भी है। वर्ष 2017 के विश्वकप में हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ 115 गेंदों में 171 रन की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें 20 चौके, सात छक्के शामिल थे। हरमन की ये पारी रिकॉर्ड बुक में दर्ज है। नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए ये वनडे फॉर्मेट में महिला बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है… read-more

मंगल, 08 मार्च 2022 - 06:50 PM / by रितिका

Tags: Harmanpreet Kaur, Indian Cricket Team, Women Cricket

Courtesy: News 18 Hindi

Rohit Sharma

फोटो: News18

भारत-श्रीलंका टी20 मैच में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, भारत की ओर से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बनें

रोहित शर्मा T-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने अब तक 50 कैच लिए हैं। रोहित ने ये रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरी टी20 में हासिल किया है। दिनेश चांदीमल का कैच लेते ही रोहित के नाम ये रिकॉर्ड हो गया है। भारतीय टीम की ये T-20 इंटरनेशनल में लगातार 11वीं जीत है। 

रवि, 27 फ़रवरी 2022 - 04:35 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Indian Cricket Team, T20 Cricket, Rohit Sharma

Courtesy: ndtv India

 T20 Series

फोटो: ICC Twitter

टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, क्लीन स्वीप करने का मिला फायदा

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी मेन्स टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर आ गई है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद ये उपलब्धि हासिल की है। भारतीय टीम ने सीरीज जीतने के बाद रैंकिंग में छलांग लगाई है। भारतीय टीम इंग्लैंड को पछाड़कर नंबर वन पोजिशन पर पहुंची है। भारतीय टीम कुल 10 अंकों से आगे है। भारत के कुल 10,484 अंक हैं जबकि इंग्लैंड के 10,474 अंक है।

सोम, 21 फ़रवरी 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: Indian Cricketer, cricket t20, Indian Cricket Team

Courtesy: Khaskhabar

India vs West Indies

फोटो: The Indian Express

टी20 सीरीज के लिए कोलकाता पहुंची टीम इंडिया, 16 फरवरी को होगा पहला मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम कोलकाता पहुंच चुकी है। कोविड 19 संक्रमण के कारण कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही सीरीज के तीनों टी20 मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पहला मैच फरवरी 16 को , दूसरा फरवरी 18 और तीसरा फरवरी 20 को होगा। टी20 की टीम में केएल राहुल और अक्षर पटेल की जगह रुतुराज गायकवाड और दीपक हुड्डा टीम में शामिल किए गए है।

सोम, 14 फ़रवरी 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: T20 Cricket, Indian Cricket, Indian Cricket Team

Courtesy: India TV

ICC Test Ranking

फोटो: Twitter

आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर भारत

आईसीसी ने टेस्ट टीम रैंकिंग की ताजा लिस्ट जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारत ने पहला स्थान प्राप्त किया, भारत के 28 मैचों में 124 रेटिंग अंक हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 की विजेता न्यूजीलैंड 121 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा, इंग्लैंड ने चौथा जबकि पाकिस्तान ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट बड़े अंतर से जीतने के… read-more

सोम, 06 दिसम्बर 2021 - 06:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: ICC Test Rankings, Indian Cricket Team, Cricket, sports

Courtesy: ANI

BCCI

फोटो: The Hans India

हलाल मीट पर घिरने के बाद बीसीसीआई ने दी सफाई

बीसीसीआई को हाल ही में हलाल मीट को लेकर काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। बीसीसीआई पर खिलाड़ियों के लिए हलाल मीट को अनिवार्य करने का आरोप था। हालांकि अब बीसीसीआई ने इस पूरे मामले में अपनी सफाई दी है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि बीसीसीआई की ओर से ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया गया ही। सभी खिलाड़ी अपने पसंद का खान खाने के लिए स्वतंत्र हैं। 

बुध, 24 नवंबर 2021 - 02:22 PM / by अमन शुक्ला

Tags: BCCI, Halal, meat, Indian Cricket Team

Courtesy: Moneycontrol

BCCI

फोटो: The Hans India

हलाल मीट को लेकर विवादों में घिरी बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नया डाइट प्लान बनाने के बाद बीसीसीआई विवादों के घेरे में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डाइट प्लान में पोर्क और बीफ की जगह हलाल मीट खाने की अनुमति दी गई है। खिलाड़ी हलाल मीट के अलावा और किसी तरह का मीट नहीं खा सकते। इस फैसले के बाद बीसीसीआई को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। बीसीसीआई के खिलाफ ट्विटर पर #BCCI_PROMOTES_HALAL नामक ट्रेंड भी चलाया गया।

मंगल, 23 नवंबर 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: BCCI, Halal, meat, Indian Cricket Team

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

T20 World Cup

फोटो: kadamba.com

ICC T20 रैंकिंग में बाबर की बादशाहत कायम, टॉप 5 में एक भी भारतीय नहीं

आईसीसी ने नवंबर 17 को टी20 रैंकिंग जारी की है। बैटिंग रैंकिंग में पाक कप्तान बाबर आजम पहले, इंग्लैंड के डेविड मलान दूसरे और एडन मार्करम तीसरे स्थान पर है। एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल छठे और विराट कोहली आठवें स्थान पर है। भारतीय गेंदबाज और ऑलराउंडर को लिस्ट में जगह नहीं मिली है। गेंदबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा और ऑलराउंडर लिस्ट में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी का टॉप पर है।

बुध, 17 नवंबर 2021 - 07:50 PM / by अमित व्यास

Tags: ICC, T20 World Cup, Indian Cricket Team, ICC T20 ranking

Courtesy: Aajtak

IND vs NZ

फोटो: Sports Time

वर्ल्ड कप की हार का हिसाब चुकाने उतरेगी टीम इंडिया, भारत-न्यूजीलैंड T20 का पहला मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज जयपुर में होगा। यह तीन मैचों की घरेलू सीरीज का पहला मुकाबला है।दोनों टीमों के बीच मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में मैच खेलेगी। पहली बार रोहित शर्मा फुल टाइम T20 कप्तान के रूप में भारत का नेतृत्व करेंगे। इस सीरीज में कई प्रमुख खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है।

बुध, 17 नवंबर 2021 - 09:25 AM / by अमित व्यास

Tags: Cricket, Indian Cricket Team, T20 match

Courtesy: Dainik Bhaskar