फ़ोटो: Timesofindia
इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेटर के होटल रूम में हुई चोरी, जेवरात व नगदी गायब
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने एक मामले को लेकर ट्वीट करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को टैग किया है। दरअसल इंग्लैंड के मैरियट होटल लंदन मैडा वेले में तानिया के रूम में चोरी हुई है जिसमें उनके जेवरात, कुछ कैश , घड़ी , बैग और कार्ड लेकर चोर रफूचक्कर हो गया है। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट… read-more
Tags: Tania Bhatia, Indian Cricketer, robbery, England
Courtesy: News18hindi
फोटो: ICC Cricket
सूर्यकुमार यादव ने टी20 में हासिल किया शीर्ष स्थान, इस वर्ष बनाए सबसे अधिक रन
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस वर्ष टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए है। उन्होंने 180+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 मैच का 69 रनों की पारी ने अहम भूमिका निभाई है। सूर्यकुमार ने 20 पारियों में 682 रन बनाए है। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है। इस वर्ष उन्होंने टी20 क्रिकेट सबसे अधिक 42 छक्के भी जड़े है।
Tags: Suryakumar Yadav, Indian Cricketer, Cricket, cricket t20
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Patrika
कभी भारतीय टीम को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचाया था, अब बकरी चराने को मजबूर है खिलाड़ी
1998 के ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले भालाजी डामोर अब भैंस बकरियां चराने पर मजबूर है। भालाजी की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि उनका परिवार जैसे तैसे गुजर बसर कर रहा है और रहने के लिए उनके पास एक कमरे का टूटा फूटा घर है। डामोर अरावली जिले के पिपराणा गांव में रहते है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 125 मैचों में 3125 रन और 150 विकेट लेने का शानदार रिकॉर्ड दर्ज है।
Tags: Bhalaji damor, Indian Cricketer, blind cricket, match winner
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: times now
आगामी टी 20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुने गए दिनेश कार्तिक, ट्वीट कर जाहिर की खुशी
आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का एलान हो गया है जिसमें विकेट कीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक का भी चयन हुआ है। इस मौके पर दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की है जिसमें उन्होंने लिखा -"सपने सच होते है"। बता दें कि इससे पहले कार्तिक 2007 के वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा थे अब 15 साल बाद उन्हें दोबारा मौका मिला है।
Tags: Dinesh Kartik, t 20 world cup, Indian Cricketer, squad
Courtesy: Aajtak
फोटो: India TV News
स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी जनवरी में करेंगे शादी
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी वर्ष 2023 में शादी के बंधन में बंधेंगे। ये जानकारी बीसीसीआई के सूत्र की ओर से मिली है। माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्डकप के बाद टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। इसके बाद यानी जनवरी में दोनों ने शादी का फैसला किया है। दोनों की शादी महाराष्ट्र में होगी। शादी के लिए वेन्यू भी फाइनल किया जा चुका है।
Tags: athiya Shetty, Marriage, KL Rahul, Indian Cricketer
Courtesy: AajTak
फोटो: Cricket Addictor
Asia Cup 2022 में भारत के सामने करो या मरो की स्थिति
भारत और श्रीलंका के बीच सितंबर छह को एशिया कप का सुपर 4 मैच होने जा रहा है। इस ‘सुपर 4’ मैच में जीत हासिल करना भारत के लिए बेहद जरूरी है। इस मैच में भी हार्दिक पांड्या पर काफी जिम्मेदारी होगी, खास तौर से बॉलिंग विभाग में उनपर नजरें टिकी हुई है। वहीं अक्षर पटेल से भी मैच में काफी उम्मीदें हैं जिन्हें हाल ही में रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है।
Tags: Srilanka, Indian Cricketer, Indian Fast Bowler, Cricket
Courtesy: Zee News
फोटो: DNA India
पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते ही कोहली रचेंगे इतिहास, खेलेंगे 100 टी20
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरते ही भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली नया कारनामा करने वाले है। विराट कोहली के टी20 करियर का ये 100वां मैच होने वाला है। टी20 करियर में 100 मैच खेलने वाले विराट दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी है। तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेलने वाले विराट भारत के पहले खिलाड़ी है। विराट ने टी20 करियर की शुरुआत जून 12, 2010 में की थी।
Tags: Virat Kohli, Indian Cricketer, Cricket, Pakistan
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Lagatar English
खेलते हुए चोटिल हुए क्रुणाल पांड्या, ग्रोइन इंजरी का हुए शिकार
भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ग्रोइन इंजरी के कारण टीम से बाहर हुए है। उन्हें कम से कम तीन सप्ताह का रेस्ट लेना होगा। क्रुणाल इंग्लैंड में वार्विकशायर की ओर खेल रहे थे, मगर अब चोटिल होने के बाद वो स्वदेश लौट आए है। जानकारी के मुताबिक क्रुणाल अगस्त 17 को नॉटिंघमशायर के खिलाफ वार्विकशायर से खेलते हुए चोटिल हिए थे। इस मैच में उन्होंने 37 रनों की पारी खेली थी।
Tags: Krunal Pandya, Indian Cricketer, Cricket, Indian Team
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Times Of India
इंडिया टीम में मुश्किल है अजिंक्या रहाणे की जगह, दलीप ट्रॉफी में दिखाना होगा दम
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्या रहाणे का आगामी सीरीज़ व मैच के लिए इंडियन टीम में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है। इसका कारण बीते मैचों में उनका खराब प्रदर्शन रहा है। वहीं, सितंबर से बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ए व भारत ए के बीच सीरीज़ शुरू होने वाली है, जिसमें रहाणे के शामिल होने की संभावना है लेकिन उससे पहले उन्हें दलीप ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
Tags: Indian Cricketer, Ajinkya Rahane, dalip trophy, Test Cricket
Courtesy: News18hindi
फोटो: AmarUjala
एशिया कप के लिए भारत पाकिस्तान मैच में नकली टिकटों की होगी जांच
अगस्त महीने के अंत में एशिया कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगे, जिसके लिए कई नकली टिकट बाजार में बिक रहे है। नकली टिकट से बचने के लिए दुबई पुलिस सतर्क हो गई है। टिकटों की जांच करने के लिए स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। स्टेडियम की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है। होने वाली है। इस बेहद रोमांचक मैच को लेकर टिकटों की बिक्री के लिए मारामारी जारी है।
Tags: Indian Cricketer, Indian Fast Bowler, Asia Cup
Courtesy: AajTak