फ़ोटो: Republic world
गहलोत ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, जताई पायलट के कांग्रेस छोड़ने की आशंका
राजस्थान के मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान उनके हाथ में एक चिट नोट भी देखा गया है। जानकारी है कि यह चिट नोट उन्होंने सोनिया गांधी को दिया है जिसमें लिखा है कि -" सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ देंगे। वह एक राज्य के पहले पार्टी अध्यक्ष हैं, जिन्होंने अपनी ही सरकार को गिराने की कोशिश की। पायलट के पास सिर्फ 18 विधायकों का समर्थन है।"
Tags: Indian National Congress, CM Ashok Gehlot, Sachin Pilot, Sonia Gandhi
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Ndtv.com
कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव को लेकर बोले साक्षी महाराज- "मोदी के कारण आई सद्बुद्धि"
भारतीय जनता पार्टी से सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पार्टी में होने वाले आगामी अध्यक्ष पद के चुनावों को लेकर जमकर निशाना साधा है। चुनाव का कारण पीएम मोदी बताते हुए महाराज ने कहा की पीएम मोदी ने जातिवाद, परिवारवाद और वंशवाद खत्म किया है इसलिए कांग्रेस को अब समझ में आ गया है कि वंशवाद नहीं चलेगा और मोदी के महामंत्र से कांग्रेस को सद्बुद्धि आई है। बता दें कि इस दौरान उन्होंने केजरीवाल व ओवैसी को भी घेरा है।
Tags: Sakshi Malik, PM Modi, Indian National Congress, uttarpradesh
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Hindustan
आजाद पर बरसी कांग्रेस, बताया भाजपा का पक्षकार
कांग्रेस छोड़ने वाले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद पर अब उनकी ही पुरानी पार्टी हमलावर हो रही है। ट्वीटर पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए लिखाा जलवायु परिवर्तन हो गया है और अब ये जनाब भाजपा के वफादार सिपाही बन गए हैं। रमेश ने एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें आजाद ये कहते हुए सुनाई दे रहे है… read-more
Tags: Jairam ramesh, Gulam Nabi Azad, Indian National Congress, Tweets
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: The hindu
नीतीश-केसीआर की मुलाकात से नहीं निकला कोई हल, विपक्ष एकजुटता में साथ नहीं आयेंगे दोनो दल
आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुटता को लेकर जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और टीआरएस प्रमुख केसीआर के बीच हुई मुलाकात से कोई हल नहीं निकला है। दरअसल जानकारी है कि केसीआर और नीतीश के कांग्रेस पार्टी को गठबंधन में शामिल करने को लेकर मतभेद है। इसी बीच जेडीयू नेता के सी त्यागी ने भी बयान दिया है कि केसीआर कांग्रेस के बिना मोर्चा बनाना चाहते थे लेकिन हम लोग कांग्रेस को साथ रखना चाहते हैं।
Tags: Nitish Kumar, KCR, Indian National Congress, meeting
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Republic world
कांग्रेस: अशोक गहलोत से मिले शशि थरूर, बनना चाहते है पार्टी अध्यक्ष
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पार्टी के दिग्गज नेता अशोक गहलोत से मुलाकात की है। यह मुलाकात गुपचुप तरीके से हुई है। जानकारी के मुताबिक थरूर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसीलिए वे खेमेबंदी में लगे हुए हैं। बता दें कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सितंबर 22 को अधिसूचना जारी की जाएगी व सितंबर 24 को नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। अक्टूबर 17 को मतदान होगा।
Tags: ASHOK GEHLOT, Shashi Tharoor, Indian National Congress, President
Courtesy: Zeenews
फ़ोटो: india.com
कांग्रेसी नेता के बिगड़े बोल, अन्ना हजारे को कहा समाजद्रोही, महाधूर्त और बेईमान
कांग्रेस पार्टी से पूर्व सांसद उदित राज ने आंदोलनजीवी अन्ना हजारे के लिए अपशब्दों के प्रयोग किया है व उन पर बड़ा आरोप लगाया है। अपने ट्वीट में अन्ना को महाधूर्त बताते हुए उदित राज ने लिखा -"अन्ना हजारे समाज सेवी नहीं समाज द्रोही हैं। बीजेपी के कहने पर यूपीए सरकार पर 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जो गलत साबित हुआ। इस बेईमान इंसान को माफी मांगनी चाहिए।''
Tags: Anna Hazare, Udit raj, Indian National Congress, Tweets
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Deccan herald
आप को भी तोड़ने में कामियाब हुए दिग्गज, 51 नेताओं ने थामा गुलाम नबी आजाद का साथ: जम्मू कश्मीर
कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपना नया मोर्चा बनाने वाले गुलाम नबी आजाद कई नेताओं को अपने साथ ले जा चुके हैं । इसी कड़ी में अब उन्होंने आम आदमी पार्टी का भी नुकसान करवा दिया है। आज़ाद ने जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी के 51 नेताओं को अपने साथ शामिल कर लिया है। सभी नेताओं ने अगस्त 31 के दिन इस्तीफा दिया है। वहीं, सितंबर 1 के दिन जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के करीब 5000 कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने वाले हैं।
Tags: Gulam Nabi Azad, Indian National Congress, Jammu and Kashmir, Aam Aadmi Party
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Ndtv.com
G 23 मीडिया द्वारा बनाई गई एक पौराणिक कथा है - जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्टी से नाराज़ चल रहे नेताओं के समूह जी23 पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जी23 पर बयान देते हुए कहा कि जी23 का समूह पार्टी में "कभी अस्तित्व में नहीं था"और यह मीडिया द्वारा बनाई गई पौराणिक कथा है। वहीं, पार्टी छोड़ चुके नेताओं पर भी जयराम रमेश व पार्टी नेता दिग्विजय सिंह है निशाना साधा है। बता दें कि जी23 समूह के कई दिग्गज नेता इस्तीफा दे चुके है।
Tags: Jairam ramesh, G 23, Indian National Congress, media
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Hindustan times
आजाद के जाने से जम्मू कश्मीर में खत्म हो गई कांग्रेस, करीब 500 प्रमुख नेताओं ने दिया इस्तीफा
दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद अब जम्मू कश्मीर में कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है। जम्मू कश्मीर में आजाद को कांग्रेस के अन्य नेताओं का भारी समर्थन मिल रहा है और कई नेता इस्तीफा दे रहे हैं। राज्य में पूर्व मंत्री सरूरी ने भी आजाद के नए दल का हाथ थामते हुए कहा कि आजाद के समर्थन में राज्य कांग्रेस के 500 से अधिक प्रमुख नेताओ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
Tags: Gulam Nabi Azad, Indian National Congress, Jammu and Kashmir, Resignation
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Indian express
नितिन गडकरी को मिला कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर, जानिए गडकरी ने क्या दिया जवाब
नागपुर के एक कॉरपोरेट कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस में शामिल होने वाले ऑफर का किस्सा सुनाया है। गडकरी ने बताया कि उनके दिवंगत दोस्त श्रीकांत जिचकार ने उन्हें कहा था कि भाजपा का कोई फ्यूचर नहीं है, ऐसे में गडकरी को कांग्रेस ज्वाइन कर लेनी चाहिए। इस पर गडकरी ने कहा था कि मैं कुएं में जान दे दूंगा लेकिन कांग्रेस में नहीं आऊंगा क्योंकि मुझे उसकी विचारधारा पसंद नहीं है।
Tags: Nitin Gadkari, Indian National Congress, BJP, Shrikant jichkar
Courtesy: Zeenews