Dogerat

फोटो: India TV News

भारत सरकार ने जारी की एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं को लक्षित करने वाले DogeRAT मैलवेयर के बारे में चेतावनी

एक हालिया एडवाइजरी में, भारत सरकार ने सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश में एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं को लक्षित एक खतरनाक मैलवेयर खतरे के बारे में चिंता जताई है। रक्षा लेखा महानियंत्रक द्वारा जारी की गई सलाह में, मैलवेयर बिना सोचे-समझे उपयोगकर्ताओं के उपकरणों में घुसपैठ करने के लिए ओपेरा मिनी, ओपनएआई चैटजीपीटी और यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से वितरित किया जाता है। 

बुध, 06 सितंबर 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Indian government, issues warning, dogerat malware, targeting android users

Courtesy: Latestly News

Medicines

फोटो: Medline Plus

सरकार ने संभावित स्वास्थ्य जोखिमों वाली 14 दवाओं पर लगाया प्रतिबंध

सरकार ने संभावित स्वास्थ्य जोखिमों को देखते हुए 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं पर रोक लगा दी है। फिक्स्ड-डोज़ कॉम्बिनेशन, एक ही गोली में एक से अधिक दवाओं को मिलाकर बनाया जाता हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी धिसूचना के मुताबिक, विशेषज्ञ समिति ने सिफारिश की कि "इस एफडीसी के लिए कोई चिकित्सकीय औचित्य नहीं है और एफडीसी में मानव के लिए जोखिम शामिल हो सकता है"। 

रवि, 04 जून 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Indian government, Banned, 14 types of fixed dose combination, fdc

Courtesy: The News Ocean

Tomato flu

फ़ोटो: Tv9 Bharatvarsh

तेज़ी से फैल रहा टोमेटो फ्लू, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

देश में तेजी से फैलते टोमेटो फ्लू के बीच सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। टोमेटो फ्लू होने पर बुखार, रैशेज, जोड़ों में दर्द, थकावट, जोड़ों में सूजन, गले में खराश जैसे लक्षण नज़र आते हैं। टोमेटो फ्लू होने के 2 -3 दिन बाद शरीर पर लाल रंग के दाने दिखने लगते हैं ,बाद में ये दाने फफोलों में बदल जाते हैं। वहीं, ये छाले ज्यादातर मुंह के अंदर, जीभ पर या मसूड़ों में देखने को मिलते हैं।

बुध, 24 अगस्त 2022 - 10:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Tomato Flu, Indian government, Health Advisory, Health Ministry

Courtesy: Aajtak

Monkeypox

फोटो: Jansatta

मंकीपॉक्स के खतरे से उबरने के लिए कई कंपनियां आई आगे

देश और दुनिया इस समय मंकीपॉक्स के आतंक से जूझ रही है। भारत में इसके पांच मामले सामने आए है। इसके खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने इसकी वैक्सीन निर्माण पर जोर देना शुरू कर दिया है। मंकीपॉक्स की स्वदेशी वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाने पर सरकार का फोकस है। स्वदेशी वैक्सीन के निर्माण में आठ कंपनियों ने रूचि जाहिर की है। टेस्टिंग किट बनाने के लिए भी कुल 23 फार्मा कंपनियां आगे आई है।

शनि, 13 अगस्त 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: vaccine, Monkey pox vaccine, Indian government, Corona Testing Kit

Courtesy: TV9Hindi

Petrol Diesel Rate

फोटो: Wikimedia

लगभग 100 दिनों के बाद 100 रुपये से कम है पेट्रोल की कीमत

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें जून 12 को स्थिर रहीं। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में हालिया वृद्धि के बावजूद, ईंधन की लागत तीन सप्ताह से अधिक समय से अपरिवर्तित बनी हुई है। जून 12 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कई शहरों में फिलहाल पेट्रोल 100 रुपये से कम में मिल रहा है।

रवि, 12 जून 2022 - 07:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Petrol Price, Diesel, unchanged, Indian government

