Movie theater

फ़ोटो: News18hindi

नेशनल सिनेमा डे पर सिर्फ 75 रुपए में ले सकते है फिल्म का आनंद

सितंबर 16 के दिन नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा और ऐसे में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सिनेमा के शौकीन लोगों के लिए खास तोहफा तैयार किया है। दरअसल अब सितंबर 16 के दिन भारत के किसी भी सिनेमाघर में 75 रुपए के प्रवेश शुल्क पर आप फिल्म का आनंद ले सकते हैं। इस दिन पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के, डिलाइट और 4000 से अधिक थिएटर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस की मेजबानी करेंगे।

मंगल, 06 सितंबर 2022 - 03:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Movie Theatre, entry fees, national cinema day, Indian Film Industry

Courtesy: Indiatv

Radhe Shyam movie

फोटोः India Today

फिल्म 'राधे श्याम' ने की जोरदार ओपनिंग

अभिनेता प्रभास और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'राधे श्याम' शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है और फिल्म ने पहले ही दिन करीब 15 करोड़ की कमाई कर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने हिंदी वर्जन के जरिए ही 4.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म मेकर्स ने एडवांस बुकिंग के जरिये 4 से 8 करोड़ रूपए कमाए। फिल्म को क्रिटिक्स का बहुत ज्यादा साथ नहीं मिल रहा है।

शनि, 12 मार्च 2022 - 02:15 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Bollywood., Indian Film Industry, movie release

Courtesy: Hindustan

entertainment society of goa

फोटो: ESG.co.in

कोरोना महामारी के मद्देनज़र गोवा सरकार ने शूटिंग रद्द करने का दिया निर्देश

गोवा सरकार की नोडल एजेंसी एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा ने राज्य में शूटिंग की सारी परमिशन रद्द कर दी है। इसके साथ ही राज्य में धारा 144 भी लगा दी गई है। इसके चलते 5 या उससे अधिक लोग एक जगह पर एकत्रित नहीं हो सकते हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखकर यह फैसला लिया गया है। गोवा में मई 05 को करीब साढ़े तीन हजार कोरोना के मामले सामने आए थे, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

शुक्र, 07 मई 2021 - 11:10 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Goa, Maharashtra, Indian Film Industry, permission

Courtesy: Jagran

B N Tiwari

फोटो: The Times of Bollywood

लॉकडाउन बढ़ने से फिल्म इंडस्ट्री को 1000 करोड़ का नुकसान तय

महाराष्ट्र सरकार ने अप्रैल 14 से 1 मई तक लॉकडाउन लगा दिया था। जिसके बाद लॉकडाउन को 15 दिन और बढाए जाने की वजह से फिल्म और टीवी उद्योग से ज़ुडे लोगों पर संकट और बढ़ गया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा "परमिशन नहीं मिलने से इंडस्ट्री को कम से कम 1,000 करोड़ का नुकसान होगा। दूसरे स्टेट में बायोबबल में शूटिंग जारी है, यहां भी परमिशन मिलनी चाहिए।"

रवि, 02 मई 2021 - 09:22 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Maharashtra, Indian Film Industry, Mumbai

Courtesy: Dainik Bhaskar

Mahasamudram

फोटो: Tollywood.net

तेलुगु फिल्म 'महा समुद्रम' के रिलीज़ डेट की हुई घोषणा, पहली बार परदे पर साथ दिखेंगे सिद्धार्थ और शारवानंद

फिल्म प्रोड्यूसर अनिल सुंकारा अपनी आने वाली तेलुगु मूवी 'महा समुद्रम' को 19 अगस्त 2021 को रिलीज़ करेंगे। उन्होंने ट्वीट करके लिखा की ''आज मैं आप सभी के सामने पेश करता हूं, लव एक्शनर फिल्म ‘महा समुद्रम’ जो 19 अगस्त 2021 को धमाका करेगी।" इस फिल्म में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के साथ एक्टर्स सिद्धार्थ और शारवानंद नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अजय भूपति कर रहे हैं।रिलीज डेट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने अपनी खुशी जाहिर करना शुरू कर दी… read-more

