फोटो: Rajneeti Guru
स्टारबक्स के नए सीईओ नियुक्त हुए लक्ष्मण नरसिम्हन
स्टारबक्स ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को सितंबर एक को नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नामित किया है। वर्तमान सीईओ हॉवर्ड शुल्त्स अप्रैल 2023 तक पद छोड़ देंगे और अंतरिम प्रमुख के रूप में बने रहेंगे। इस बीच, नरसिम्हन अक्टूबर एक को कार्यालय संभालेंगे। इसके साथ ही नरसिम्हन को लंदन से सिएटल स्थानांतरित किया जाएगा। नरसिम्हन बोर्ड में शामिल होंगे और अप्रैल एक से सीईओ के रूप में… read-more
Tags: Indian origin, Laxman Narasimhan, appointed, new ceo of starbucks
Courtesy: ABP Live
फोटो: Navbharat Times
ब्रिटेन के PM बन सकते हैं भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सूनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन में डाउनिंग स्ट्रीट में शराब पार्टी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। जॉनसन पर न केवल विपक्षी दलों बल्कि उनकी पार्टी की ओर से भी इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है। ब्रिटेन के एक प्रमुख प्रमुख सट्टा कंपनी 'बेटफेयर' ने कहा कि भारतीय मूल के ऋषि सूनक बोरिस जॉनसन की जगह ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनाए जा सकते हैं। ऋषि सूनक बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री हैं।
Tags: Britain PM, Prime Minister Resignation, Covid-19 guidline, Indian origin
Courtesy: Aaj Tak
फोटोः Punjab kesari
कनाडा के रक्षा मंत्री के लिए नियुक्त हुई भारतीय मूल की अनीता आनंद
कनाडा के रक्षामंत्री के पद के लिए भारतीय मूल की 54 वर्ष की अनीता आनंद को नियुक्त किया गया है। अक्टूबर 26 को अनीता आनंद की नियुक्ति से पहले कनाडा के रक्षा मंत्री भारतीय मूल के ही हरजीत सज्जन थे। किन्तु वह कनाडाई सेना में यौन शोषण के मामलों को ठीक प्रकार से नहीं संभाल पा रहे थे। वहीं हरजीत सज्जन को अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी मंत्री नियुक्त किया गया है। नई कैबिनेट में पुरुषों और महिलाओं को बराबर जिम्मेदारी दी है।
Tags: Indian origin, anita anand, defense minister, Canada
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Business Insider
भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन बनी जो बाइडन की वरिष्ठ सलाहकार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर भारतीय मूल की नीरा टंडन को नियुक्त किया गया है। सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस (कैप) की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी 50 वर्षीय टंडन ने रिपब्लिनक सीनेटरों के कड़े विरोध के कारण दो महीने पहले व्हाइट हाउस प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक पद से नामांकन वापस ले लिया था। इससे पहले टंडन अमेरिका स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय में स्वास्थ्य सुधारों की वरिष्ठ सलाहकार रह चुकी हैं।
Tags: Neera Tanden, Joe BIden, Indian origin, The White House
Courtesy: The Print