Courtesy: The News Ocean

wheat export

फोटो: The New York Times

कई देशों ने वापस भेजा भारत का गेहूं, सरकार ने एक्सपोर्ट ऑर्डर रोका

भारत सरकार ने कई देशों की मदद करने के लिए गेहूं एक्सपोर्ट की शुरुआत की थी, मगर अब सरकार ने अब इसे रोक दिया है। दरअसल तुर्की और मिस्र जैसे देशों द्वारा गेंहू लेने से इंकार करने के बाद सरकार ने एक्सपोर्ट एप्लिकेशन खारिज किए है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने गेहूं एक्सपोर्ट के लिए आए आवेदन खारिज किए है, जो लगभग 15 लाख टन के थे। भारत से अबतक 14 लाख टन गेहूं के ऑर्डर पास हो चुके हैं।

सोम, 06 जून 2022 - 11:30 AM / by रितिका

Tags: Wheat, Wheat crop, Wheat export, Indian government

Courtesy: AajTak News

Wheat export

फोटो: Zee News

खाद्य सचिव ने बताए गेहूं निर्यात रोकने के फायदे

भारतीय सरकार के आदेश के बाद वाणिज्य मंत्रालय के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने देश में गेहूं के निर्यात को बंद कर दिया है। अब खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने इसके फायदे बताते हुए कहा कि, "भारत में गेहूं उत्पादन में मामूली कमी और ग्लोबल सप्लाई कम होने से गेहूं की कीमतें बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि पिछले महीने गेहूं और आटे की घरेलू कीमतें भी बढ़ गईं। 

रवि, 15 मई 2022 - 10:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Wheat export, sudhanshu pandey, Indian government

Courtesy: News18hindi

Cng

फ़ोटो: Zee News

सीएनजी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी, मई 15 से लागू होगी नई कीमतें

देश में पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के बीच एक बार फिर सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इस बार बढ़ोतरी 2 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से की गई है। यह नई कीमतें मई 15 से लागू हो गई है। इजाफा होने के बाद अब दिल्ली में एक किलो सीएनजी 73.61 रुपये में मिलेगी, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम 76.17 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।

रवि, 15 मई 2022 - 09:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: CNG, Price Hike, Indian government

Courtesy: Aajtak

Electricity

फ़ोटो: Sky weather

बिजली की मांग पूरी करने के लिए सरकार तीन गुना कीमत पर लिक्विड गैस करेगी आयात

भारत में कोयले की कमी से भारी मात्रा में बिजली संकट पैदा हो गया है, जिसके बाद सरकार ने बिजली की मांग पूरी करने के लिए तीन गुना कीमत पर लिक्विड गैस आयात करने का फैसला किया है। बिजली बनाने के लिए टोरेंट पॉवर लिमिटेड और गेल इंडिया लिमिटेड ने मई के लिए एलएनजी खरीदा है, जिससे देश में कोयले की कमी से जूझ रहे पॉवर प्लांट में एलएनजी का इस्तेमाल कर तेजी से बिजली बनाई जायेगी।

शुक्र, 06 मई 2022 - 02:21 PM / by आकाश तिवारी

Tags: electricity shortage, Indian government, Coal

Courtesy: Live hindustan

Kulbhushan Jadhav

फोटो: TV9 Bharatvarsh

कुलभूषण जाधव के लिए अप्रैल 13 तक वकील नियुक्त करे भारत: पाकिस्तान हाईकोर्ट

भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव के लिए पाकिस्तान की हाईकोर्ट ने मार्च 3 को भारत सरकार से अप्रैल 13 तक वकील नियुक्त करने के लिए कहा है। ताकि पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा उन्हें दोषी ठहराए जाने और उन्हें सुनाई गई सजा की समीक्षा से संबंधित मामले में फैसला दिया जा सके। पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान के मुुताबीक, भारत जानबूझकर इस मामले में देरी कर रहा है, ताकि आईसीजे में दस्तक देने का मौका मिल सके।

शुक्र, 04 मार्च 2022 - 09:20 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Pakistan Highcourt, Indian government, appoints, Lawyer, Kulbhushan Jadhav

Courtesy: Amarujala News