शनि, 30 जनवरी 2021 - 06:04 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: aditi rao hydari, telugu movie, Mahasamudram, Indian Film Industry

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Arvind Joshi

फोटो: The Indian Express

बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का निधन

हिंदी सिनेमा के अभिनेता शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का जनवरी 29 को मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर आर्टिस्ट एवं डायरेक्टर रह चुके हैं। इस बात पर दुःख जताते हुए एक्टर परेश रावल ने ट्वीट किया की ''दुख के साथ हमें जाने-माने अभिनेता श्री अरविंद जोशी को अलविदा कहना पड़ रहा है, उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना जुड़ी हुईं हैं''। हालांकि, उनके निधन की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। 

शुक्र, 29 जनवरी 2021 - 02:52 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: sharman joshi, Paresh Rawal, arvind joshi, Indian Film Industry

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Satyameva Jayate 2

फोटो: India TV News

गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए जॉन अब्राहम ने किया 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज़ डेट का ऐलान

हिंदी सिनेमा के अभिनेता जॉन अब्राहम ने जनवरी 26 को गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अब्राहम ने पोस्ट शेयर करके लिखा ''सत्यमेव जयते 2 की टीम की ओर से हैप्पी रिपब्लिक डे, ईद पर 14 मई को मुलाकात होगी।'' इस फिल्म में का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं, और इस फिल्म में… read-more

मंगल, 26 जनवरी 2021 - 03:20 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: John Abraham, Satyameva Jayate 2, Indian Film Industry, Republic Day

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Bachchan Pandey

फोटो: Twitter

अक्षय कुमार ने दी अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज़ डेट की जानकारी

हिंदी सिनेमा के अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज़ डेट को लेकर हुए बदलाव के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ''बच्चन पांडे  26 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी।'' फिल्म के इस पोस्टर में अक्षय बहुत अलग लुक में नज़र आ… read-more

शनि, 23 जनवरी 2021 - 05:17 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Akshay Kumar, Kriti Sanon, Indian Film Industry, movie release

Courtesy: JAGRAN NEWS

Olanokiotan Lucas- Farhan Akhtar

फोटो: Yahoo Sports

फुकरे मूवी के अभिनेता गॉलाबो ल्यूकस का हुआ निधन

अभिनेता ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस का जनवरी 16 को दुखद निधन हो गया है। ल्यूकस ने फुकरे मूवी में फरहान अख्तर के साथ काम किया था, जिसमें उन्होंने बॉबी का रोल प्ले किया था। ल्यूकस के निधन पर फरहान अख्तर ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी एक ब्लैक एंड वाइट फोटो ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ''उनके परिवार… read-more

शनि, 16 जनवरी 2021 - 07:00 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: fukrey movie, farhan akhtar, Olanokiotan Gbolabo Lucas, Indian Film Industry

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Sonu Sood

फोटो: The Indian Express

BMC ने सोनू सूद पर लगाया 6 मंज़िला रिहाइशी बिल्डिंग को होटल में बदलने का आरोप

हिंदी सिनेमा के अभिनेता सोनू सूद पर बीएमसी ने आरोप लगाते हुए कहा, ''उन्होंने एक 6 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग को होटल में बदल दिया, और BMC की अनुमति के बिना बिल्डिंग के नक़्शे में बदलाव किए।'' BMC ने उनके खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया, जिसमे कहा है कि सोनू सूद अपनी गलती को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। बीएमसी का कहना है कि सोनू सूद एक आदतन अपराधी हैं, और लगातार नोटिस देने के बाद भी उन्होंने अपनी बिल्डिंग में अनधिकृत निर्माण किये हैं… read-more

बुध, 13 जनवरी 2021 - 01:49 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Sonu Sood, BMC, Indian Film Industry, Bombay High Court

Courtesy: JAGRAN NEWS