फोटो: Cricket Addictor
Asia Cup 2022 में भारत के सामने करो या मरो की स्थिति
भारत और श्रीलंका के बीच सितंबर छह को एशिया कप का सुपर 4 मैच होने जा रहा है। इस ‘सुपर 4’ मैच में जीत हासिल करना भारत के लिए बेहद जरूरी है। इस मैच में भी हार्दिक पांड्या पर काफी जिम्मेदारी होगी, खास तौर से बॉलिंग विभाग में उनपर नजरें टिकी हुई है। वहीं अक्षर पटेल से भी मैच में काफी उम्मीदें हैं जिन्हें हाल ही में रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है।
Tags: Srilanka, Indian Cricketer, Indian Fast Bowler, Cricket
Courtesy: Zee News
फोटो: AmarUjala
एशिया कप के लिए भारत पाकिस्तान मैच में नकली टिकटों की होगी जांच
अगस्त महीने के अंत में एशिया कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगे, जिसके लिए कई नकली टिकट बाजार में बिक रहे है। नकली टिकट से बचने के लिए दुबई पुलिस सतर्क हो गई है। टिकटों की जांच करने के लिए स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। स्टेडियम की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है। होने वाली है। इस बेहद रोमांचक मैच को लेकर टिकटों की बिक्री के लिए मारामारी जारी है।
Tags: Indian Cricketer, Indian Fast Bowler, Asia Cup
Courtesy: AajTak
फ़ोटो: India Today
साइमन डोल ने भारतीय टीम की पेस तिकड़ी पर उठाए सवाल
WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के आगे बेबस नज़र आती भारतीय पेस तिकड़ी को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल का मानना है कि साइमन डोल ने कहा, मोहम्मद शमी कभी वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं रहा, वह सीम गेंदबाज है। मेरे लिए बुमराह, शमी नहीं बल्कि ईशांत स्विंग गेंदबाज है। मैंने हालांकि गेंद के अधिक सीम करने की उम्मीद की थी। शमी और बुमराह ने कभी-कभी सीम गेंदबाजी की, लेकिन निरंतर रूप से ऐसा नहीं कर पाए।
Tags: WTC Final, simon doull, Indian Fast Bowler, newzeeland
Courtesy: Zee News
फोटो: India Tv
स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता किरणपाल सिंह का अपने निवास स्थान पर 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से उन्हें लिवर संबंधी समस्याएं थी, जिसका इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था। बीते दिनों उनकी हालत काफी खराब हुई जिसके बाद उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भी रखा गया। बता दें, इंग्लैंड दौरे के लिए भुवनेश्वर कुमार का चयन नहीं हुआ जिस कारण वो घर पर अपने परिवार के साथ ही हैं।
Tags: Indian Fast Bowler, bhuvneshwar kumar, Father, Indian Cricketer
Courtesy: Livehindustan