फोटो: Hindustan Times
भारत फिर खोलेगा यूक्रेन में दूतावास, मई 17 से शुरू होगा संचालन
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत ने अपना दूतावास वहां फिर से खोलने का ऐलान किया है। मई 17 से भारतीय दूतावास यूक्रेन की राजधानी कीव में दोबारा काम शुरू करेगा। यूक्रेन में बिगड़ते हालातों के बीच यूक्रेन ने मार्च 13 को अपना दूतावास अस्थाई तौर से पोलैंड शिफ्ट किया था। बता दें कि उन दिनों राजधानी कीव में रूसी सैनिकों द्वारा लगातार गोलाबारी हो रही थी। कीव की 430,000 की आबादी का जीना दूभर हो गया था।
Tags: Indian Embassy, Ukraine, Kyiv
Courtesy: ABP Live
फोटोः Indian Express
यूक्रेन में बमबारी के बीच भारतीय अधिकारियों ने पोलैंड के रास्ते निकाले 500 छात्र
भारतीयों को स्वदेश वापस लाने की कवायद के बीच पोलैंड में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने यूक्रेन बॉर्डर में 30 से 50 किलोमीटर घुसकर भारतीयों को निकालने का कारनामा किया है। दूतावास को छात्रों को भरोसा दिलाना था कि उनकी मदद के लिए ही वो आए है। इस मिशन को दूतावास के साथ लीड करने वाले भारतीय मूल के बिजनेसमैन अमित लाथ ने बताया कि 'पोलैंड से 444 भारतीय छात्रों को मंगलवार शाम भारत के लिए रवाना किया गया'।
Tags: Russia-Ukrain conflict, Indian Embassy, stranded students
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: KhabarKeeda
यूक्रेन में रूसी हमले में मारे गए मेडिकल छात्र के पिता ने भारतीय दूतावास पर लगाया बड़ा आरोप
यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के पिता ज्ञानगौदर ने आरोप लगाया है कि, यूक्रेन के खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों से भारतीय दूतावास ने संपर्क नहीं किया। नवीन के चाचा उज्जनगौड़ा ने कहा, नवीन करेंसी एक्सचेंज करवाने और खाने का सामान लेने बाहर गया था, तभी गोलाबारी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, नवीन का पार्थिव देह भारत वापस लाने की हर संभव कोशिश करेंगे।
Tags: Indian Embassy, not reach out, Ukraine-Russia crisis, Indian students
Courtesy: India.com
फोटो: India Today
युक्रेन में चले रहे रेस्क्यू अभियान को देख लोगों ने किया सुषमा स्वराज को याद, ट्विटर पर किया ट्वीट हो रहा वायरल
युक्रेन में फंसे लोगों की वापसी के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ लॉन्च किया है। इस रेस्क्यू अभियान को देखकर लोगों को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी की याद आ गई। अपने कार्यकाल में ऐसे मुसीबत के वक्त सुषमा जी द्वारा की गई मदद और उनके जज्बे को लोग भूले नहीं है। सोशल मीडिया पर उनके पुराने ट्वीट्स को शेयर कर लोग उन्हें याद कर रहे है की कैसे उन्होंने… read-more
Tags: sushma swaraj, Foreign Ministry, operation ganga, Ukraine-Russia, Indian Embassy
Courtesy: Navbharat Times
यूक्रेन- रूस विवाद: यूक्रेन में रहने वाले इंडियन स्टूडेंट ने बताया यूक्रेन का हाल
Brifly News के फाउंडर व सीईओ कृष्ण रॉय से इंस्टाग्राम पर यूक्रेन-रूस विवाद को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत में यूक्रेन में MBBS पढ़ने वाले छात्र डॉ. आतिक खान ने बताया कि भारत सरकार लोगों से स्वदेश लौटने पर फ्लाइट्स का एक्स्ट्रा फेयर करीब 800 डॉलर (62000 रुपये) चार्ज कर रही है। अन्य छात्र डॉ. रागीब रहमान ने बताया कि फिलहाल यूक्रेन में स्थिति सामान्य है। भारतीय… read-more
Tags: Ukraine-Russia crisis, Indian Embassy, charge, extra fair, Flights
Courtesy: Brifly News
फोटो: Al Jazeera
भारतीय दूतावास ने अपने कर्मचारियों को परिवार समेत यूक्रेन छोड़ने को कहा
भारतीय दूतावास ने फरवरी 20 को नई एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय दूतावास के अधिकारियों को परिवार समेत भारत वापस जाने के लिए कहा है। यूक्रेन में जारी टेंशन और युद्ध की आशंका को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अस्थाई तौर पर यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा गया था। दूतावास ने फरवरी 15 को ये आदेश दिया था। किसी भी संकट की स्थिति में या मदद के लिए भारतीय दूतावास से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
Tags: Ukraine, Indian Embassy, Ukraine Russia Crisis
Courtesy: AajTak News
फोटो: AajTak
भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में भारतीय छात्रों और नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
यूक्रेन में जारी संकट के बीच कीव स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों और छात्रों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह जारी की है। भारतीय दूतावास ने फरवरी 15 को इस संबंध में ताजा दिशानिर्देश जारी किए है। दूतावास ने कहा कि यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यहां रहने वाले भारतीय और छात्र जिनका यहां रुकना आवश्यक नहीं है वो अस्थायी तौर पर यहां से जाएं। दूतावास ने यूक्रेन के अंदर भी गैरजरुरी यात्रा करने से बचने को कहा है।
Tags: Indian Embassy, Ukraine, War
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: India TV
काबुल स्थित भारतीय दूतावास नहीं होगा बंद: भारतीय विदेश मंत्रालय
काबुल स्थित भारतीय दूतावास के बंद किए जाने की अफवाह पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। दूतावास के मुताबिक पूरी दुनिया को पता है कि अफगानिस्तान में चल रही हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पाकिस्तान में रह रहे आतंकी और जिहादियों से तालिबान को समर्थन मिल रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा की काबुल में स्थित हमारा भारतीय दूतावास बंद नहीं होगा।
Tags: Foreign Ministry, Indian Embassy, Afghanistan, Taliban terrorists
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Diesel Plus
आज अफगानिस्तान के शहर से अपने सभी राजनयिकों को निकालेगा भारत
अफगानिस्तान में अफगान सेना और तालिबान के बीच मजार-ए-शरीफ के बाहरी इलाके में भीषण युद्ध चल रहा है। संकट को देखते भारत ने मजार-ए-शरीफ में सक्रिय अपने महावाणिज्य दूतावास से सभी भारतीय नागरिकों की वापसी का फैसला लिया है। मजार-ए-शरीफ से नई दिल्ली लाने के लिए भारत वायुसेना के विशेष विमान को वहां भेजेगा। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट में अपील की है कि… read-more
Tags: Afghanistan, Taliban terrorists, Taliban, Indian Embassy, Indian Air force
Courtesy: NBT News